Pagala  Kahi Ka profile
Pagala Kahi Ka
473 21 2
Posts Followers Following
"आईना कहां बदलता है तस्वीर किसी का लोग बदल जाते हैं वक्त ढलने के बाद..." - पगला
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - तुम एक इंतज़ार ही तो हो...!!
वो जो दो धड़कनों के बीच में 
वक़्त होता है न
खाली सा, शांत सा, जिसमें शून्य रहता है
मगर जिसमें अगली धड़कन की उम्मीद होती है
तुम वो हो...

पलकें जब झपक कर खुलतीं हैं, 
तो किसी को ढूंढती हैं
ये जो बंद हो कर खुलने का सिलसिला है न, 
इसे तलाश कहते हैं
तुम वो हो...

सड़क को देखा है कभी, 
हमेशा चलती रहती है
लोग रुकते हैं, 
कहीं मुड़ने के लिए, 
किसी और सड़क से जुड़ने के लिए
वो इंतज़ार जो वो सड़क करती है 
किसी के लौटने का
तुम वो हो...
 हाँ, तुम एक इंतज़ार ही तो हो..

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 2 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - तुझे पहली बार देखना मुझे आज भी याद है..
नहीं भूलता तुझसे पहली बार बात करना..
अच्छा लगता था तेरे इंतजार में रातों को जागना..
और तुझे देखने के लिए इंतजार करना भी...
तेरे साथ हंसना भी याद है
और तेरे साथ रोना भी याद है..
तुझे हर पल की बातें बताना भी याद है
और तेरे नाराज़ होने के डर से छुपाना भी याद है..
याद है तेरी आंखें,तेरी खुशबू...
तेरी हंसी,तेरी आवाज़..
तेरे पास होने का एहसास भी याद है
और तेरा दूर जाना भी याद है ..
याद है तुझे रोज़ रोज़ याद करना..
और तुझे भूल जाने की नाकाम कोशिश करना..

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 1 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - .
छोटी छोटी बातों पर वो चिढ़ने लगा है,
बात बिना बात के मुझसे लड़ने लगा है।

हजारों इल्जाम वो मुझ पर धरने लगा है,
मेरा दिल तक खुद मुझसे भरने लगा है।

दूर जाने की कोशिशें वो करने लगा है,
शायद किसी और पर वो मरने लगा है।

इश्क न अखाड़ा हो जैसे भिड़ने लगा है,
समझता नहीं है बातों में अड़ने लगा है।

मेरे विचारों की अब निंदा करने लगा है,
आज कल मुझको शर्मिंदा करने लगा है।

उसका मुझसे बस मन अब भरने लगा है,
मेरा इश्क भी उसे तंग अब करने लगा है।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - हवा में रंग घुले, पर दिल में उदासी छाई है,
होलियों की रौनक में भी तन्हाई ही तन्हाई है।

जहाँ तू था, वहीं बहारों की खुशबू आती थी,
तेरे बिना ये होली भी सूनी-सूनी जाती थी।

गुलाल भी बिखरा पड़ा, पर कोई लगाने वाला नहीं,
तेरी यादों के साए में कोई रंग सजाने वाला नहीं।

सब खेलें रंग, पर मैं अश्कों से भीग जाता हूँ,
तेरी जुदाई की होली में हर साल जल जाता हूँ।

अब ना कोई रंग लुभाता, ना कोई ख़्वाब सजता है,
जबसे तू गया, हर त्योहार बस मातम लगता है।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 4 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - भावुक लोग संबंध को संभालते है।
प्रेक्टिकल लोग संबंध का फायदा उठाते है,
और प्रोफेशनल लोग 
फायदा देख कर ही संबंध बनाते है...

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
15 likes 1 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - जैसै हैं वैसे ही बने रहिये क्योंकि...
मूल प्रति की कीमत 
छाया प्रति से अधिक होती है...

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 2 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - जिंदगी कोई
  Pendrive नहीं,
 कि मनपसंद गानें
 बजाये जाये..
 जिंदगी तो Radio
  जैसी है..
 कब कौन सा गाना
 बज जाये
 पता ही नहीं चलता..!

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 2 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - तोड़ने वाले तो बहुत होते है...
जोड़ने वाले कम होते है...
इसलिए तोड़ना बंद करो...
जोड़ना सीखो...
तोड़ने को तो लाखों कारण मिल जाएंगे...
लेकिन जोड़ने के लिए ढूंढना पड़ेगा...

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 2 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - कहते है वक्त के साथ सारे जख्म भर जाते है...
क्या वाकई ऐसा होता है, शायद नहीं...

वक्त के साथ हम उस दर्द के साथ रहना सीख जाते है...
उस दर्द को सहना सीख जाते है...

उन परिस्थितियों में खुद को ढालना सीख जाते है...
क्योंकि कुछ दर्द ऐसे होते है... 
जिन्हें वक्त भी नहीं भर पाता है...

वो दर्द तो हमारे अंदर किसी कोने में हमेशा ही ताजा ही रहता है...

अगर उसको फिर से खुरेद दिया जाए...

तो वो ही दर्द हमारे अंदर से कभी गुस्सा बन कर... 
तो कभी आंसू बन कर बाहर निकल ही जाता है...

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 1 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - मुझसे नहीं कट रही, ये उदास रातें,
हर सांस बोझ सी लगे, बुझी सी बातें।
कल सूरज से कहो, मुझे लेकर डूबे,
मैं भी थक गया हूँ, अधूरी सी बातों में।

दिल में दर्द है, पर आवाज़ नहीं,
आँखों में सपने हैं, पर सांस नहीं।
जो गुज़रे थे तेरे साथ के लम्हे कभी,
वो अब जलते हैं जैसे राख नहीं।

तेरे बिना ये चाँद भी खाली लगता है,
सितारों का हुजूम भी सवाली लगता है।
कल की सुबह मुझ पर कर्ज़ बनकर न आए,
कहो सूरज से, मुझे भी ले डूबे कहीं।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 2 comments

Explore more quotes

Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - जितना-जितना ठहर गया मन ।
उतना-उतना संवर गया मन ।

उन बातों से सुलझ गया है,
जिन बातों से गुज़र गया मन ।

टूट के चकनाचूर हुआ है,
कतरा कतरा बिखर गया मन। 

चढ़ा था जाने किस चोटी पर,
घाटी में अब  उतर गया मन ।

इक अरसे से नज़र न आया,
ढूंढ़ रहा हूं किधर गया मन ।

जब से 'पगला' इश्क में गुम हूं,
तब से शायद बिसर गया मन ।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 4 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - तुमने जाना ही नहीं, 
बेचैनियां बेसबब नही होती...

तुमने समझा ही नहीं, 
कि खामोशियों की भी जुबां होती है....

तुमने महसूस ही न किया,
मुस्कुराती आंखे भी नम होती हैं....

तुमने माना ही नहीं, 
कि गलती तुम्हारी भी हो सकती है....

तुमने खो दिया, 
वो विश्वास जो मुझे तुम पर था....

तुमने व्यर्थ कर दिया, 
वो प्रेम जो दृढ़ था निस्वार्थ था...

काश!..
तुम महसूस कर पाते...

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 2 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - सहेजे हुए हैं निशानी किताबें ।
चलों ढूंढते हैं पुरानी किताबें ।

कि हर उम्र का है तसव्वुर इन्हीं में,
हैं बचपन बुढ़ापा ज़वानी किताबें ।

कभी मुस्कराहट हैं खामोश लब की,
कभी शोख आंखों का पानी किताबें ।

किसी इक सफ़र का है अहसास इनमें,
सुनाती हैं कितनी कहानी किताबें ।

अकेले में होती हैं बातें इन्हीं से,
 हैं इक दोस्त की हमज़ुबानी किताबें ।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 3 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - आजकल हर इंसान दोहरी जिंदगी जी रहा है...
एक जिंदगी जिसमें वो रहना तो नहीं चाहता... 
फिर भी रह रहा है...
दूसरी जिंदगी जिसको वो खुल के जीना तो चाहता है...
 लेकिन जी नहीं सकता...

एक जिंदगी जो मजबूरी है...
एक जिंदगी जो चाहत है...
एक जिंदगी जो सामाजिक दबाव है... 
एक जिंदगी जो सपना है जिसमें ख्वाइशे है...
प्यार है अपनापन है...
एक जिंदगी जो वो जीना नहीं चाहता...
एक जिंदगी जो वो जीना चाहता है...
लेकिन जिंदगी की सच्चाई
शायद यही है कि... 
हमें जीना वही है जो हम जीना नहीं चाहते...

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 3 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - जिंदगी में जो हम चाहे वो हमें मिल जाए...
 ऐसा हर बार हो ये जरूरी नहीं...
कुछ ख़्वाइशे ऐसी भी होती है...
जो पूरी होने से पहले ही अधूरी रह जाती है..

- पगला  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 2 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - दर्द हल्का है ..
 साँस भारी है 
जिए जाने की !!
रस्म जारी है!! ....

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 6 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - साल का आख़िरी पन्ना पलटने को है,
सपनों का एक और सितारा बुझने को है।
ख़ुशियाँ थीं, कुछ ग़मों की कहानी भी थी,
हर लम्हे में छुपी ज़िंदगी की निशानी भी थी।

आओ इस साल को विदा करें मुस्कान के साथ,
नए साल में बढ़ाएं ख़ुशियों की बात।
जो छूट गया, उसे सबक बना लेंगे,
जो पाया नहीं, उसे सपना बना लेंगे।

नई उम्मीदों का दीप जलाने का वक़्त है,
बीते साल को गले लगाकर आगे बढ़ने का वक़्त है।
साल का आख़िरी दिन यही सिखाता है,
हर अंत में एक नया आरंभ आता है।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 2 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - जब आपके सुकून का ताल्लुक किसी शख्स से हो जाए,
तो यकीन मानें आप सुकून से रह ही नही सकते...।।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 2 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - साल का आख़िरी इतवार
कुछ इस तरह से बिताया हमने,
थोड़ा समय ख़ुद पर खर्च कर,
ख़ुद पर बहुत सा प्यार लुटाया हमने।

कहें खुदगर्ज़ तो कहते रहें लोग,
लोगों का कहा बहुत सुन लिया हमने।
अब दिल की आवाज़ सुनने का 
नया आग़ाज़ कर लिया हमने।

अधूरे ख्वाबों के बुझते दियों को 
फिर से रोशन कर लिया हमने 
जिन रास्तों पर कभी चले नहीं थे 
उन रास्तों को अब चुन लिया हमने 

इस साल के आख़िरी इतवार को 
अलविदा यूँ किया हमने 
कि अब हर इतवार ख़ुद से प्यार करने का 
इकरार कर लिया हमने । 

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 2 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - झाँक रहे है इधर उधर सब अपने अंदर झांकें कौन ?

ढ़ूंढ़ रहे दुनियाँ में कमियां अपने मन में ताके कौन ?

दुनियाँ सुधरे सब चिल्लाते खुद को आज सुधारे कौन ?

खुद उपदेश कुशल बहुत हो खुद पर आज विचारे कौन ?

हम सुधरें तो जग सुधरेगा यह सीधी बात स्वीकारे कौन?"

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 2 comments

Explore more quotes

Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - ठहर जा नजर में तू,
जी भर के तुझे देख लूं ।
बीत जाए ना ये पल कहीं,
इन पलों को में समेट लूं ।
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो,
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये और बात है कि किस्मत दगा कर गयी।
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - साहब....!!

रात और दिन का फासला हूँ मैं,
ख़ुद से कब से नहीं मिला हूँ मैं....

ख़ुद भी शामिल नहीं सफ़र में, 
पर....
लोग कहते हैं काफिला हूँ मै..!!

ऐ मुहब्बत! 
तेरी अदालत में,
एक शिकवा हूँ, एक गिला हूँ मैं..!!

मिलते रहिए, क्योंकि मिलते रहने से....
मिलते रहने का एक सिलसिला हूँ मैं..!!

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 1 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - कितना बोझिल होता है मन कभी कभी, 
न कुछ सुनना चाहता है,और
 न ही कुछ कहना चाहता है, 
शून्य में विलीन हो जाना चाहता है
रो देना चाहता है फूट फूटकर, 
जी भर कर ....
मन का गुबार खाली हो जाने तक, 
और समझ भी नहीं आता कि, 
तकलीफ किस किस बात की है, 
हर बात घूम फिरकर दस्तक देती है, 
हर बात चुभती सी महसूस होती है, 
यूं लगता है मै शायद जरूरी ही नहीं।।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - प्रेम तो सभी बंधनों से मुक्त है...
न कोई रंग, न कोई जात...
न कोई धर्म, न कोई भाषा...
बस दो दिलों का अनंत संबंध...
प्रेम की राह में कोई बाधा नहीं...
कोई दूरी, कोई समय नहीं...
प्रेम तो आत्मा की आवाज है...
जो सुनती है, जो समझती है...
प्रेम की गहराई में समा जाना...
प्रेम की ऊंचाइयों पर चढ़ जाना...
प्रेम तो जीवन की सबसे सच्ची बात है...
जो हर दिल में बसी हुई है...
प्रेम की शक्ति अनंत है...
प्रेम की सुंदरता अनमोल है...

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - नादान हूं नासमझ हूं....
बेकार ही समझ लो....
मेरा दिल रोता है....
और  चेहरा हंसता है....
आप ड्रामे बाज़ ही समझ लो....

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - इस रात को कह दो जरा धीरे धीरे गुजरे,

बड़ी मन्नतों के बाद आज ये दर्द सोया है..।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 3 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - मुझे मेरा अकेलापन ही ज्यादा भाता है...

इन खोखले बनावटी रिश्तों के बीच
दिल बहुत घबराता है...!!

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - सर्द रातों में उसका मुझे,साल बनना है,
वो आंसू पोंछे तो मुझे,रुमाल बनना है ।

न बनना है ज़िंदगी,न बनना है हक़ीक़त,
वो सो जाए तो उसका,ख़्याल बनना है ।

वो देता रहे ज़बाब पर, ज़बाब मुझको,
मुझको हर ज़बाब का,सवाल बनना है ।

हम जैसा नहीं है, यहां पर दूजा कोई,
रकीब कहता है के,हमख्याल बनना है ।

मुझे बनना है मेरी,एक अधूरी कहानी,
ना की मिर्जा, ना ही बिलाल बनना है ।

तुम बन जाओ किसी शायर की ग़ज़ल,
मुझे बस आशिक़ का,क़लाम बनना है ।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - धीरे धीरे सब साथ छोड़ जाते हैं....।

फिर दिसंबर तो सिर्फ एक महीना है..।।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 4 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - फिर अंत में प्रेम का समस्त 
अध्याय विरह का हो जाता है,

लोग वंचित होते हैं 
प्रिय से, 
प्रेम से 
और अंत में स्वयं से..

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 4 comments

Explore more quotes

Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - किसी से प्रेम करो तो इतना कि 
यदि वह तुमसे दूर भी जाये तो फिर 
सारा जीवन तुम्हें
दूसरो में खोजता रहे...
तुम अपनी चिंता मत करना तुम्हारे लिए ईश्वर ने तुमसे अधिक 
प्रेम करने वाला बचा रखा है...

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - कुछ कहानियाँ मुक्कमल हुई...

कुछ अधूरी ही रह गयी...

फिर दिसंबर आ गया...
और साथ में एक नए साल की शुरुआत की उम्मीदें...

कुछ पन्ने पलट गए, कुछ यादें टूट गयी...
कुछ रिश्ते बन गए, कुछ टूट गए...

लेकिन जिंदगी की राहों में आगे बढ़ने का जज्बा बना रहा...
अब देखना ये है कि
इस नए साल में ज़िन्दगी में कौन से नए नए पन्ने जुड़ेंगे...

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - गुजर रही है उम्र 
पर जीना अभी बाकी है, 
जिन हालातों ने पटका है जमीन पर ...
उन्हें उठकर जवाब देना अभी बाकी है

वक्त को करने दो अपनी मनमानी 
मेरा वक्त आना अभी बाकी है... 
चल रहा हूं मंजिल के सफर में
मंजिल को पाना अभी बाकी है...

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
9 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - एक बार आंसू बहाने से मन हल्का ना हो तो 
सौ बार रो लेना...

तुम रोना चीखना, 
आवश्यक लगे तो एक नहीं सौ बार,
क्योंकि...

यदि आंसू समेट कर तुम भीतर से 
पूरे बिखरे ही रहे तो क्या लाभ...।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - ना अधूरे रहे और ना ही कभी पूरे हुए हैं हम,
जिंदा तो रहे मगर अंदर ही अंदर घुट घुट कर मरते रहे हैं हम।

दफन हुए हैं यादों की कब्र में कुछ इस कदर,
खुद को फिर दोबारा जिंदा कभी ना कर पाए हैं हम।

तकदीर ही मुँह फेरे बैठी थी या दुनिया ही शातिर निकली,
दिन रात यही सोच कर अपनी ही जिंदगी को कोसते रहे हैं हम।

रेत सा फिसलते रहे अपने ही हाथों से,
समुंदर सी गहराईयों में पल-पल डूबते रहे हैं हम।

बिखरते रहे कागज के टुकड़ों की तरह,
ना जाने खुद को किस दिशा में उड़ा ले आए हैं हम।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - हृदय की पीड़ा केवल प्रकृति को ज्ञात है ,

लोगों के लिए तो वैसे भी सब मजाक है...

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - एक पीढ़ी का पाखंड
अगली पीढ़ी की परंपरा बन जाती है...

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - प्रेम जब अपने सर्वोच्च शिखर पर पहुँच जाता हैं,
तो विरह की उत्पत्ति होती हैं ,
इतिहास गवाह हैं कि
जिन लोगों के प्रेम की मिसालें दी जाती हैं
उनका मिलन कभी नहीं हुआ ।
शारीरिक रूप से बिछड़ना कोई मायने नहीं रखता
जब प्रेम एक दूसरे की रूह से मिल जाता हैं
तो अमर हो जाता हैं ।
विरह भी प्रेम का ही एक हिस्सा हैं
इससे बचना भगवान के बस में भी नहीं
फ़िर हम इंसान क्या चीज़ हैं ।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - इंतज़ार वो ज़हर है ...
.
जिसे पिलाने वाले को
कोई सज़ा नही मिलती... 
.
मगर पीने वाला हर सांस में 
जाने कितनी बार मरता है....
.

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 2 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - प्रेम का अंत तब नहीं होता जब वो बिछड़ते हैं,
प्रेम का अंत तब होता है,
जब एक समझ नहीं पाता
और दूसरा समझा नहीं पाता ।

जब दो दिल एक दूसरे के साथ जुड़ते हैं,
तो वो रिश्ता कभी टूटता नहीं, 
बस कभी-कभी दूरियां आ जाती हैं,
और समझने की कोशिशें कम पड़ जाती हैं ।

प्रेम का असली स्वरूप यही है कि 
वो कभी खत्म नहीं होता,
बस कभी-कभी वो अपना रूप बदल लेता है
और हमें समझने में थोड़ा समय लग जाता है ।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 4 comments

Explore more quotes

Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - वजह पूछने का मौका ही नहीं मिला...
बस वो अपनी बात करने का तरीका बदलते गए...
और हम अजनबी होते गए...
हर मुलाकात में एक दूरी बढ़ती गयी...
हर बातचीत में एक खामोशी छाती गयी...
वो बदल गए, हम बदल गए...
उनकी मुस्कान में एक दर्द छिपा था...
हमारी खामोशी में अनेक सवाल छिपे थे...
वजह पूछने का मौका नहीं मिला...
बस यादें रह गई...
और हमारे बीच एक अजीब सी खामोशी छा गयी...

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - ज़िन्दगी....
क्या ज़िन्दगी है क्या ज़िन्दगी का ये सफर है,
भीड़ है चारों तरफ ,मगर तन्हा ही गुज़र है...

राह के पत्थर भी मुझे अब पहचानते है,
मंज़िल का पता नहीं, राहें ही मेरी हमसफर है...

यूं तो हर तरफ रंग ही रंग बिखरे दिखेंगे यहां,
गौर से देखो तो बस सुख और दु:ख,
इन दो रंगो का ही सब पर असर है...

ये कैसी दौड़ है जिसमें दाव पर रिश्तें लगे है यहा,
सब कुछ जो हार जाता है अपना,
वो कहता खुद को बाज़ीगर है...

क्या ज़िन्दगी है, क्या ज़िन्दगी का सफर हैं...
बस युंही..

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - जिंदगी नाम है हालातों से लड़ जाने का,
हर पल इंसान किसी न किसी ग़म से उदास है।
गहरी है साँसों की बेचैनी,जिस्मों पे जख्मों के निशान हैं।
टूटी है उम्मीदें मन की, खाली लगते महलों जैसे मकान है।
दिल भांप लेता है,माना दुनिया के मंसूबों को ।
साँसों में बसी हैं खुशबूएं पुरानी,
बिना सुकून के ये जिंदगी ही बेकार है।
दिल भांप लेता है माना दुनिया के मंसूबों को ।
यह सफर है जो कभी खत्म होता नहीं,
यहाँ हर किसी को अपनी मंजिल की तलाश है। 
दिल भांप लेता है माना दुनिया के मंसूबों को,
बस हम अपनी ही आदतों से लाचार हैं।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 2 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - ऐ जिंदगी तुझे क्या कहूं...
मेरे साथ तूने क्या किया...
जहां आस का कोई दीया नहीं...
मुझे उस नगर में पहुंचा दिया...
न मै रुक सकू, न मै बढ़ सकू...
न दिल की बात समझ सकू...
तुझे क्या कहूं, तूने क्या किया...
मुझे मंजिलों की ख़बर तो दी...
पर रास्तों को उलझा दिया...
ऐ जिंदगी तुझे क्या पता...
यहां किसने किसको गवां दिया...
ऐ जिंदगी तुझे क्या कहूं...
मेरे साथ तूने क्या किया...

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - कभी कभी इंसान किसी को खो न दे..
इस वजह से भी वो खामोश रह जाता है..
लेकिन उसकी खामोशी ही सबसे बड़ा शब्द होता है..
जो सब कुछ कह देता है, बिना कुछ कहे..
उसकी आँखें बोलती हैं, उसकी चुप्पी बोलती है..
उसकी खामोशी में एक अनकही कहानी होती है..
वो खामोश है, लेकिन उसका दर्द बोलता है..
वो खामोश है, लेकिन उसकी यादें बोलती हैं..
उसकी खामोशी में एक गहराई है
जो अनगिनत बातों को अपने अंदर समेटे रहता है.
जो सिर्फ दिल से दिल तक पहुंचता है
उसकी खामोशी ही उसकी सबसे बड़ी बात है.
जो सब कुछ कह देती है, बिना कुछ कहे..।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - शरीर आराम की तलाश में है ,
और हालत पैसों की तलाश में,
मन शांति की तलाश में हैं ,
और दिल अपनों की तलाश में हैं .

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - तीर्थ का एक शहर अब पर्यटकों का हो गया है,
शांति की तलाश में जहां साधु आते थे,
वो शहर बनारस..
 भीड़ में कहीं अब खो गया है ।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - छोड़ जाने की लाखों वजह होने के बावजूद भी...
रुकने की एक वजह ढूंढ लेना ही प्रेम है..।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - जरा सब्र करके देखो 
क्या पता रब की रज़ा
वो ही हो जिसकी तुम आस लगाए बैठे हो...।।

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
Pagala Kahi Ka
Quote by Pagala  Kahi Ka - प्यार कभी धोखा नहीं देता धोखा इंसान देता है...
इंसान से लगाई गई उम्मीदें धोखा देती है...
इंसान चला जाता हैं, प्यार उम्र भर ज़िंदा रहता है...

- पगला - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments

Explore more quotes