Geetanjali Seema Dixit
Quote by Geetanjali Seema Dixit - बस मन में श्री कृष्ण का विश्वास लिए
 चेहरे पर मुस्कान लिए 
नानी मां ने
ज़िंदगी के कई कठिन पड़ाव पार  किए 
निराशा से कोसों दूर थी
कभी जाएं हम उनके घर तो
सबसे पहले हमारा ख़्याल रखती थी
नानी मां हमेशा निकलते वक्त 
पल्लू के छोर में बंधे पैसे 
हमारे हाथ में रखती थी
आज भी कृष्ण का नाम लेते हुए 
नानी मां की ही याद झलक जाती है
नानी मां साथ तो नही पर
उनकी याद बहुत आती हैं 

-Geetanjali Kartikeya Bhati 


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments