Pallav Agrawal
Quote by Pallav Agrawal - आबो-हवा बदलने दीजिए ,
इश्क़ ज़रा एक बार फिर , दिल को करने दीजिए ,
कब तलक पुराने प्यार की बेड़ियों में बंधे रहोगे ,
धड़कनों को किसी की आवाज़ पर फिर बेचैन होने दीजिए ,

आईने में किसी नए चेहरे को सँवरने दीजिए ,
उसे कोई परवाह नहीं जो छोड़ गया , उसके ज़ख्मों को क्या सहना ,
ज़रा नयी मोहोब्बत की टीस तो फिर सहने दीजिए ,
जो लम्हों को किसी और पे न्योछावर कर दिए थे ,
दिल को फिर उन पलों में ज़िंदादिली से जीने दीजिए ,
आबो-हवा बदलने दीजिए !! - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments