trapti tiwari profile
trapti tiwari
205 32 2
Posts Followers Following
30 06
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - प्यार का मौसम छाया है 
हर तरफ बारिश ने प्यार को बरसाया हैं 
बना लो इन‌ लम्हों को और ज्यादा खास
भीग जाओ अपने प्रेमी के संग

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - तुम से प्यार हैं 
तुम मानों या मानों 
पर मुझको बेशुमार प्यार हैं 
रोहित 

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - तुम से प्यार बेशुमार हैं 
मेरे दिल पर बस तुम्हारा ही नाम हैं 
मेरी हर खुशी का तुम ही आधार हों 
तुम मेरी जान हों 
तुम से मुझको बेशुमार प्यार हैं 

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - पतिदेव 
मेरी हर खुशी हों तुम 
मेरी जिंदगी हों तुम 
कोई क्या ही जुदा कर पाएगा मुझे तुम से 
मेरे तो रोम रोम में बसें हो तुम 


तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - अपनों का प्यार बड़ा प्यारा होता हैं 
उनके साथ बिताया हर पल लाजवाब होता हैं 
जब हों साथ अपनों का
तो ग़म हो या खुशी 
 जिंदगी का हर  दिन बेमिसाल होता हैं 

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - शादी के बाद कहा जाता हैं 
अब मयका ‌तुम्हारा घर नहीं हैं
बल्कि अब ससुराल तुम्हारा घर हैं 
और फिर वही लोग
एक झटके में आपको पराया बता देते हैं 
आपसे बातें छिपाईं जाती हैं 
कि इसको पता न चलें 
क्योंकि वो दूसरे घर से आई हैं 
सच में क्या बात हैं?
ये अपना घर हैं?

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 2 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - आप क्या चाहते हैं ?
ये आपसे कोई नहीं पूछेगा 
वो आप से क्या चाहते हैं ?
ये जरूर आपकों बता दिया जाएगा 

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - हमसफ़र समझने वाला होना चाहिए 
समझानें के लिए तो दुनिया काफी हैं 

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
12 likes 6 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - आपके खुश रहने में 
आप से ज्यादा आपके हमसफ़र का हाथ होता हैं 
क्योंकि आपकी हर खुशी 
आपके हमसफ़र से शुरू होती हैं 


तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 1 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - न‌ बोल‌ कर भी हम बुरे थे 
बोल कर भी बुरे होंगे 
तो जब बुरा होना ही हैं
तो बोल कर बुरे होंगे 
ताकि औरों को तो नहीं खुद को तो सही लगेंगे 
कि हमनें अपने लिए आवाज़ उठाई हैं।

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 4 comments

Explore more quotes

trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - नए घर में आपका कोई साथ दें
या न दें 
पर यदि आपका हमसफ़र साथ देता हैं 
तो आप उसके लिए कुछ भी कर सकते हों 
और यदि आपका हमसफ़र ही आपका साथ न दें 
आपको न समझे 
तो ये जिंदगी हर रोज़ एक जंग लगेगी

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
12 likes 2 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - कौन आपका कितना साथ देगा
ये आपको जब उसकी जरूरत होगी 
तब पाता चल जाएगा .....


तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 2 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - आपने क्या क्या किया?
ये कोई नहीं बोलेगा
न‌ याद रखेंगा 
पर आपने एक काम नहीं किया 
तो उसको लोग जल्दी बोलेंगे भी 
और उसको याद भी रखेंगे 

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - एक इंसान दूसरे इंसान में कमियां निकालने में 
ये भूल जाता हैं 
कि कमी  मुझमें हैं तो कमी तुम में भी होगी 
बस फर्क इतना हैं कि 
कि तुम गिना कर अपने 
और वो न गिना कर अपने 
चरित्र का परिचय दे रहा हैं

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 2 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - इंसान को लेना‌ आता हैं 
चाहें वो प्यार हों, सम्मान हों या कोई सामान 
पर जब देने की बारी आती हैं 
तब उनकी तरफ से कुछ नहीं निकलेंगा

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - 
हमें लोगों को खुश करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए 
क्योंकि ये दुनिया आपसे कभी खुश और संतुष्ट नहीं हो सकती हैं 
आप जितना करोगें कम ही लगेगा 
इसलिए अपने जीवन को, अपनी खुशी के लिए, अपने हिसाब से जीना चाहिए 🤗🤗

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
11 likes 9 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - सफलता तो हर कोई पा सकता हैं 
पर उस सफलता को हमेशा अपने साथ 
वहीं रख पाते हैं 
जो चाॅंद तक पहुंचने के बाद भी 
ज़मीन से‌ हमेशा जुड़े रहते हैं 


तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 2 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - ऑंखों की खूबसूरती काजल से नहीं बढ़ती हैं 
ऑंखों की खूबसूरती तो आपकी अंतरात्मा की खुशी से बढ़ती हैं 

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - चलों आज फिर से बेटी बन जाती हूॅं 
माॅं की गोद में सर रख कर फिर से सो जाती हूॅं 
पापा की ऊंगली फिर थाम लेती हूॅं 
चलों आज फिर से बेटी बन जाती हूॅं 
माॅं से कुछ अपनी ‌पसंद का खाना पकवाती हूॅं
पापा की जेब से बिन पूछें कुछ पैसे निकाल लेती हूॅं 
चलों आज फिर से बेटी बन जाती हूॅं 
माॅं की परवाह और फिक्र की दुनिया में फिर से चलीं जाती हूॅं 
पापा के लाड़ को फिर से पा आती हूॅं 
चलों आज फिर से बेटी बन जाती हूॅं 
माॅं के प्यार के आंचल में 
और पापा के प्यार के आंगन में 
चलों आज फिर से चहक आती हूॅं 
चलों आज फिर से बेटी बन जाती हूॅं ❤️❤️


तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - अजीब हैं ये दुनिया 
हमनें सबको प्यार और सम्मान दिल से दिया 
फिर भी सड़कों हमेशा कम ही लगा
और हमको बदलें में मिला 
तिरस्कार, अपमान, बेइज्जती ,न भूलने वाले ताने 
और इल्जामों की बोछार

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments

Explore more quotes

trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - न किसी से कुछ लेना हैं 
न किसी को कुछ देना हैं 
अब बस अपनी जिंदगी को
खुद के असूलों पर जीना हैं 

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - किसी की ऑंखों में यदि आपके कारण ऑंसू आए हैं 
तो समझ लेना उन‌ ऑंसूओं का हिसाब आपकों यही देना होगा।
इसलिए अगर आप किसी के हंसने का आधार नहीं बन सकते हों...
तो‌ कम से कम उसके ऑंसूओं का कारण भी मत बनों...


तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - कुछ बातों में सबर करना 
और कुछ बातों को सहन करना सीख लिया हैं 
पर लोगों को लगने लगता हैं 
कि हमको बोलना ही नहीं आता हैं 




तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - उसने मुझे से कहा तुम मुझे कुछ बताती नहीं हों 
क्या बताऊं तुम्हें जब मैं तुम्हारी नज़रों में गलत ही होने वाली हूॅं तो....
जब तुमने मेरे लिए एक सोच बना ही ली हैं 
तो तुम से कुछ कहने से भी क्या होगा?
तुम कौन सा मेरा साथ देने वाले हों???

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - कुछ बातें दिल में घाव कर देती हैं 
वो बातें भूलाए नहीं भूली जाती हैं 
लोग किसी और के साथ गलत करने 
और गलत बोलने से पहले सोचते नहीं हैं 
पर वे अक्सर में भूल जाते हैं 
कि जो आप किसी और के साथ कर रहे हों 
ये कहानी वक्त आने आपके साथ भी दोहराई जानीं हैं 

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 2 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - बुराई पर अच्छाई की जीत हों
सुख समृद्धि सबके पास हों 
बड़ों का शिर पर हाथ हों
छोटों से घर में उल्लास हों
होली के रंगों में मिला बहुत सारा प्यार हों 
ऐसा ये होली का त्योहार हों 
HAPPY HOLI TO ALL



तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - चोट की गहराई उसको देख कर पता नहीं चलता हैं 
बल्कि चोट बाहरी हैं,या चोट मन कि हैं 
इससे पता चलता हैं 


तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - चोट शरीर पर लगी हों तो वो कुछ दिन में ठीक हो जाएगी 
पर यदि चोट मन पर लगी हैं 
तो उसको भरने में,उस चोट से उभरने में उम्र बीत जाती हैं 

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
9 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - बेइंतहा मोहब्बत करते हैं उनको
खुद से ज्यादा भरोसा किया उन पर
किसी और से नहीं बस उम्मीद की उनसे 
और वो कहते हैं कि तुम मेरे लिए मायने नहीं रखती हों 
दिल से कोई रिश्ता नहीं हैं तुमसे 
तो फिर मेरा एक ही सवाल हैं 
हम साथ क्यों हैं ॽ

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - जहां सम्मान होता हैं, वहां प्यार हों ही जाता है 
और जहां बात बात पर आपको ज़लील, अपमानित, और हर बात,हर पल आपको गलत साबित किया जाता हैं 
वहां खुद को मरा हुआ मान लिया जाता हैं
क्योंकि आपको पता होता हैं यहां से बहार निकल तो सकते हो 
पर यहां से निकलने के बाद आपका सब कुछ खत्म हो जाएगा, आप खुद भी 


तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 0 comments

Explore more quotes

trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - किसी में बुराईयां, कमियां निकालना कई लोगों कि आदत होती हैं 
पर वो भूल जाते हैं बोलना सामने वाले को भी आता हैं


तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - आज तीज़ के त्योहार पर हम तुम्हें फिर मांगते हैं 
तेरे लिए खुशियों का समुद्र मांगते हैं 
कभी कम न पड़े तुझे खुशियां ऐसी दुआ मांगते हैं 
दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करों तुम 
यही हम हमेशा मांगते हैं 
मेरे हाथों में तेरा हाथ हो 
जीवन भर का हमारा प्यार हो
इस जन्म नहीं हर जन्म में 
तेरा साथ मांगते है



तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - वक्त बेवक्त हमें याद कर लिया करों
कभी कभी ही सही हमसे बात कर लिया करों 
न जाने कब तक हैं तेरी इस दुनिया में 
आज हैं कल न भी रहें हम तेरी इस दुनिया में 
कभी तो हमें भी प्यार कर लिया करों 

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 5 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - दिल टूटता हैं मेरा तो टूटने दो‌
उसके लिए तड़पता हैं तो तड़पने दो
उसे मोहब्बत नहीं हैं मुझ से तो क्या हुआ 
मुझे तो उसकी मोहब्बत में रहने दो
प्यार दोनों तरफ से निभाया जाये 
तो मिसाल बन जाता हैं 
पर शायद मेरे नसीब में उसका प्यार नहीं हैं
पर मेरे एकतरफा प्यार को 
तो मुझे निभाने दो
मुझे प्यार हैं उससे बेइंतहा 
ज़रा मुझे उसको तो बताने दो
बेशक वो मुझ पर एतबार नहीं करेगा 
बेशक वो मुझसे प्यार नहीं करेगा 
पर मुझे उसको मेरे हाले दिल का दर्द तो बयां करने दो
मुझे एकतरफा प्यार तो करने दो....


तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - बेवजह वो मुझसे प्यार करें
वो मुझसे भी तो बात करें
उसके अपनों में मुझको भी शामिल  करें 
मेरे साथ भी वो खुश रहें 
कभी वो मुझे भी याद करें
ज्यादा बड़े सपने हैं क्या ये मेरे ?
क्या इतना भी नहीं मिलेगा क्या मुझे ?



तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 2 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - क्या करूं उसके बिना रहा नहीं जाता 
क्या करूं ये ग़म सहा नहीं जाता 
उसको तो कुछ फर्क नहीं पड़ता हैं 
पर क्या करूं मुझसे उसके बिना जिया नहीं जाता 
उसके इंतजार में दिन से रात और रात से सुबह हो जाती हैं 
क्या करूं एक पल के लिए भी उसका ख्याल दिल से नहीं जाता 
उससे बात करने के इंतजार में बैठी रहती हूॅं हर पल 
क्या करूं उसका कोई जबाब नहीं आता 
क्या ही करूं मैं उसके दिल से मेरे लिए कोई पैगाम नहीं आता 

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - मैंने प्यार उससे इतना किया 
पर उससे प्यार निभाया न गया....
हर सुख दुख में साथ रहना चाहा उसके साथ 
पर उससे तो चार कदम भी मेरे साथ चला न गया .....

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
20 likes 2 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - प्यार नहीं हैं उसे मुझसे पर लोगों दिखाना पड़ता हैं 
रिश्ता नहीं रखना चाहता हैं वो मुझसे 
पर लोगों के कारण उसे ये रिश्ता निभाना पड़ता हैं 
अकेले में तो बेइज़्ज़त करता हैं  मुझे 
पर लोगों के लिए उसे मेरी इज्जत करने का नाटक सबको दिखाना पड़ता हैं 



तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 2 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - चाहत ये हैं मेरी कि वो चाहे मुझे 
हक़ीक़त ये हैं कि वो नफरत करता हैं मुझसे 
उम्मीद ये हैं कि कभी तो उसके दिल में मेरे लिए प्यार होगा 
और सच्चाई ये हैं कि ये पल मेरी किस्मत में शायद मेरी मौत के बाद का होगा 

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - पता हैं मुझे,कि वो मुझे याद नहीं करेगा 
पर फिर भी उम्मीद करती हूॅं 
कि वो मुझे याद जरूर करेगा।।

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
16 likes 6 comments

Explore more quotes

trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - जिसे चाहा मैंने और जिसे मांगा मैंने दुआ में 
उसने कहाॅं मुझे अपना माना हैं?
कहाॅं उसने मुझे साथ अपने दो कदम भी चलाया हैं?
उसने तो मुझे बीच राह में ही छोड़ा हैं 
कहाॅं उसने मुझे गमों से बचाया हैं?
उसने तो मुझे गमों में ही डाला हैं 
कहाॅं मेरे लिए किसी से लड़ा हैं?
उसने तो मुझे बस सुनना सिखाया हैं 
कहाॅं उसने मेरे और हमारे लिए जीना सिखा हैं?
उसने तो मुझे बस हर पल मौत के इंतजार में बिठाया हैं... 



तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - छोटी सी जिंदगी है,पर लोगों को मुझसे शिकायतें बहुत हैं। 
करने को हर काम करती हूॅं, पर हर काम में कमियां निकाली जाती बहुत हैं।
कहां जाता समझों सबको‌, पर हर पल मुझको नासमझ  समझा जाता बहुत हैं।
पसंद पूछते हैं मुझसे मेरी,पर हर बात को मेरी नापसंद करते बहुत हैं।
कहते हैं सबके सामने बात रखा करो अपनी,पर मेरी हर बात के मतलब निकाले जाते बहुत हैं
कहते हैं सबकी खामोशी को समझों, पर मेरी खामोशी को ग़लत समझते बहुत हैं।
कहते सबको अपना मानों, पर मुझको पराया बताते बहुत हैं।
कहते हैं दिल खोलकर रहा करों,पर मेरे दिल को सब दुखाते बहुत हैं ।
कहते हैं हक जताया करों अपना ,पर बेगानों सा एहसास दिलाते बहुत हैं।
कहते हैं सबसे हंस कर बोला करों,पर मुझको हर बात पर सुनाते बहुत हैं।
 

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - साथ रह कर उनको मुझसे प्यार न हुआ 
उन्हें मुझ पर एतबार न‌ हुआ
एतबार तो है उनको पर किसी और से 
ये सहना हमसे न‌ हुआ 
कहने को हमारा रिश्ता सबसे करीब वाला हैं
पर हमारा रिश्ता उनके दिल के करीब न हुआ 
मैं उनसे बेहद प्यार करती हूॅं 
पर उनको‌ मुझसे कोई लगाव न हुआ 
साथ रह‌ कर भी उनको मुझसे प्यार न‌ हुआ

तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - इंतजार....…...
मौत का इंतजार करती जा रही हूॅं 
ख्वाहिशें दबाती जा रही हूॅं 
ऑंसू बहाती जा रही हूॅं 
चेहरे पर मायूसी छाती देखती जा रही हूॅं 
ऐसा कोई नहीं है पास मेरे 
जिससे दिल कि बात कह दूं 
अपने हर ग़म को अपने दिल में दबाती जा रही हूॅं 
जीना तो छोड़ दिया मैंने 
अब बस मौत का इंतजार करती जा रही हूॅं 
खुशी तो कभी नसीब में थी ही नहीं 
गमों को अपना कहती जा रही हूॅं 
हर रिश्ता इल्जाम लगाए जा रहा है 
मैं हर इल्जाम से खुद को मारें जा रही हूॅं 
मौत का इंतजार करती जा रही हूॅं
इंतजार........




तृप्ति  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - इंसान के जीवन में ऐसा समय भी आता हैं 
जब उसे अपने वफादार होने पर अफसोस होता हैं।।

तृप्ति तिवारी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - चेहरे पर जो हंसी ला दे वो पापा हैं 
ऑंखों से ऑंसू चुराले वो पापा हैं 
हर सपने को जो पूरा कर दे वो पापा हैं 
खुद को भूखा रख कर हमारा पेट भर दे वो पापा हैं 
अपने लिए कुछ नहीं लेते पर हमारी हर ख्वाहिश पूरी कर दे वो पापा हैं 
हमको चलने से लेकर दोड़ना सिखाए वो पापा हैं 
लोगों को जानने से लेकर पहचानना सिखाए वो पापा हैं 
अपने और पराए कि पहचान कराएं वो पापा हैं 
सच और झूठ कि परख कराए वो पापा हैं 
घर परिवार को एक साथ जोड़ कर रखे वो पापा हैं 
बच्चों कि जिस में जान बसती हैं वो पापा हैं 
रब का तो दूसरा नाम ही पापा हैं 

तृप्ति तिवारी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - ख्वाहिशें कुछ इस कदर रह गई हैं हमारी 
न पूरा कर पा रहे हैं, न अधूरा छोड़ पा रहे हैं ...
हालत ऐसी हो गई है हमारी 
न तो हंस पा रहे हैं, न रो पा रहे हैं....
जिंदगी ऐसी हो गई हैं हमारी 
न तो मर पा रहे हैं, न जी पा रहे हैं.... 

तृप्ति तिवारी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - जिंदगी उसके साथ बिताना चाहा था 
जिससे मैं प्यार करूं और वो मुझसे प्यार करें 
बस इतना ही तो चाहा था
पर सच्चाई कुछ ऐसी हैं
हमें प्यार हैं उनसे
और उनके लिए हम बस मजबूरी बन गए
मैं चाहती थी हर फासले को दूर करना
और वो कहते हैं वो मेरी बातों में आकर मेरे साथ जिंदगी भर के लिए बस गए
इतना सब सुनकर मेरे लिए तो जिंदगी के मायने ही बदल गए......

तृप्ति तिवारी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - मौत आसान हैं या जिंदगी
खुद के लिए जीना आसान हैं या खुद के लिए मरना
चुप रहना आसान हैं या बोलना
अच्छा बनना आसान हैं या बुरा बनना 
किसी को प्यार दिखाना आसान हैं या उससे प्यार छिपाना
किसी की नजरों में गिरना आसान हैं या किसी को अपनी नजरों में उठाना 
रोज मर मर के जीना आसान हैं या एक बार मर के मर जाना आसान हैं........



तृप्ति तिवारी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
trapti tiwari
Quote by trapti tiwari - तू चाहे या न चाहे
मैंने तुझको चाहा हैं
हर पल बस तुझको मांगा हैं
तू बात कर या फिर मुझसे मूंह मोड़ लें
मैंने हर वक्त खुद को तेरा इंतज़ार करते पाया हैं।
2 month complete (special date 21)

तृप्ति तिवारी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments

Explore more quotes