Dil Ke Alfaaz / दिल के अल्फाज़
Quote by Dil Ke Alfaaz / दिल के अल्फाज़ - उस बेरहम की क्या तारीफ करूँ, वो हम पर कुछ इस क़दर कहर बरपाते हैं;
पहले दिखाते हैं कि उनको भी चाहत है मेरी और हमको भी इस बात का यकीन दिलाते हैं।
जब हम भी मान लेते हैं इस बात को सच फिर कुछ इस तरह वो मेरा दिल जलाते हैं;
कि हमारे सामने ही वो बातें करतें हैं किसी और से और हमें तडपते देखकर मुस्कुराते हैं ।।

Anil Pathak
Dil Ke Alfaaz / दिल के अल्फाज़ - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments