Rhythms of Life profile
Rhythms of Life
264 14 3
Posts Followers Following
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

अपना बेशकीमती वक़्त कभी तो यूँही बर्बाद करते होगे ,
यही सोच कर जीते हैं हम कि तुम कभी याद करते होगे |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

तेरे सिवाय दिल में किसी के लिए जगह नहीं ,
अकेले जीने की मेरे पास है कोई वजह नहीं |

अपूर्व "आकर्षण" - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

मुश्किलों  के ताप में जो जलते हैं ,
वही लोग अपना भाग्य बदलते हैं। 
मुश्किलों से डरने वाले लोग बस ,
रोज़ाना ये अपने लक्ष्य बदलते हैं।  

अपूर्व "आकर्षण "
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

खुद  से इश्क़ का सुहाना रहा ये सफर ,
सात दिन सुनहरे ख्याल जैसे गए गुजर।
समझ के खुद से इश्क़ के फायदे अब ,
        खुद से इश्क़ में ही जिंदगी होगी बसर। 💖

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

छोटे छोटे कदम  लम्बे  सफर का आधार होते हैं ,
छोटी  छोटी  आखों  में बड़े सपने साकार होते हैं। 
हर चीज़ शून्य से शुरू होकर लाख तक जाती है , 
हर बड़ी मीनार में छोटे छोटे पत्थर हज़ार होते हैं। 

अपूर्व "आकर्षण "
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

हज़ार कमियां हैं मुझमें मगर इंसान अच्छा हूँ ,
फरेबियों से घिर कर भी मैं दिल का सच्चा हूँ। 

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

तुम अपनी काबिलियत पर कभी शक न करो ,
अपनी पसंद के काम करने में झिझक न करो। 

अपूर्व "आकर्षण "  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

थोड़ा अधूरा हूँ पर ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना हूँ ,
यकीन हैं मुझे मैं जीवन की सर्वश्रेष्ठ घटना हूँ।

अपूर्व "आकर्षण " 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

अगर तुम अच्छा रखोगे व्यवहार और बोली ,
तुम्हारे साथ आजीवन रहेगी मित्रों की टोली | 
मित्र हमें जिंदा दिल खुश व स्वस्थ्य रखते हैं ,
मित्रों संग नहीं खानी पड़ती दवाई की गोली |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे ! 

फिर नया रोने रुलाने का बहाना होगा ,
जिंदगी जीने का जुर्माना चुकाना होगा। 
कभी ख़ुशी  तो कभी ग़म होगा ,
कुछ ज्यादा तो कुछ कम होगा ,
हमें हर हाल में जीवन जीते जाना होगा। 
सुख  दुःख मौसम से बदलते हैं ,
इनसे भरे हुए जीवन के रस्ते हैं ,
सुख पाने के लिए तन मन जलाना होगा। 
विजय  हालातों की गुलाम नहीं ,
बिन संघर्ष होता यहाँ नाम नहीं ,
जीवन पर्यन्त अवरोधों से टकराना होगा।
हरेक निशा का सवेरा होता है ,
पुरुषार्थ से दूर अँधेरा होता है ,
उजाले हेतु तुम्हे स्वयं को जलाना होगा।  
नारियों  का हो रहा अपमान ,
दुशासन का हो रहा सम्मान ,
चीरहरण रोकने कृष्ण को आना होगा। 
निज स्वार्थ जीवन का सार नहीं ,
धन होता सुख का आधार नहीं ,
वसुधैव कुटुम्बकम को अपनाना होगा। 

अपूर्व "आकर्षण "  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments

Explore more quotes

Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे ! 

मुश्किल के क्षणों में पकडे रहना आस्था की डोर ,
विश्वास के भाव में है मुश्किलों से लड़ने का ज़ोर। 
ये जीवन लम्बी यात्रा है उतार चढाव से भरी हुई ,
श्रद्धा के संग भरोसा नहीं पड़ने देता है कमज़ोर। 

अपूर्व "आकर्षण "  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

खुश रहो उस में जो भी तुम्हे प्राप्त है ,
संतुष्टि के चहुँ ओर खुशियां व्याप्त हैं। 
दौलत व आदर की लालसा अनंत है ,
जीने के लिए बस सांसें ही पर्याप्त हैं।

अपूर्व "आकर्षण "  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - 
जय माँ शारदे !

जीतने का अवसर सबके पास बराबर होता है ,
गुदड़ी में छुपा अक्सर नायाब जवाहर होता है। 
साहस है जिसके पास उस की जीत तो तय है ,   
संघर्ष की यामिनी में साहस निशाकर होता है। 

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे!

हर कठिन काम की शुरुआत छोटी होती है ,
भूख लगने पर स्वादिष्ट सूखी रोटी होती है |
जो समय पर कड़ी मेहनत करता है उसकी ,
जद में हर बार सफलता की चोटी होती है |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे ! 

लहज़ा जरा सा सर्द है इस बार आपका ,
हुस्न की तपिश मांगता है प्यार आपका। 
जब से हुआ दीदार आपके जमाल का ,
मेरा दिल हो गया है तलबगार आपका। 
आँखों से चूमा तन छुआ नहीं इसलिए ,  
मेरे मन को भाया ये किरदार आपका। 
आपके इंतज़ार में उम्र भी गुज़ार लूंगा ,
कुछ यूँ चढ़ा है जादू सरकार आपका।
लब सी कर दिल में आपको मैं रखूँगा , 
मरने तक बन रहूँगा राज़दार आपका। 
प्यार की इतनी नेमतें लुटा दी मुझपर ,
अपूर्व बना है अदद कर्जदार आपका। 

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

लबों पर प्यास आखों में दरिया रखते हैं ,
हम इस जहाँ से जुदा नजरिया रखते हैं। 
हर  चमकती चीज़ सोना नहीं ये सच है , 
अक्सर ऊँचे लोग सोच घटिया रखते हैं। 

अपूर्व "आकर्षण "
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे ! 

ज़िंदगी हसीं ख़्वाब है सोए हुए हैं हम,
जागे तो कहें क्या कि खोए हुए हैं हम।
दर्द ही अब साथी है दिल के सफर में,
अश्क़ भी सूखे  इतना रोए हुए हैं हम।
तेरे बिन दिन फीका है हर रात वीरान,
सितारे भी जानते हैं  खोए हुए हैं हम।
इश्क़ की राहों के काँटे हंसी लगे हमें ,
जुदाई की फांस भी चुभोए हुए हैं हम।
ख़्वाबों में तेरा चेहरा है और कुछ नहीं,
दिल में तेरी ही यादें संजोए हुए हैं हम।
तन्हाई के साये में बैठा  है दिल अपूर्व ,
तेरे इंतज़ार का पौधा बोए हुए हैं हम।

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

जो सपने देखते हैं वही दुनिया बदलते हैं ,
संघर्ष के बीज से विजय के पेड़ फलते हैं।
राह में कांटे भी आएंगे पर रुकना नहीं है ,
आंसू के शहर से ख़ुशी के रस्ते गुजरते हैं।

अपूर्व " आकर्षण "
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

समीक्षा करो तुम अपने हरेक संताप की ,
पुनः नियोजन करो इच्छाशक्ति आपकी ,
तुम फिरसे शुरू करो अपने सब प्रयास,
सफलता निश्चित संगिनी बनेगी आपकी। 

अपूर्व "आकर्षण "

समीक्षा - Review
पुनः नियोजन - Reset 
फिर से शुरू - Restart
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

प्यार है  तो खुल के जताते क्यों नहीं ,
दूर से देखते हो पास आते क्यों नहीं। 

तेरी आँखों में आंसू संग प्यास भी है ,
एक अदद हमदर्द की तलाश भी है ,
हसरत अपनी दुनिया को बताते क्यों नहीं। 
मुझसे कुछ कहने में झिझकते हो ,
पर अकेले में छुप के सिसकते हो ,
अपने एहसास जुबान पर लाते क्यों नहीं। 
उसे टूटे सपनों का कोई रोष नहीं ,
प्रेम एक शाश्वत सत्य है दोष नहीं ,
ये सच हम सब दिल को समझाते क्यों नहीं।  
जो बच्चे जुड़ जाएँ आशनाई से , 
घर वाले डराते हैं जगहंसाई से ,
बच्चों के प्रेम माँ बाप समझ पाते क्यों नहीं। 
प्रेम दिलों का सुन्दर एहसास है ,
प्रेम में राधा कृष्ण का निवास है ,
इस सत्य को जग वाले मान जाते क्यों नहीं। 

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments

Explore more quotes

Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे ! 

बहुत  जरुरी है बहरापन गूंगे बनकर रहने को ,
होना चाहिए अपनापन साथी बनकर रहने को। 
लोगों की गलतियां नहीं देखो ,
किसने क्या किया सही देखो ,
जो नीयत है रिश्ते बचाने की ,
रखो प्रवृत्ति गलत भुलाने की ,
जरुरी है एक गहरापन सागर बनकर बहने को। 
दिल में यादों का कमरा रखो ,
उस में तुम प्रेम सुनहरा रखो ,
प्रेम पाना नहीं अनंत प्यास है ,
किसी का प्रेम बनना ख़ास है ,
जरुरी है प्रेमी मनभावन प्रेयसी बनकर रहने को।  
जिंदगी एक कठिन डगर है ,
जुदा होता सब का सफर है ,
गर होना है तुम को सफल ,
करते रहो मेहनत हर पल ,
होता है जरुरी अनुशासन सफल बनकर रहने को। 

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

जो समझते तुम ख़ामोशी तो मैं तन्हा ना होता ,
तेरी यादों से महकता हुआ हर लम्हा ना होता |
जो मिल जाता तेरी सोहबत का खाद व पानी ,
हमारे इश्क़ का पौधा अब तक नन्हा ना होता |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

इंसान बहुत मतलबी है आजकल जमाने में ,
भूल  जाता है वो अपनों को पैसा कमाने में |
दुश्मन भी साथ हो लेते जब मदद करनी हो ,
जिन्दा  को  गिराने में और मरे को उठाने में |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

हर  अगले पल  में पिछले पल से बेहतर बनो ,
जो सुगंध फैलाये चारों दिशा में वो लतर बनो |
इंसान हो  कर भी जो कभी पत्थर बनना पड़े ,
रास्ते का पत्थर नहीं तुम मील का पत्थर बनो |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

हर  अगले पल  में पिछले पल से बेहतर बनो ,
जो सुगंध फैलाये चारों दिशा में वो लतर बनो |
इंसान हो  कर भी जो कभी पत्थर बनना पड़े ,
रास्ते का पत्थर नहीं तुम मील का पत्थर बनो |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

हर पल ऊँची उड़ाओ हौसले की पतंग ,
सपनों में भरो तुम अपनी पसंद के रंग |
जीत के सुख के लिए हारना भी पड़ेगा ,
हारने के डर से मत बैठो बन के अपंग |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

दूसरों को खुश करने में जीवन तबाह न करो ,
स्वार्थ के रिश्तों का कभी तुम निबाह न करो |
जीवन तुम्हारा है इसे अपनी तरह जियो तुम ,
औरों की तरह बनने का कभी गुनाह न करो |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

मेरे  कदम अब तो लड़खड़ाने लगे हैं , 
हम बुढ़ापे की ओर पग बढ़ाने लगे हैं। 
कभी सूरज के जैसे चमकने वाले हम ,
अब तारों की तरह टिमटिमाने लगे हैं। 
जिन्हे ऊँगली पकड़  चलना सिखाया 
अब वो मुझ से ऊँगली छुड़ाने लगे हैं। 
जिन्हे गोद  में उठा पैदल चला हूँ वो ,
मेरी जरूरतों को बोझ बताने लगे हैं।
जिनकी जिम्मेदारियों ने घूमने न दिया ,  
वो हमें साथ ले जाने में शर्माने लगे हैं। 
वो रिश्ते जो जरूरतों के मोहताज़ थे ,
हमें दूर वाला रिश्तेदार बताने लगे हैं। 
नश्वर तन का किला पल में ढहता है ,
हमें ये बात समझने में जमाने लगे हैं। 
बुढ़ापे की दौलत पुराने मित्र हैं अपूर्व ,
ये जान के हम मित्रता बचाने लगे हैं। 

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

एक गलती क्या हुई मुझे गुनाहगार कर दिया ,
मुझपे जो यकीं था तुम ने तार तार कर लिया |
इतने वर्षों के परिचय का मिला ये सिला मुझे ,
मुझे पल भर में पराया आखिरकार कर दिया |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

तुम्हारा संघर्ष जब तुम्हारी हद से भी ज्यादा हो जाए ,
प्रयत्न करो कि और मजबूत तुम्हारा इरादा हो जाए |
इतनी शिद्दत से सामना करो चुनौतियों का तुम कि ,
तुम्हारा विरोधी भी मदद के लिए आमादा हो जाए | 

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments

Explore more quotes

Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

तेरे बिना अधूरी है मेरी सुबह की रवानी ,
तेरे संग हर लम्हा जैसे प्यार की कहानी। 
मेरे इश्क की गजलों में जिक्र तुम्हारा है ,
कभी मिल के ये बात तुम्हें भी है बतानी। 
तेरी आशिक़ी में तन्हाई भी अच्छी लगी ,
अब बिन तेरे मुझे महफ़िल लगे वीरानी। 
मैंने आज तक वो रुमाल धोया ही नहीं ,
जिन पर  है तेरे सुर्ख होठों की निशानी।
इस दुनिया में जो इश्क़ अधूरा रहता है ,
वही इश्क़  पाता है शोहरत आसमानी।   
आज वो भले मेरा गुजरा लम्हा है अपूर्व ,
पर उन लम्हो से सजी है मेरी जिंदगानी। 

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

कभी ऊपर कभी नीचे जीवन चक्र चलता है ,
समय की फितरत है ये हरदम ही बदलता है |
जब कष्टों का तम घना हो तो ये याद रखना ,
सूर्य भी रात में ढल के ही सुबह निकलता है |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

कभी मेरी  आँखों में तेरे सपने पले थे ,
प्यार की राहों में हम संग संग चले थे |
कुछ  ऐसा दौर आया तेरी बेरुखी का ,
फिर लगा हम बस अकेले ही भले थे |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

वो मोहब्बत थी मेरी कोई गुलामी नहीं थी ,
मुझको बहा ले जाए ऐसी सुनामी नहीं थी। 
उस की ख्वाहिशों की जद चाँद तक थी , 
वो कभी भी तारों की अनुगामी नहीं थी। 

अपूर्व "आकर्षण   - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
13 likes 4 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

धरती के वक्ष से करते हैं जल का ग्रहण ,
सूर्य दीप्ति से करते हैं प्रकाश संश्लेषण। 
अकारण ही तरुवर को नहीं पूजते हैं ये ,
दूषित वायु ले करते शुद्ध वायु सम्प्रेषण। 

अपूर्व "आकर्षण "
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 2 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

सब के लिये प्रेम है मन में नहीं कोई द्वेष है ,
मुखड़े पे मुस्कान सजी है सरल परिवेश है |
मूस की सवारी करते हैं व मोदक से प्रेम है ,
भोले विघ्नहर्ता व सबके प्रिय देव गणेश हैं |

अपूर्व "आकर्षण" - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे 

कच्ची मिट्टी को देता है सुन्दर आकार ,
अपने छात्रों को देता शिक्षा व संस्कार। 
अपने सपनों की दे कर वो तिलांजलि ,
छात्रों में करता है अपने सपने साकार। 
माँ बाप से शरीर मिलता है पर सबकी , 
शख्सियत का शिक्षक होता है आधार। 
देश का भविष्य को गढ़ता है  शिक्षक ,
भले उसके हिस्से में हो सिर्फ अंधकार। 
यह रिश्ता अब तक निस्वार्थ है जबकि ,
अब तो खून के रिश्ते भी बने  व्यापार।  
देवता समकक्ष कद हो के भी सबको , 
जाने क्यों शिक्षक होना लगता बेकार। 
शिक्षक कोयले को हीरा बना  देता है , 
ये काम कर नहीं सकता कोई सुनार। 
शिक्षक बनना है देशभक्ति का काम , 
आओ मिलके दे उन्हें आदर सत्कार। 

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

हमारी  कोशिशें हैं इक नया सूरज उगाने की ,
निराशा  के तम में आशा का दीप जलाने की। 
सहूलियत की हद में कभी मंज़िलें नहीं होती ,
सफल होना प्रक्रिया है हद से गुजर जाने की। 

अपूर्व "आकर्षण "
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

अगर बनना चाहते हो सफल से सफलतम ,
बुरी आदत व आलस तुम छोड़ो सर्वप्रथम |
थोड़ा थोड़ा कर  निखारो अपना हुनर तुम  , 
और यह कोशिश  तुम्हें करनी होगी हरदम |

अपूर्व "आकर्षण" 


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

मेहनत का सबब कुछ नहीं अगर मनचाहा फल नहीं मिलता ,
यह सोच आराम करने वालों को जीवन सफल नहीं मिलता |
सपना तुम्हारा है तो मेहनत भी तुम्हें ही करनी पड़ेगी दोस्तों ,
कोई सफलता का सोपान कभी भी मार्ग बदल नहीं मिलता |


अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments

Explore more quotes

Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

मजबूरियों से इस तरह मिल जुल लिए ,
बारिश के पानी से नयन नीर धुल लिए। 
हमारा प्यार बदरंग न हो जाये इसलिए ,  
तेरे  जीवन के रंगों में हम ही घुल लिए। 

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

जब एक ही टाई दस लोगों ने इंटरव्यू में लगाई थी ,
दोस्तों की जॉब की ख़ुशी में बहुत मिठाई खाई थी। 
लगता है मुद्दतें बीत गयी प्यारी यादों को जिये हुए ,
पर कॉलेज का वो दौर मेरी बेशकीमती कमाई थी। 

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

धड़कनें चल रही हैं पर ज़िंदा नहीं हूँ ,
पंख तो हैं पर नभ का परिंदा नहीं हूँ |
मेरे उसूलों ने चीथड़ों से नवाज़ा मुझे ,
पर अपने हालात पर शर्मिंदा नहीं हूँ |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

इस जहां में चार चीज़ों को हरदम अनंत भी कम ही पड़ा ,
एक समुद्र दूजा मसान तीजा मन चौथा लालच का घड़ा |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

प्रयागराज में माघ में जमघट होता अलबेला है ,
संगम तट पर लगता आस्था का सुन्दर मेला है। 
दूर दूर से प्रांतवासी यहां गंगास्नान को आते हैं , 
संगम में स्नान कर छूटता सांसारिक झमेला है।  
हर वर्ष गंगा तट पर एक  नया शहर बसता है ,
कल्पवासियों के आने से रचता नवीन खेला है। 
आस्था का पर्व  कुंभ तर्क का यहाँ काम नहीं ,
अखाड़े और साधुओं का लगता रेलमपेला है।
गंगा जमुनी तहजीब से जाना जाता  है प्रयाग ,
सारे मिल के रहते यहाँ  कोई नहीं अकेला है। 
उन दिलों से प्रयाग  निकलता ही नहीं अपूर्व ,  
जो भी प्रयाग की मिट्टी में बचपन में खेला है। 

अपूर्व "आकर्षण "
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

दिल बँट जाते हैं तो फिर जायदाद की क्या बिसात ,
लोगों को बहकाते हैं दौलत के चमकते तिलिस्मात।
जर जोरू जमीन जरुरी हैं मगर ये खतरनाक भी हैं ,
ये पैदा करते हैं दिल व दिमाग में नए-नए खुराफात।

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे ! 

जिंदगी के मुकाबले आपका प्यार कीमती है बहुत ,
दिलों का राजा बना कर मोहब्बत छीनती है बहुत। 
वैसे तो प्यार मोहब्बत दो दिलों का परस्पर मेल है ,
पर इस दो दिलों के मेल में आँखें भीगती हैं बहुत। 

अपूर्व "आकर्षण"
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे ! 

त्याग बिन सफलता कहाँ मिल पाती है ,
एक सांस जाती है तभी दूसरी आती है |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

सारा जीवन मैंने ख़ूब जलाया अपना ये तन ,
तन जला के कर लिया जमा ख़ूब सारा धन |
पर हकीकत से सामना उस दिन हुआ मेरा , 
जब धनवान हो कर भी मेरा हो गया निधन |

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Rhythms of Life
Quote by Rhythms of Life - जय माँ शारदे !

नारी देवी सामान है ये पूजा की अधिकारी ,
पर कलयुग के मर्दों की मति गयी है मारी। 
संकीर्ण सोच से ग्रसित है आज तक पुरुष ,
इसीलिए नारी पढ़ लिख कर भी है बेचारी। 

अपूर्व "आकर्षण " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 2 comments

Explore more quotes