Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे ! 

प्यार हो खार तो प्यार की जरूरत क्या है ,
स्वार्थी हो यार तो प्यार की जरूरत क्या है। 

जहाँ हम नहीं मैं और तुम हो ,
प्यार सिर्फ मतलब में गुम हो ,
जब नहीं ऐतबार तो प्यार की जरूरत क्या है। 
जहाँ चाहत हो सिर्फ धन की ,
जहाँ कीमत नहीं हो मन की ,
प्यार हो व्यापार तो प्यार की जरूरत क्या है। 
जब अपने साथी का डर हो ,
जब अँधेरी तुम्हारी सहर हो ,
तुम हो लाचार तो प्यार की जरूरत क्या है। 
जब लगने लगे सब है ख़त्म ,
हर घडी हो गम का मौसम ,
दर्द मिले लगातार तो प्यार की जरुरत क्या है। 
जिंदगी उस बिन अधूरी हो 
उसे खोना एक मज़बूरी हो ,
दिल हो बेज़ार तो प्यार की जरुरत क्या है। 
हर पल एक नया गिला हो ,
दर्द तेरे प्यार का सिला हो 
गम मिलें हज़ार तो प्यार की जरुरत क्या है। 

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments