Ashish Morya profile
Ashish Morya
311 60 13
Posts Followers Following
↪Mr.Perfect↪Thinker↪Believer ↪hate 🚫 love↪🕉️महाकाल_कृपा 🔱 ↪प्रस्थान 29 MaY Please follow 👇👇👇
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - bye all
7 likes 0 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - हर पल यही सोचता रहा,
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में;
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए.
1 likes 2 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - Double tap to change text.
3 likes 2 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - Double tap to change text.
1 likes 0 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - Double tap to change text.
4 likes 2 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - अपनी दोस्ती भी कमाल है , मिलना कहां होता है सिर्फ Online ही बात होती है !! बेशक थोड़ा
3 likes 6 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं,
क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा
3 likes 0 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही

पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की
2 likes 1 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - Double tap to change text.
11 likes 9 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - एक उड़ते हुए गुब्बारे पर क्या खूब लिखा था.. 
वो जो बाहर है, वो नहीं… 
बल्कि जो अंदर है, वो ही आपको ऊपर ले जाता है…!!!
4 likes 2 comments

Explore more quotes

Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - हँसती हुई आँखों में क्यों आ जाते हैं ये आँसू

यू ख़ुशी को अधूरा सा बना जाते हैं ये आँसू,

 

दर्द इतना है खाली हो गया समंदर अश्कों का

जाने कहाँ से आँखों में भर जाते हैं ये आँसू,

 

खुश हूँ मै कोई शिकवा ज़माने से न तक़दीर से

मेरी इस बात को झूठा क्यों बना जाते हैं ये आँसू,

 

शायद खबर है उनको भी किस कदर तन्हा हूँ मै

तन्हाई में मेरा साथ निभा जाते हैं ये आँसू!!
4 likes 18 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - कर दे कोई सवाल तुम्हे देखने के बाद

आये नहीं ख़याल तुम्हे देखने के बाद,

 

महफ़िल में देख लूं में किसी ओर की तरफ

इतनी कहाँ मजाल तुम्हे देखने के बाद,

 

देखा नहीं था तुमको तो ऑंखें गरीब थीं

अब हैं ये मालामाल तुम्हे देखने के बाद,

 

ऑंखें तुम्हारी खुद ही मोहब्बत की झील हैं

क्या जाऊँ नैनीताल तुम्हे देखने के बाद!!
4 likes 2 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - आँखों से गुजरना तो पलकों पे ठहर जाना

कुछ देर यहाँ रुकना फिर दिल में उतर जाना,

 

तुमने मुझे चाहा है अपना मुझे समझा है

इसको ही तो कहते हैं किस्मत का संवर जाना,

 

आ तुझको बता दूं में पहचान मोहब्बत की

कुछ दिल का धड़क जाना कुछ दर्द उभर आना!!
3 likes 2 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - उसका चेहरा भी सुनाता है कहानी उसकी

एक दिन उसको है तस्वीर दिखानी उसकी,

 

वो सितमगर है तो अब उससे सिकायत कैसी

और सितम करना है आदत पुरानी उसकी,

 

बेशकीमती हैं ये मोती मेरी पलकों पे

चंद आंसू हैं मेरे पास निशानी उसकी,

 

एक वो है जो नजर अंदाज करे है मुझको,

एक में हूँ जो दिलो जान से दीवानी उसकी !
5 likes 6 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - मुसाफिर हैं बेखबर तेरी आँखों से

तेरे सहर में मैखाने ढूँढते हैं,

 

तुझे क्या पता ए सितम ढाने वाले

तेरे दिए हुए ज़ख्मों में

प्यार के नजराने ढूँढते हैं,

 

निकल आते हैं हंसते-हंसते अश्क

हम तो रोने के बहाने ढूँढते हैं,

 

किताबों में मेरे फ़साने ढूँढते हैं

नादां हैं गुजरे ज़माने ढूँढते हैं,

 

जब वो थे तलाश-ए-जिंदगी भी थी

अब तो मौत के ठिकाने ढूँढते हैं,

 

कल खुद ही अपनी महफ़िल से निकाला था

आज हुए दीवाने ढूँढ़ते हैं….
9 likes 4 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - Double tap to change text.
4 likes 2 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - कभी हँसी लबों पर कभी आँखों में नमी सी है

मेरी जिंदगी में एक तेरी ही कमी सी है,

 

हमने चाहा है तुम्हे बड़ी सिद्दत से

लब सिल गए थे हमारे एक मुद्दत से,

 

ज़ख्म-ए-दिल पर अभी एक और चोट लगी सी है

मेरी इस जिंदगी में एक तेरी कमी सी है,

 

साथ नहीं है तू मगर तेरी यादें हैं

रहगुज़र पर तेरी मंजिल के, कुछ साये हैं,

 

तेरे बिना मेरी बेसहारा जिंदगी आज थम सी गई है

मेरी इस जिंदगी में एक तेरी ही कमी सी है,

 

मेरी खामोशियों की सदा सुन ना सके तुम

मेरी नजरों को भी कभी पढ़ ना सके तुम,

 

दिल के इतने करीब होकर भी

तू मुझसे अजनबी सा है,

 

हम बेवफा ना थे ये कैसे यकीं दिलाएं

तू कहे तो तेरे क़दमों में आज मर जाएँ,

 

तू जिंदगी,तू तिश्नगी,तू दर्द,तू ही ख़ुशी भी मेरी

जिंदगी में एक तेरी कमी सी है कमी सी है…
10 likes 13 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - हम चाहते रहे उन्हें उसने गले लगाया भी ना

प्यार करते हैं सिर्फ उन्हें, उन्हें समझ आया भी ना,

 

मरते रहे उन्हें पाने के लिए पर पलट के

उनको अपना चेहरा कभी दिखाया भी ना,

 

छोड़ गई मरने के बाद फिर आ कर कहती

कमाल है हमें अपनी मौत पर बुलाया भी ना!!
2 likes 14 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - Double tap to change text.
5 likes 11 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - वफाओं के बदले जफा तो ना दोगे

मुझे याद करके भुला तो ना दोगे,

 

निगाहों से जिस दिन निगाहें मिलेंगीं,

निगाहें मिलाकर चुरा तो ना लोगे,

 

मेरी जान पत्थर समझ करके मुझको

कहीं रास्ते से हटा तो ना दोगे !!
2 likes 4 comments

Explore more quotes

Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - तुम दिल में अपने कभी उतरने नहीं देते

मरना भी चाहूँ तो मरने नहीं देते,

 

जो मेरे लिए रहते थे बेचैन हमेशा

अब अपनी गली से वो गुजरने नहीं देते,

 

बस इतनी खता है के तुझे प्यार किया है

अब शहर में कुछ लोग ठहरने नहीं देते,

 

मर जाएँ कई बार ये सोचा तो है लेकिन

हालत ही कुछ ऐसी है मरने नहीं देते,

 

क्या दर्द है सागर सीने में ये किसको बताएं

वो दर्द का इज़हार भी करने नहीं देते !
9 likes 11 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - गुनगुनाते आँचल की हवा दे मुझको,

उंगलियाँ फेर के बालों में सुला दे मुझको,

 

मुझे याद करके तकलीफ ही होती होगी,

एक किस्सा हूँ पुराना सा भुला दे मुझको,

 

डूबते-डूबते आवाज तेरी सुन जाऊँ,

आखिरी बार तो साहिल से सदा दे मुझको,

 

में तेरे गम में चुपचाप ना मर जाऊँ कहीं,

में हूँ सकते में कभी आके रुला दे मुझको,

 

देख में हो गया बदनाम किताबों की तरह,

मेरी आस ना कर अब तू जला दे मुझको!!
3 likes 3 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - एक पल भी चैन से गुजारा हो तो

‘’कसम ले लो’’

 

सिवाए यादों के कोई और सहारा हो तो

‘’कसम ले लो’’

 

पहले तो बात और थी जो तुमपे हक जताते थे

अब खुद पर भी कोई हक हमारा हो तो

‘’कसम ले लो’’

 

तुम्ही ने कहा था की तुम्हारे लबों पर मेरा नाम आये

उसके बाद जो लिया हो किसी का नाम तो

“कसम ले लो’’
4 likes 13 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - हम चाहें भी तो तुम्हे भुला नहीं सकते

तेरी यादों से दामन छुडा नहीं सकते,

 

हाँ तुम मेरे दिल में रहते हो

फिर भी ये फासले मिटा नहीं सकते,

 

दोस्त तो तुझे बना ही लिया जिंदगी भर के लिए

अब किसी और को दोस्त बना नहीं सकते,

 

नहीं डरते हम ज़ालिम दुनिया से

मगर देख कर तेरी सादगी हम

नज़रें उठा नहीं सकते,

 

तेरे बिन एक पल जीना नामुमकिन है

तुझे याद करते हैं इतना की

हम बता नहीं सकते!
1 likes 2 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - हम तो कमजर्फ हैं आंसू को गिरा देते हैं

वो तो समुन्द्र हैं दरिया को पनाह देते हैं,

 

बच के रहना वफा के वादों से

लोग ज़ालिम हैं खुदा को भी भुला देते हैं,

 

में क्या समझूंगा के वो आदमी हैं कैसे

जब भी खामोश हों ओरों को रुला देते हैं,

 

कभी मालूम करो फूल जो मुरझाते हैं

हिज्र में वो यूँ खुद को सजा देते हैं,

 

जिनकी किस्मत में दुखों की बरसात हो

ज़ख्म खाकर भी वही लोग दुआ देते हैं..
2 likes 2 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - मुसाफिर हैं बेखबर तेरी आँखों से

तेरे सहर में मैखाने ढूँढते हैं,

 

तुझे क्या पता ए सितम ढाने वाले

तेरे दिए हुए ज़ख्मों में

प्यार के नजराने ढूँढते हैं,

 

निकल आते हैं हंसते-हंसते अश्क

हम तो रोने के बहाने ढूँढते हैं,

 

किताबों में मेरे फ़साने ढूँढते हैं

नादां हैं गुजरे ज़माने ढूँढते हैं,

 

जब वो थे तलाश-ए-जिंदगी भी थी

अब तो मौत के ठिकाने ढूँढते हैं,

 

कल खुद ही अपनी महफ़िल से निकाला था

आज हुए दीवाने ढूँढ़ते हैं….
2 likes 4 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - Tumhein Kaise Kahun Apna

Amanat Ho Amanat Ho

Chupa Loon Dil Mein Ya Tamana

Ya Tamana Ijazat Ho Ijazat Ho


Nahi Shanasa Mera Gham Sa

Hai Yakeen Humko

Sahe Hai Kitna Sitam Humne 

Kya Kahe Tumko


Dua Labhon Pe Jo Laaye Toh

Shikayat Ho Shikayat Ho

Tumhe Main Kaise Kahu Apna

Amanat Ho Amanat Ho
2 likes 4 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - Double tap to change text.
11 likes 3 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो
प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो

मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो
ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो
तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना
ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो
2 likes 2 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - Double tap to change text.
4 likes 5 comments

Explore more quotes

Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - Double tap to change text.
5 likes 0 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धूल पाएगा
यही तो असली रंग है जिंदगी के
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा
4 likes 2 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - चोट मौसम ने दी कुछ इस तरह गहरी हमको।
अब तो हर सुबह भी लगती है दुपहरी हमको।।

काम करते नहीं बच्चे भी बिना रिश्वत के।
अपना घर लगने लगा अब तो कचहरी हमको।।

अब तो बहिनें भी ग़रीबी में हमें भूल गईं।
राखियाँ कौन भला भेजे सुनहरी हमको।।

हमने पढ़-लिखके फ़कत इतना हुनर सीखा है।
अपनी माँ भी नज़र आने लगी महरी हमको।।

होंठ अब उसके भी इंचों में हँसा करते हैं।
उसकी सोहबत न बना दे कहीं शहरी हमको।।

डिगरियाँ देखके अपने ही सगे भाई की।
ये व्यवस्था भी नज़र आती है बहरी हमको।।

धीरे-धीरे जो कुतरते हैं हमारे दिल को।
याद उन रिश्तों की लगती है गिलहरी हमको।।
2 likes 6 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - हजारों ख्वाहिशे दिल में लिए
ख्वाबो की जमीन पर कदम रखा था

मगर ख्वाहिशे तो ख्वाहिशे थी
उन्होंने पूरा होने का कब दम भर रखा था

शीशे के कुछ सुनहरे ख्वाब देखे थे
शीशे को तो टूटकर ही बिखरना था

नादान थी खुली आँखों से ख्वाब देखे
उन टुकड़ो को मेरी आँखों में ही जो चुभना था

बेवजह नहीं है ये अश्क बह रहे
चुभेगें टूकड़े तो मेरी आँखों को नम होना ही था.

 
1 likes 2 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - तुम्हारी खुबसूरती को जो कर सके बयां वो शब्द बना रहा हूं,
वरना ये शायरी वायरी कहा आती है मुझे।
कुछ वक्त गुजरेगा तो बताएंगे कि,
कितने खूबसूरत हो तुम।
9 likes 0 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - मैं खुश हूँ कि तेरी नफ़रतों का एक अकेला वारिस हूँ
वरना मोहब्बत तो तुझे बहुत से लोग करते है
5 likes 0 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।
4 likes 4 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - मेरे ज़ज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम 


मैं प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिख जाता है.!
4 likes 7 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - कैसे कह दूँ की मुलाक़ात नहीं होती है
रोज़ मिलते हैं मगर बात नहीं होती है

आप लिल्लाह न देखा करें आईना कभी
दिल का आ जाना बड़ी बात नहीं होती है

छुप के रोता हूँ तिरी याद में दुनिया भर से
कब मिरी आँख से बरसात नहीं होती है

हाल-ए-दिल पूछने वाले तिरी दुनिया में कभी
दिन तो होता है मगर रात नहीं होती है

जब भी मिलते हैं तो कहते हैं कि कैसे हो ‘शकील’
इस से आगे तो कोई बात नहीं होती है।

 
1 likes 3 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - कही-सुनी पे बहुत एतबार करने लगे
मेरे ही लोग मुझे संगसार करने लगे

पुराने लोगों के दिल भी हैं ख़ुशबुओं की तरह
ज़रा किसी से मिले, एतबार करने लगे

नए ज़माने से आँखें नहीं मिला पाये
तो लोग गुज़रे ज़माने से प्यार करने लगे

कोई इशारा, दिलासा न कोई वादा मगर
जब आई शाम तेरा इंतज़ार करने लगे

हमारी सादा -मिजाज़ी की दाद दे कि तुझे
बग़ैर परखे तेरा एतबार करने लगे.
0 likes 0 comments

Explore more quotes

Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - जरा सा क़तरा कहीं आज अगर उभरता है,
समंदरो ही के लहजे में बात करता है।

खुली छतों के दियें कब के बुझ गये होते,
कोई तो है जो हवाओं के पर कतरता है।

शराफ़तों की यहाँ कोई अहमियत ही नहीं,
किसी का कुछ न बिगाड़ो तो कौन डरता है।

ये देखना है कि सहरा भी है समुंदर भी,
वो मेरी तिश्ना-लबी किस के नाम करता है।

तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें हों,
ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है।

जमीं की कैसी वकालत हो फिर नहीं चलती,
जब आसमाँ से कोई फैसला उतरता है।
4 likes 6 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - चलो एक दूसरे से फ़ासला बढ़ाया जाए
बग़ैर आंसुओं के उम्र भर रोया जाए

ऐसा नहीं कि किसी और से नहि मिलता दिल
जैसे मिला तुमसे किसी और से कैसे मिलाया जाए

तसल्ली तो की थी मगर समझता ही नहीं
दिल को किसी और तरह समझाया जाए

क्या हुआ जो आशियाँ बनाने में उम्र लगी
हो इशारा तो उसे भी ख़ाक में मिलाया जाए.
3 likes 6 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - गुमनाम सा हो गया है ये रिश्ता
ए खुदा इस टूटे रिश्ते को कोई नाम दे,

ना मरे हैं और ना ही जिंदा हैं
ए खुदा इस जिंदगी को कोई अंजाम दे,

मंजिल है ही नहीं इन रास्तों पर शायद
ए खुदा किस रांह पर जाऊं कोई पैगाम दे,

सुना है कि रोने से दिल हल्का हो जाता है
ए खुदा इन आंखों को आंसुओ का सैलाब दे,

उसे कुछ मत कहना मेरी मोहब्बत है वो
ए खुदा मुझे बेशक बेवफा का खिताब दे,

मोहब्बत करके कोन सा गुनाह किया था मैने
ए खुदा मेरे गुनाहों का जरा मुझे हिसाब दे,

उसे छीन कर मुझसे मुझे जिंदा क्यूं रखा है
ए खुदा मेरे एक एक सवालों का जवाब दे,

मै सो रहा हूं के फिर कभी उठ ना सकूं
ए खुदा इन आंखों में ऐसा कोइ खवाब दे।
2 likes 6 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - मुद्दत के बाद आइना देखा तो रो पड़ा
किस बेहतरीन यार से रूठा हुआ था मैं

पहना जो रेनकोट तो बारिश नहीं हुई
लौटा जो घर तो शर्म से भीगा हुआ था मैं

पहले भी दी गई थी मुझे बज़्म की दुआ
पहले भी इस दुआ पे अकेला हुआ था मैं

कितनी अजीब बात है ना कि तू ही आ गया
तेरे ही इंतज़ार में बैठा हुआ था मैं .. 🖤🥀
3 likes 5 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - तमन्ना है मेरी कि आपकी आरज़ू बन जाऊं,
आपकी आँख का तारा न सही आँसू बन जाऊं,
मैं आपकी जिंदगी की खुशी बनूँ या न बनूँ,
पर आपके ग़म में आपका सहारा बन जाऊं !!
3 likes 4 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - मुसाफिर हैं बेखबर तेरी आँखों से

तेरे सहर में मैखाने ढूँढते हैं,

 

तुझे क्या पता ए सितम ढाने वाले

तेरे दिए हुए ज़ख्मों में

प्यार के नजराने ढूँढते हैं,

 

निकल आते हैं हंसते-हंसते अश्क

हम तो रोने के बहाने ढूँढते हैं,

 

किताबों में मेरे फ़साने ढूँढते हैं

नादां हैं गुजरे ज़माने ढूँढते हैं,

 

जब वो थे तलाश-ए-जिंदगी भी थी

अब तो मौत के ठिकाने ढूँढते हैं,

 

कल खुद ही अपनी महफ़िल से निकाला था

आज हुए दीवाने ढूँढ़ते हैं….
5 likes 9 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - Hasta Tha Mujh Ko Rula B Deta Tha
Ker K Wo Mujh Say Aksar Waday Bhula B Deta Tha

Bewafa Tha Mager acha Lagta Tha Dil Ko
Kabi Kabar Batian Mohabaat Ki Suna B Deta Tha

Kabi Bay Waqt Hi Chala Ata Tha Milnay Ko
Kabi Mohbbat K Kimti Pal Gawa B Deta tha

Tham Leta Tha Hath Mera Yun Hi Kabi
Khud Kabi Hath Apna Mery Hath Say Chura B Leta Tha

Ajab Dhoop Chaon Sa Tha Mizaj Us Ka
Mohbbat B Karta Nazro Say Gira B Deta Tha
2 likes 6 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - Mujhe Gale Se Laga Lo, Bahot Udas Hun Mein,
Gham E Jahan Se Chuda Lo, Bahot Udas Hun Mein,

Yeh Intezar Ka Dukh Ab Saha Nahin Jaata,
Mujhe Paas Bula Lo, Bahot Udas Hun Mein,

Meri Har Sans Mein, Milne Ki Pyas Palti Hai,
Sulagh Raha Hai Badan Aur Ruhh Jalti Hai,

Bacha Sako To Bacha Lo, Bahot Udas Hun Mein,
Bhatak Chuka Hun Bahot Zindagi Ki Rahon Mein,

Mujhe Aake Chupa Lo Tum Apni Baahon Mein,
Bin Tere Mar Na Jaun Kahin,
Mera Sawal Na Taalo, Bahot Udas Hun Mein.
5 likes 7 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - Tum Rooth Jao Mujhse Aisa Kabhi Na Karna,
Main Ik Nazar Ko Tarson Aisa Kabhi Na Karna

Main Pooch Pooch Haroon So So Sawal Kar K,
Tum Kuch Jawab Na Do Aisa Kabhi Na Karna

Main Kisi Roz Tumko Sada Dun,
Aur Tum Na Aao Aisa Kabhi Na Karna

Tum Chalay Jao Jab Bhi To Dekhon Tumhara Raasta,
Tum Laut K Na Aao Aisa Kabhi Na Karna
4 likes 4 comments
Ashish Morya
Quotes by Ashish Morya - Double tap to change text.
3 likes 2 comments

Explore more quotes