Arti kadam profile
Arti kadam
323 932 0
Posts Followers Following
Smile big. Laugh often✨️
Arti kadam
Quote by Arti kadam - "Jo kuch hai na
Jo andar mehsoos hota
Use na likha jaata hai
Na kisi ko bataya jaata hai..." - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - आरे जलता है दिल,
तुम्हारी यादों से —
तुम्हें कैसे बताऊँ

सूख गई हैं आँखें,
तेरी राह तकते-तकते —
तुम्हें कैसे समझाऊँ

रात भर करवटें बदल-बदल कर,
तेरे ही ख़यालों में उलझती हूँ —
तुम्हें कैसे बताऊँ

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - "Aaj kal khud ko sambhalna,
Mushkil sa lagta hai...
Jaise hi teri yaadon ki
Barish chal padti hai।" - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - सालों पुराना दर्द,
इन दिनों कुछ ज़्यादा महसूस हो रहा है,
शायद इसलिए...
क्योंकि मैं फिर से क़लम थाम बैठी हूँ,
और उसी दर्द को —
एक बार फिर लफ़्ज़ों में ढाल रही हूँ। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - जब भी सताती है याद उसकी,
तब तलाश — बस उसकी बाँहों की होती है।
जब रोता है दिल मेरा अंदर से,
तो उसकी मुस्कान ही काफ़ी होती है — मुझे शांत करने को।

जब उसकी झलक धुंधली नज़र आने लगती है,
तब ढूंढ़ती हूँ मैं — उसकी कोई तस्वीर पुरानी।
जब तड़पती हूँ मैं,
तब लगा लेती हूँ — उसकी यादों को ही गले...

जब महसूस होता है अकेलापन,
तो याद आ जाती हैं — उसकी कही वो बातें। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 1 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - आजकल अकेलापन
 चुपचाप बहुत सताता है,
क्योंकि तन्हाई में बस उसी की
 यादों का बसेरा है। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - तेरी याद अब भी संभाली है मैंने,
चाहा हज़ारों बार —
फेंक दूँ तेरे दिए हुए कुछ पल, कुछ यादें,
मगर हर बार... बस संभाल लिया मैंने।

नज़र के सामने नहीं है तू,
पर किसी किताब के पन्नों में —
अब भी छुपी है तेरी तस्वीर कहीं।

कपाट के एक कोने में —
तेरे अल्फ़ाज़ अब भी महफूज़ हैं।

तेरे दिए हुए गुलाब भी,
मुरझा गए हैं सही —
मगर संभाले हुए हैं वैसे ही,
जैसे तू अब भी यहीं कहीं हो... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 1 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - मेरी मौजूदगी का
हिसाब रखोगे क्या तुम?
कभी लौट आऊँ जो
 अचानक तुम्हारे सामने,
तो पहचान पाओगे क्या तुम?

बीतें कल को भुला कर,
फिर से बात करोगे क्या तुम?
टूटे अल्फ़ाज़ों को जोड़ कर,
कुछ जज़्बात कहोगे क्या तुम? - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - आँखों को बस तेरा दीदार अच्छा लगा था,
दिल ने तो सिर्फ़ तेरे लिए धड़कना सीखा था।

मन को तेरी हर बात अच्छी लगी थी,
साँसों ने भी बस तुझसे ही जीना सीखा था।

सुबह तेरे दीदार से होने लगी थी,
रातें भी तेरे ही सपने सजाने लगी थीं।

बातें भी अब बस तुझे सुनने को मचलती थीं,
और मैं तरसने लगी थी — बस तेरी एक झलक देखने को।

हर चेहरे में बस तेरा चेहरा नज़र आने लगा था,
हर आहट तेरी मौजूदगी का एहसास दिलाने लगा था।
बस... सीख लिया था मैंने तेरे साथ जीना


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - हर एक प्यार झूठा है यहाँ,
मतलब बेमतलब है प्यार।
जिसे चाहोगे दिलो-जान से,
उसके लिए तो वो बस एक एहसास भर था यार। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 7 comments

Explore more quotes

Arti kadam
Quote by Arti kadam - तेरा, मेरा —
शहर छोड़ के जाना,
मेरे लिए
आँसू की सौगात दे गया। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - धीरे-धीरे ही सही, टूटी हैं मेरी आशाएँ,
उन्हें मुझे ही अब फिर से सँवारना है।
डगमगाते हैं जो ये मेरे कदम,
उन्हें भी तो मुझे ही संभालना है।

छूट गया है जो भी मेरा सहारा,
अब खुद को ही अपना सहारा बनाना है।
अंधेरे में खुद ही एक दिया बनकर,
हर मोड़ पर खुद को जगमगाना है। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - मैं दुनिया की हक़ीक़त नहीं जानती,
क्योंकि चार दीवारों में क़ैद हूँ।

अब तक आसमां नहीं छू पाया,
क्योंकि ज़मीन को कभी छोड़ा ही नहीं।

अब तक धोखा नहीं खाया था मैंने,
क्योंकि आसपास — सिर्फ़ अपनों का बसेरा है।

दर्द की क़ीमत नहीं जानती,
क्योंकि प्यार की बस बरसात ही देखी है अब तक।

किसी से कुछ कैसे माँगते — नहीं पता,
क्योंकि अब तक बिना माँगे ही सब कुछ मिला है। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - क़ाग़ज़ है वो —
हर दर्द को सीने में इस क़दर समेट लेता है,
कि उसे कोई दूसरा छू भी न सके।

हर ख़ुशी को बयां करता है —
चाहे वो कभी महसूस ही न की गई हो।

हर रिश्ता उसमें नया सा लगता है,
चाहे ज़िंदगी के मोड़ टेढ़े ही क्यूँ न हों।

हर किसी को —
उम्मीदों की एक नई उड़ान देता है,
जहाँ लफ़्ज़ों के पंख होते हैं,
और जज़्बात — हवा बन जाते हैं। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - हर दर्द की नुमाइश है वो
हर ख़ुशी की सौग़ात है वो
हर ज़ख़्म का इलाज़ है वो
भरोसे की बुनियाद है वो

हर वादे की हक़ीक़त है वो
हर लम्हे की राहत है वो 
वो तो बस ‘प्यार’ है, और क्या है वो - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 3 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - माने या ना माने कोई,
तुम्हारी आख़िरी तलाश — तुम खुद हो।

ज़माना चाहे तुम्हें,
कितना भी अपनाए,
तुम्हें सिर आँखों पर रखे,
तुम पर मोहब्बत लुटाए...

मगर एक दिन —
ठोकर खाकर ज़माने से,
थककर हर दर से,
तुम लौट आओगी वहीं,
जहाँ सिर्फ़ तुम हो...
ख़ुद से मिलने।

तुम कितना भी भागो ख़ुद से,
छिपाओ हर एहसास,
मगर आख़िर में —
तुम्हारी आख़िरी तलाश — तुम ही हो। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 2 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - किसी मोड़ पे तो सही,
सुकून को मेरी तलाश होगी ना।
कितना वो भागेगा मुझसे,
कभी न कभी —
थक तो वो भी जाएगा।
बिन इजाज़त,
वो भी तो दस्तक देगा न कहीं,
ख़ामोशी से सही —
मगर मेरी दहलीज़ छू ही जाएगा। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - "मुकम्मल कैसे होगा वो इश्क़,
जो किसी ऐसे मोड़ पर छोड़ा जाए,
जहाँ सिर्फ़ छोड़ने वाले को पता हो —
कि वो छोड़ चुका है..." - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - जब थे तुम,
मेरी पूरी दुनिया तुम ही थे।
अनजाने में —
मैंने खुद को इतना बदल लिया,
कि अपना वजूद ही भूल बैठी थी।

तेरी चाह में,
मैं कहीं खुद से ही दूर चली गई थी।
जिसे सिर्फ़ तुम जानते थे —
उसका हँसना तुम थे,
उसकी हर सुबह तुम थे,
उसकी तसल्ली भी,
उसकी उलझन भी — तुम ही थे।

जो कभी किसी को
जानना भी नहीं चाहती थी,
वो सब छोड़कर —
बस तुम्हें अपनाया था।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - कब का कर लिया है
मैंने तुझे आज़ाद

किया है,
हर उस लम्हे में किया है,
जब-जब मैं खुद से टूटी हूँ,
तेरी यादों में भीगी हूँ,
तेरे इंतज़ार में जागी हूँ।

तेरे वक़्त को
तरसती थी तब,
घंटों —
बस हमारे बारे में सोचती थी तब।

आँखों से
नींद रूठ गई थी,
आसू भी
अब थककर सूख गए थे...

हाँ,जब मैंने
खुद को ही खोने का एहसास जिया,
तब किया तुझे आज़ाद
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 0 comments

Explore more quotes

Arti kadam
Quote by Arti kadam - क़िस्मत के भरोसे
बहुत कुछ छोड़ा है हर किसी ने,
जो हो चुका है —
उसे भुला कर क़िस्मत कह दिया,
जो हो रहा है —
उसे भी उसी का करिश्मा मान लिया।

जो जीता —
उसका नाम "क़िस्मत" रख दिया,
जो हारा —
उसका इल्ज़ाम भी क़िस्मत पर डाल दिया।

कोई तुम्हें जीना सिखा दे —
तो कहते हैं, "क़िस्मत अच्छी थी",
कोई तुम्हें दर्द देकर चला जाए —
तो कह देते हैं, "क़िस्मत ही ख़राब थी।"

पर...
होती क्या है क़िस्मत?
हर क़िस्से को क़िस्मत का नाम दे दिया। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 1 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - मुझे न अक्सर
पढ़ी हुई किताबें
फिर से पढ़ना अच्छा लगता है,
पता नहीं यार कैसे,
दिल किसी पुराने पन्ने में ही
चुपचाप अटका रह जाता है।

वहीं किसी एक लाइन में —
मैं फिर से खो जाती हूँ,
हर बार वही एहसास होता है,
जैसे पहली बार पढ़ रही हूँ।

वही शब्द, वही जज़्बात,
फिर भी दिल —
हर बार नया धड़कता है,
जैसे उन लफ़्ज़ों में
सारा जहां छुपा हो
और मैं,
हर बार उसी जहां में
थोड़ी देर को
खो जाना चाहती हूँ —
जैसे वहीं कहीं
मुझे मेरी सुकून मिलती हो। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
11 likes 1 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - हर अंदाज़ के पीछे
छुपा है कोई नया राज,
हर मुस्कान —
सिर्फ़ एक झूठा पहनावा है।
हर हकीकत —
एक झटका है दिल को,
हर आँसू —
अब तो बस एक दिखावा है।
हर उम्मीद —
एक फ़रेब बन गई है,
और हर प्यार —
सिर्फ़ एक धोखा है। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 2 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - " ख्वाहिश ने ख्वाहिश को
इस तरह जिया है,
हर ख्वाहिश में तुम थे " - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 2 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - सोचती हूँ —
उसे हर जगह से निकाल दूँ...
ना उसकी यादें रहें,
ना कोई एहसास बचे।

ना वो तोहफ़े,
जो कभी उसने
मुझे ख़ुशी से दिए थे,
ना मन के किसी कोने में
उसका छुपा चेहरा।

ना वो पल,
जब उसका नाम सोचकर
अनजाने में मुस्कुरा उठती थी।

ना उसके आने पर
दिल का यूँ बेवजह धड़कना,
ना घंटों उसे सोचते रहना,
ना हर ख़ामोशी में
उसकी आवाज़ ढूँढना।

ना किसी सवाल का
अब उससे जवाब चाहिए,
न ही कोई सफाई...
नहीं, अब कुछ नहीं चाहिए।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - कुछ झूठ,
सच मान लिए थे मैंने,
जो आँखों के सामने था —
उसे झूठ कहकर
दिल ने सच मान लिया था।

जो कानों से सुनी-सुनाई बातें थीं,
उन्हें झूठ ठहराया,
मगर मन ने
उन्हें भी सच मान ही लिया था।

उसने जब
मेरे दर्द को “ख़ुशी” कहा —
तो मैंने मान लिया,
शायद यही सच है मेरा।

कुछ बातें जो उसके दिल में थीं,
पर उसने कभी ज़ुबां पर न लाईं,
मैंने उन ख़ामोशियों को भी
सच समझकर अपना लिया।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 1 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - जो बीत गया,
वो कहीं खो गया,
मगर उसकी छवि —
कहीं न कहीं आज में है।

वो हर हँसता हुआ पल,
आज भी मेरी यादों में
साथ लिए चलती हूँ,
छोटी-मोटी नोकझोंक भी —
जैसे किसी मीठी धुन का हिस्सा बन गई हों।

कभी कोई कहानी,
या कोई किस्सा सुनते-सुनते,
अचानक वो लम्हे लौट आते हैं —
जैसे वक़्त ने उन्हें आज में छुपा रखा हो। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - प्यार ज़रूरी है
ज़िंदगी में,
मगर उससे पहले —
ख़ुद से मिलने की ज़रूरत है।

हाँ, ज़रूरी है प्यार,
पर —
ख़ुद के बाद।

पहले ख़ुद को समझोगे,
तभी तो
किसी और की ख़ामोशी भी सुन पाओगे।

जब तक
तुम अपनी आँखों में खुद को नहीं देखोगे,
किसी और की आँखों में
अपनी जगह कैसे पहचानोगे?

और जब
तुम ख़ुद को ढूँढने निकलोगे,
तब ही तो
किसी की मौजूदगी की क़ीमत समझ पाओगे।

क्योंकि
जो ख़ुद से भरा होता है,
वही किसी और को
सच्चा प्यार दे पाता है।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - अब दर्द और ख़ुशी की
कोई दास्ताँ नहीं रखी मैंने,
जो भी है —
जैसा भी है —
अब सब कुछ स्वीकार है।

हक़ीक़त और सपनों को
अब साथ-साथ लेकर चलना है,
हर हार को भी,
हर जीत को भी —
मुस्कुराकर गले लगाना है।

अब ज़िंदगी को
न मोड़ना है,
न टालना है —
बस ख़ुद को ही पूरी तरह स्वीकारना है। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 2 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - जानती हूँ खुद को भी,
जानती हूँ सपनों को भी,
जानती हूँ हक़ीक़त को भी...

ना हारना चाहती हूँ,
ना कुछ छोड़ना चाहती हूँ,
ना ही थकना चाहती हूँ,
लड़ना चाहती हूँ — हर मुसीबत से, 
हर डर से, हर बंदिश से।

बस —
इन सपनों को
हक़ीक़त में जीना चाहती हूँ।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 2 comments

Explore more quotes

Arti kadam
Quote by Arti kadam - मिलने की ख़्वाहिश में,
रात भर जागती रही...
तुम्हारे आसपास —
लम्हें चुपचाप घूमते रहे,
तेरी यादों में —
सपने ख़ुद-ब-ख़ुद सजने लगे।

नींद तो कहीं गुम सी हो गई,
हर बात आकर —
बस तुझ पर ही रुक गई।
मिलने की बेचैनी
अब दिल को सताने लगी,
क्या पहनूं, क्या करूं —
जो तुझे अच्छा लगे,
सोचते-सोचते
रात भी ख़ामोशी में कट गई।

फिर से तुझे मिलने की ख़्वाहिश में,
रात भर जागती रही...



 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 3 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - अब तक तो ज़िंदगी
धीरे-धीरे चल रही थी,
मानो हमारी
इजाज़त लेकर चलती हो...

मगर अब —
हमें ज़िंदगी के हिसाब से चलना होगा,
अब यहाँ कोई बहाना नहीं,
ना कोई शिकायत...

हर दिन —
एक नया इम्तिहान होगा,
हर सुबह —
एक नई कहानी कहेगी। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - मिलेंगे फिर से —
इस बात पर तो बहुत कुछ छोड़ा है...
साँसों को थाम के
तेरी राह देखी है।

हर नज़र को
तुझे देखने से रोका है,
हर बात को
सिर्फ़ तुझसे सुनने को टाला है।

ख़्वाबों को
मुक़ाम बनने से रोका है,
और ख़ुद को —
फिर से जीने से भी रोका है।

बहते हुए आँसुओं को
आँखों में समा के रखा है,
टूटते जज़्बातों को
हर रोज़ मुस्कान में छिपा के रखा है।

दिल को फिर से
धड़कने के लिए रोका है,
मिलेंगे फिर से —
बस इस यक़ीन पर सब कुछ छोड़ा है। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - प्यार — एक ही चीज़ है,
जो जीना सिखाती है,
मुस्कुराने की वजह देती है,
और एक-दूजे का होना सिखाती है।

मगर...
वही प्यार,
कभी-कभी ज़िंदा इंसान को
मरने का एहसास भी दिला जाता है।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - बिन बताए जो पल मिलते हैं,
वो बहुत खूबसूरत होते हैं...
दस्तक देते हैं वो पल,
जिनकी कोई आस नहीं होती।

ख़ामोशी भरे पल भी
खिलखिलाने लगते हैं,
जैसे सब कुछ
अपना-सा लगने लगता है।

जाग जाती है उम्मीद
फिर से जीने की,
जैसे पंख मिलते हैं
थके हुए परिंदे को उड़ने की।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - "यूँ मन की मन से बातें,
कभी समझ नहीं आती..."

एक पल में — आसमान छू आती हैं,
तो अगले ही पल — ज़मीन पर बिखर जाती हैं।
कभी दुनिया की सैर करवा देती हैं,
तो कभी एक जगह मन को ठहरा देती हैं।

कभी हँसाने के हज़ार बहाने देती हैं,
तो कभी रोने की ख़ामोश वज़ह बन जाती हैं।
कभी चीज़ों में गुम हो जाती हैं यूँ ही,
तो कभी मन को एक जगह टिकने नहीं देती।

कभी खुद से भी दूर चली जाती हैं,
तो कभी भीतर ही भीतर शोर मचाती हैं।
"यूँ मन की मन से बातें,
कभी समझ नहीं आती..." - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - मेरी जज़्बातों को
यूँ बुनती हो कविता,
मेरे दर्द को
ऐसे काग़ज़ पे उतारती हो।

मेरी चाहत को
मोहब्बत का नाम देती हो,
ग़म भरी उन्हीं आँखों को
फिर से मुस्कुराना सिखाती हो।

मेरे दिल को
यूँ संभलने का मौक़ा देती हो,
हर ख़ूबसूरती को भी
सही से सजाना जानती हो।

जो लफ़्ज़ों में नहीं कह पाती मैं,
उन्हें तू आसानी से काग़ज़ पर उतारती हो,
मेरी ख़ामोशी को भी
अपनी कविता की ज़ुबान बना देती हो। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - "दिल के हाथों मजबूर हूँ 💔
नहीं तो कोई छोड़ने वाले को 
याद क्यों करे...😔" - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - कहीं साल यूँ ही गुज़र गए,
पर तेरी बातें अब भी सुकून देती हैं।
वक़्त तो निकल गया हाथों से,
मगर तुझपे लिखना अब तक नहीं रुका।

जाते-जाते तूने मुझे बदल डाला,
पर एक चीज़ जो अब भी वैसी ही है —
वो है तेरा एहसास...

शायद तू मुझे भूल गया होगा,
पर तू —
आज भी याद है मुझे।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - न था कोई तो,
दिल को सुकून था...
न था हँसाने वाला,
तो अपने आप — बिन कहे मुस्कराते थे।

ना किसी के लिए दिल में जगह थी,
तब — दिल पर तुम्हारा ही राज था।
न था कोई दर्द बाँटने के लिए,
तो तुम थीं... लड़ने के लिए।

कोई नहीं था साथ,
तो तुम थीं — खुद के लिए,
कोई नहीं था तेरा,
तो ये आसमां तेरा था।

कोई नहीं था बात करने के लिए,
तो चाँद तो था — बात सुनने के लिए।
हर तन्हाई में भी एक अपनापन था,
हर खामोशी में तुम्हारा नाम था।

न था कोई तो,
दिल को सुकून था... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 0 comments

Explore more quotes

Arti kadam
Quote by Arti kadam - जो सालों पहले बीता था,
वो जैसे कल की बात लगती है...
जो जज़्बात दिल में थे कभी,
वो आज भी वैसे ही साथ चलते हैं।

वो रिश्ता जो दिल के पास था ना
आज भी दिल के पास ही लगता है
जो टूटा है कब का
वो आज भी अपना-सा लगता है

जो छोड़ा था हाथ उसने
वो आज भी हाथ में क्यों लगता है
जैसे कोई उसका साया
बिन कहे साथ चलता हो हर राह में

जिन आँखों ने उसे ढूंढ कर थक गई हैं,
उन्हें अब भी लगता है 
मैंने बस कल ही तो उसे देखा था,
भीड़ में… या शायद अपने ही ख्वाब में

उसे सुने तो बरसों हो गए
फिर भी लगता है जैसे —
पल भर पहले ही तो उसने मुझे आवाज़ दी थी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
9 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - नहीं जानती मैं —
मेरा दिल आख़िर क्या चाहता है।
कभी बहुत ग़ुस्से से भर जाता है,
तो कभी बेहिसाब प्यार बरसाता है।

कभी कहीं गुमशुदा सा लगता है,
तो कभी उलझा-उलझा सा रहता है।
कभी ठहरकर ढेर सारी बातें करना चाहता है,
तो कभी बिल्कुल ख़ामोश हो जाता है।

कभी बेवजह किसी इंतज़ार में रहता है,
तो कभी इंतज़ार भी नहीं करना चाहता।
कभी सवालों में उलझ जाता है,
तो कभी  अपने आप  जवाब भी देता है 
चाहता क्या है दिल मेरा...... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 2 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - बड़े हुए हैं हम,
पर इसका मतलब ये तो नहीं —
कि बचपना ही खत्म कर दें हम...

कुछ ख़ुशियाँ अधूरी रख लें?
हँसना ही भूल जाएँ हम?
और रोने के लिए
कोई कोना ढूँढा करें हम?

हँसते-हँसते रोना,
और रोते-रोते हँसना —
क्या अब ये भी छोड़ दें हम?

किसी चीज़ के लिए
ज़िद करना ही छोड़ दें?

अरे, बचपन में ही
तो हम सच में जीते थे —
तो फिर...
बचपना कैसे छोड़ दें हम? - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - कोशिशें कम हैं मेरी,
पर सपने बड़े है मेरे 
पैरों पर अब तक सही से खड़ी नहीं,
मगर  चुना चाहती आसमान को 
कुछ किया नहीं अब तक खास,
पर शौक बड़े देखे मैंने ।
हर बार हारती रही मैं खुद से,
पर सबकुछ जीत ना चाहती हूं में 
हक़ीक़तों में बहुत कुछ अधूरा है,
पर ख्वाहिशो की लिस्ट — लंबी है मेरी। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - आयुष्य काय आहे 
आज आहे तर 
उद्या नाही....
क्षनात सुख तर
क्षनात दुःख....
मातीतून च सुरू
अन्
मातीतच  संपत
दुःख वाचता वाचता
सुख वेचायच राहून जातं‌
म्हणून आयुष्य जगता आलं पाहिजे
क्षणा क्षणा चा स्वाद घेता आलं पाहिजे
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - एक स्वप्न जसंचं 
तसंच तुझं असणं.

कधी स्वप्नाचंच तू होतं
कधी फक्त तुझंचच स्वप्न होतं

स्वप्नात तू माझा,
आणि माझ्या स्वप्नांचा — फक्त तू!

स्वप्नात जसा असतोस तू माझा,
तसाच खऱ्या आयुष्यात
फक्त भास होतोस तू

स्वप्न जसं एकटंच असतं,
तसाच तूही —
फक्त माझ्याच जगात,
माझ्यासाठी असलेला एक स्वप्नसारखा तू


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - तुम्हारा मेरी ज़िंदगी में
होना — या ना होना,
दिन के ढलने को
कभी नहीं रोकता...

पर तुम्हारा
मेरी ज़िंदगी में
ना होना —
रात से सुबह होने तक
एक उम्र जैसा लगता है। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
11 likes 2 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - तुम साथ होते तो 
मेरी रूखी सुखी जिंदगी में 
चाँद चांद लग जाता....

तुम साथ होते तो 
मेरी ख़ामोशियों का 
जवाब तुम होते...

तुम साथ होते तो 
मेरी जिंदगी का 
खालीपन भर जाता..

तुम साथ होते तो 
मेरी कविताओं  में 
जान आ जाती ...

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - ना वो आजकल ख़्वाबों में आता है
ना ही खयालों में अब ठहरता है
वो तो बस सुबह की पहली वजह है
और रात की आख़िरी हलचल...

फिर भी
कहीं न कहीं वो है अब भी,
मेरी आदतों में
जो मुझमें आ गई है
उसे चाहने के बाद... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - क्यों बेवजह उन लम्हों को
याद करती हो —
जिन्हें तुम खुद
भुलाना चाहती हो?

क्यों बेवजह उन सवालों को
सुलझाना चाहती हो —
जिन्हें किसी ने
उलझाकर छोड़ दिया था?

क्यों बेवजह उन बातों से
परेशान हो रही हो —
जिनका न कोई आज है, - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments

Explore more quotes