Poonam Tiwari
Quote by Poonam Tiwari - क्या करोगे किसी से नाराज़गी रखकर,
जिंदगी का तो वैसे भी भरोसा नहीं हैं,
क्या पता कब, कहां ,किसका आख़िरी हो ?
इसलिए हर एक लम्हें को खुल के जी लो 
जो भी यादें है उनको संजो लो,
जो भी बिखरा हैं उसे समेट लो,
अगर कोई रूठा हैं तो उसे मना लो,
इससे पहले कि कोई टूटकर चला जाएं।
उसे जोड़कर अपने पास रख लो,
क्योंकि ज़िंदगी कभी भी फ़िर से 
कुछ भी नहीं दोहराएगी ..!!
       - Poonam Tiwari..✍️🥰:⁠-⁠) - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments