Arti kadam profile
Arti kadam
292 929 0
Posts Followers Following
Smile big. Laugh often✨️
Arti kadam
Quote by Arti kadam - मिलेंगे फिर से —
इस बात पर तो बहुत कुछ छोड़ा है...
साँसों को थाम के
तेरी राह देखी है।

हर नज़र को
तुझे देखने से रोका है,
हर बात को
सिर्फ़ तुझसे सुनने को टाला है।

ख़्वाबों को
मुक़ाम बनने से रोका है,
और ख़ुद को —
फिर से जीने से भी रोका है।

बहते हुए आँसुओं को
आँखों में समा के रखा है,
टूटते जज़्बातों को
हर रोज़ मुस्कान में छिपा के रखा है।

दिल को फिर से
धड़कने के लिए रोका है,
मिलेंगे फिर से —
बस इस यक़ीन पर सब कुछ छोड़ा है। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 1 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - प्यार — एक ही चीज़ है,
जो जीना सिखाती है,
मुस्कुराने की वजह देती है,
और एक-दूजे का होना सिखाती है।

मगर...
वही प्यार,
कभी-कभी ज़िंदा इंसान को
मरने का एहसास भी दिला जाता है।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - बिन बताए जो पल मिलते हैं,
वो बहुत खूबसूरत होते हैं...
दस्तक देते हैं वो पल,
जिनकी कोई आस नहीं होती।

ख़ामोशी भरे पल भी
खिलखिलाने लगते हैं,
जैसे सब कुछ
अपना-सा लगने लगता है।

जाग जाती है उम्मीद
फिर से जीने की,
जैसे पंख मिलते हैं
थके हुए परिंदे को उड़ने की।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - "यूँ मन की मन से बातें,
कभी समझ नहीं आती..."

एक पल में — आसमान छू आती हैं,
तो अगले ही पल — ज़मीन पर बिखर जाती हैं।
कभी दुनिया की सैर करवा देती हैं,
तो कभी एक जगह मन को ठहरा देती हैं।

कभी हँसाने के हज़ार बहाने देती हैं,
तो कभी रोने की ख़ामोश वज़ह बन जाती हैं।
कभी चीज़ों में गुम हो जाती हैं यूँ ही,
तो कभी मन को एक जगह टिकने नहीं देती।

कभी खुद से भी दूर चली जाती हैं,
तो कभी भीतर ही भीतर शोर मचाती हैं।
"यूँ मन की मन से बातें,
कभी समझ नहीं आती..." - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - मेरी जज़्बातों को
यूँ बुनती हो कविता,
मेरे दर्द को
ऐसे काग़ज़ पे उतारती हो।

मेरी चाहत को
मोहब्बत का नाम देती हो,
ग़म भरी उन्हीं आँखों को
फिर से मुस्कुराना सिखाती हो।

मेरे दिल को
यूँ संभलने का मौक़ा देती हो,
हर ख़ूबसूरती को भी
सही से सजाना जानती हो।

जो लफ़्ज़ों में नहीं कह पाती मैं,
उन्हें तू आसानी से काग़ज़ पर उतारती हो,
मेरी ख़ामोशी को भी
अपनी कविता की ज़ुबान बना देती हो। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - "दिल के हाथों मजबूर हूँ 💔
नहीं तो कोई छोड़ने वाले को 
याद क्यों करे...😔" - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - कहीं साल यूँ ही गुज़र गए,
पर तेरी बातें अब भी सुकून देती हैं।
वक़्त तो निकल गया हाथों से,
मगर तुझपे लिखना अब तक नहीं रुका।

जाते-जाते तूने मुझे बदल डाला,
पर एक चीज़ जो अब भी वैसी ही है —
वो है तेरा एहसास...

शायद तू मुझे भूल गया होगा,
पर तू —
आज भी याद है मुझे।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - न था कोई तो,
दिल को सुकून था...
न था हँसाने वाला,
तो अपने आप — बिन कहे मुस्कराते थे।

ना किसी के लिए दिल में जगह थी,
तब — दिल पर तुम्हारा ही राज था।
न था कोई दर्द बाँटने के लिए,
तो तुम थीं... लड़ने के लिए।

कोई नहीं था साथ,
तो तुम थीं — खुद के लिए,
कोई नहीं था तेरा,
तो ये आसमां तेरा था।

कोई नहीं था बात करने के लिए,
तो चाँद तो था — बात सुनने के लिए।
हर तन्हाई में भी एक अपनापन था,
हर खामोशी में तुम्हारा नाम था।

न था कोई तो,
दिल को सुकून था... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - जो सालों पहले बीता था,
वो जैसे कल की बात लगती है...
जो जज़्बात दिल में थे कभी,
वो आज भी वैसे ही साथ चलते हैं।

वो रिश्ता जो दिल के पास था ना
आज भी दिल के पास ही लगता है
जो टूटा है कब का
वो आज भी अपना-सा लगता है

जो छोड़ा था हाथ उसने
वो आज भी हाथ में क्यों लगता है
जैसे कोई उसका साया
बिन कहे साथ चलता हो हर राह में

जिन आँखों ने उसे ढूंढ कर थक गई हैं,
उन्हें अब भी लगता है 
मैंने बस कल ही तो उसे देखा था,
भीड़ में… या शायद अपने ही ख्वाब में

उसे सुने तो बरसों हो गए
फिर भी लगता है जैसे —
पल भर पहले ही तो उसने मुझे आवाज़ दी थी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
9 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - नहीं जानती मैं —
मेरा दिल आख़िर क्या चाहता है।
कभी बहुत ग़ुस्से से भर जाता है,
तो कभी बेहिसाब प्यार बरसाता है।

कभी कहीं गुमशुदा सा लगता है,
तो कभी उलझा-उलझा सा रहता है।
कभी ठहरकर ढेर सारी बातें करना चाहता है,
तो कभी बिल्कुल ख़ामोश हो जाता है।

कभी बेवजह किसी इंतज़ार में रहता है,
तो कभी इंतज़ार भी नहीं करना चाहता।
कभी सवालों में उलझ जाता है,
तो कभी  अपने आप  जवाब भी देता है 
चाहता क्या है दिल मेरा...... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 2 comments

Explore more quotes

Arti kadam
Quote by Arti kadam - बड़े हुए हैं हम,
पर इसका मतलब ये तो नहीं —
कि बचपना ही खत्म कर दें हम...

कुछ ख़ुशियाँ अधूरी रख लें?
हँसना ही भूल जाएँ हम?
और रोने के लिए
कोई कोना ढूँढा करें हम?

हँसते-हँसते रोना,
और रोते-रोते हँसना —
क्या अब ये भी छोड़ दें हम?

किसी चीज़ के लिए
ज़िद करना ही छोड़ दें?

अरे, बचपन में ही
तो हम सच में जीते थे —
तो फिर...
बचपना कैसे छोड़ दें हम? - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - कोशिशें कम हैं मेरी,
पर सपने बड़े है मेरे 
पैरों पर अब तक सही से खड़ी नहीं,
मगर  चुना चाहती आसमान को 
कुछ किया नहीं अब तक खास,
पर शौक बड़े देखे मैंने ।
हर बार हारती रही मैं खुद से,
पर सबकुछ जीत ना चाहती हूं में 
हक़ीक़तों में बहुत कुछ अधूरा है,
पर ख्वाहिशो की लिस्ट — लंबी है मेरी। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - आयुष्य काय आहे 
आज आहे तर 
उद्या नाही....
क्षनात सुख तर
क्षनात दुःख....
मातीतून च सुरू
अन्
मातीतच  संपत
दुःख वाचता वाचता
सुख वेचायच राहून जातं‌
म्हणून आयुष्य जगता आलं पाहिजे
क्षणा क्षणा चा स्वाद घेता आलं पाहिजे
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - एक स्वप्न जसंचं 
तसंच तुझं असणं.

कधी स्वप्नाचंच तू होतं
कधी फक्त तुझंचच स्वप्न होतं

स्वप्नात तू माझा,
आणि माझ्या स्वप्नांचा — फक्त तू!

स्वप्नात जसा असतोस तू माझा,
तसाच खऱ्या आयुष्यात
फक्त भास होतोस तू

स्वप्न जसं एकटंच असतं,
तसाच तूही —
फक्त माझ्याच जगात,
माझ्यासाठी असलेला एक स्वप्नसारखा तू


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - तुम्हारा मेरी ज़िंदगी में
होना — या ना होना,
दिन के ढलने को
कभी नहीं रोकता...

पर तुम्हारा
मेरी ज़िंदगी में
ना होना —
रात से सुबह होने तक
एक उम्र जैसा लगता है। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 2 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - तुम साथ होते तो 
मेरी रूखी सुखी जिंदगी में 
चाँद चांद लग जाता....

तुम साथ होते तो 
मेरी ख़ामोशियों का 
जवाब तुम होते...

तुम साथ होते तो 
मेरी जिंदगी का 
खालीपन भर जाता..

तुम साथ होते तो 
मेरी कविताओं  में 
जान आ जाती ...

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - ना वो आजकल ख़्वाबों में आता है
ना ही खयालों में अब ठहरता है
वो तो बस सुबह की पहली वजह है
और रात की आख़िरी हलचल...

फिर भी
कहीं न कहीं वो है अब भी,
मेरी आदतों में
जो मुझमें आ गई है
उसे चाहने के बाद... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - क्यों बेवजह उन लम्हों को
याद करती हो —
जिन्हें तुम खुद
भुलाना चाहती हो?

क्यों बेवजह उन सवालों को
सुलझाना चाहती हो —
जिन्हें किसी ने
उलझाकर छोड़ दिया था?

क्यों बेवजह उन बातों से
परेशान हो रही हो —
जिनका न कोई आज है, - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - न उगता हुआ सूरज
बल्कि डूबता हुआ सूरज
यादों की चौखट पे
चुपचाप दस्तक देता है

दिन भर की हलचल में नहीं
बल्कि रात का सन्नाटा ही 
बीते लम्हों को
फिर से जीने को कहता है

तुम न सही,
कोई और ही सही 
पर यादों को कोई न कोई
हर रोज़ जगाता ज़रूर है

भीड़ में शायद उन्हें भुला भी दूँ मैं
मगर तन्हाई
हर बार चुपके से
उन्हें फिर से पास ले आती है - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 1 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - मेरा लिखना 
मुझे आज़ाद करता है
मेरी छोटी-छोटी खुशियों को
दुगना कर देता है....
दिल में उठते तूफ़ानों को
शांत करने का सहारा बन जाता है....

जो बात किसी और से
कभी कही नहीं जा सकी
उसे मैं लिखकर भुला देती हूँ 
जैसे काग़ज़ मेरा हमराज़ बन गया हो....

जब मैं टूट जाती हूँ,
तो मेरा लिखना ही
मुझे फिर से जोड़ने लगता है
यह मेरे सपनों को
एक नई उम्मीद से भर देता है...

और आखिर में फिर से
मेरा लिखना...
मुझे आज़ाद करता है - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 1 comments

Explore more quotes

Arti kadam
Quote by Arti kadam - तुम्हें मुझसे बेहतर मिल जाएगा
बस... उसे इतना बताना
मैंने कभी किसी को
बीच रास्ते अधूरा छोड़ा है

और फिर एक सवाल करना उससे 
क्या वो निभा पाएगी उम्र भर वो साथ,
जिसे मैंने खामोशी से छोड़ा था...
सिर्फ ख़ुद के लिए - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - किसी की तलाश में,
तुम ख़ुद को मत भूल जाना...
यहाँ लोगों की तो आदत है 
तुम्हें भुला देने की

जिन्हें तुम कभी  सुकून कहोगी
वही शायद 
ज़िंदगी भर का दर्द बन जाएँगे

जिन रास्तों पर चलना
तुम्हें फूलों-सा लगेगा
कभी उन्हीं रास्तों पर
तुम्हारे लिए कांटे भी बिछाए जाएँगे

इसलिए तलाशो उसे,
जो निभाए साथ तेरा
जैसे तुम ख़ुद को तलाशो... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
9 likes 4 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - कभी तो मिले कोई,
जो सुकून सा लगे
कोई भीड़ में भी 
मिले मुझे मेरे जैसा

हँसता हुआ चेहरा
वो चमकती हुई आँखें
जैसे उसके भीतर का सच 
ख़ामोशी से बयाँ हो रहा हो

जो हो मेरी तरह
किसी को छोड़ने से डरे
बिन सवाल, बिन जवाब 
जान सके मुझे - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 1 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - दर्द की चादर ओढ़े
क्यों इतना मुस्कुराती है
कभी थकती नहीं क्या 
इतना ख़ुद को ख़ुश दिखाते-दिखाते

आँखों की वो चमक
जैसे कहीं गुम गई है...
जैसे ख़ुशियों ने
तेरा रास्ता ही भुला दिया हो

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 2 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - कुछ उम्मीदें  जो ख़ुद से हैं
कुछ सपने जो बस अपने हैं
कुछ हक़ीक़तें हैं कड़वी सही
मगर अब उन्हें भी अपनाना है

भूल कर बातें सारी
फिर उसी दुनिया को अपनाना है
वो हँसती-खिलती लड़की
जो बिना कहे चुप हो गई थी
अब आख़िर उसे फिर से गले लगाना है...
जानते हुए भी उसी दुनिया से फिर मिलना है
इस बार भी शायद... एक अजनबी की तरह 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 5 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - हक़ीक़त से अनजान हूँ,
और बीते कल में ही जी रही हूँ,
दर्द का तो पता है,
पर मलहम कहाँ से लाऊँ?

अब अजनबी भी कुछ अपने से लगते हैं,
और अपने... बस कहानी के किरदार से लगते हैं।
अब मुस्कान की चादर ओढ़े,
सुकून की खोज में भटक रहे हैं।

भुला के बीती बातें, चल पड़े हैं आगे,
हक़ीक़त दामन थाम ही लेगी — कभी ना कभी।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - अब ना कोई ज़िद है,
ना ही कोई इंतज़ार बाक़ी है,
बस कुछ सवाल हैं तुमसे 
जो दिल अब भी चाहता है तुमसे पूछना

जानती हूँ मैं
उन सवालों के जवाबों का अब कोई मतलब नहीं रहा
क्योंकि अब ना तुम्हें मुझसे कुछ कहना है
और ना ही मुझे तुमसे

फिर भी...
कहीं न कहीं, दिल के एक कोने में,
अब भी इंतज़ार है उन जवाबों का —
शायद कुछ है,
जो आज भी मुझसे जुड़ा हुआ है। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 4 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - Kaise Kahoon..

Ha, nahi bataya
Uske chhodne ke baad
Mere dil ka haal —
Na apno ko,
Na doston ko,
Na khud ko bhi.

Uth gaya bharosa khud se hi,
To kya kahun kisi se?
Jo dard sahen nahi ho raha,
Woh kisi ko kya hi samjhati?

Roti hoon main,
Par aansuon ko chhupake.
Muskurane ki koshish mein,
Main aur bhi zyada toot jaati thi.

Kaise kahun kisi se,
Khudo bhula ke Jise jana tha
Usi ne bhula diya
Aur main bas chup ho gayi. - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - जिस मुस्कान के पीछे
तुम सब कुछ छुपाते हो,
तुम्हारा रोना,
तुम्हारा इंतज़ार,
तड़पना… बेचैन रहना,
अगर वो न होती…
तो क्या तुम अब भी वही होते?
शायद नहीं... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 2 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - वो था मेरा,
उसकी मुस्कान कभी सिर्फ मेरी थी...
मैं किसी और से बात कर लूं,
तो वो भी तो जलता था — छुप-छुप के कहीं।

मुझे ज़रा सी देर हो जाए,
तो इंतज़ार करता था मेरा...
उसका यूँ ही बेचैन होना —
शायद मैंने ही कभी ठीक से देखा नहीं...

मन में प्यार लिए,
वो भी कहीं खड़ा था चुपचाप...
अगर सारी गलतियाँ उसी की थीं,
तो मैं भी तो सही नहीं थी शायद...

बस इतना समझ पाई हूँ अब,
कि प्यार तो था — दोनों तरफ़ से...
मगर कुछ बातें अनकही रहीं, - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments

Explore more quotes

Arti kadam
Quote by Arti kadam - आँखों के सामने था,
देखती कैसे नहीं...
वो किसी और का हो रहा था,
तो सोचती कैसे नहीं...

वो बातें जो
उसने झुठला दी थीं,
आजकल सच बयाँ कर रही हैं...
जो समझा रहा था वो,
मुझे नहीं खुद को समझता था शायद...

जो बातें थीं कहीं न कहीं सही,
मैंने भी उन्हें झुठलाया था कभी...
भरोसा था मेरा,
या कोई और जो मुझे ही दिखता नहीं था...

सच्चे जो खयाल थे मेरे,
वो आजकल हकीकत हैं कहीं... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - Aaj kal logon ke liye dil todna aasan ho gaya hai,"
Jaise koi sasti cheez ho, jise koi bhi utha ke tod de.
Mehnga  to ab bharosa ho gaya hai,
Jo milta bhi hai to sirf lafzon mein, dilon mein nahi. - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - किस्मत कुछ यूँ इशारे दे रही है,
जो हो रहा है, वही सच में बेहतर है
बाक़ी तो बस एक वहम है  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - Har apna hamare gham me ho, zaroori to nahi,
Uske bhi kuch alag se dard ho, jo chhupana zaroori ho.
Kyun chahiye bhi, kyun gham mein tumhare saath,
Bas tu muskura de dil se… sirf ek baar,
To kya hi gham...! - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 2 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - छोड़ो न प्यार की गलियों को,
कोई इंतज़ार में बरसों से खड़ा है।
जानो उसे, मिलो उसे,
तो मिल ही जाएगा सुकून खुद को।
ना कोई कसमें, ना वादे,
बस उसे एक बार दिल से सुनो…
उसकी खामोशी में अपना ही अक्स पाओ।
जानो खुद को किसी तन्हाई में,
जहां आवाज़ें नहीं, बस एहसास होते हैं।
ना कोई है, ना कोई होगा,
वो अपना-सा होगा कहीं…
जो खड़ा है न बरसों से उसी मोड़ पर —
वो कोई और नहीं… वो तुम हो। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - Pyar aur barsaat kahi na kahi ek jaise hain,
Baraste hain to duniya haseen nazar aati hai,
Aur jab rukte hain,
Tab sab kuch bha ke liye jaata hai... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 4 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - Thoda hi sahi, shayad ab tak main tujhme hogi,
Thoda hi sahi, tu bhi toh mujhme shamil hai kahin.

Kabhi kisi mod par tujhe meri yaad aayi hogi,
Mujhe bhi usi mod par tera hona mehsoos hota hai.

Thodi hi sahi, tune meri kuch yaadein sambhali hongi,
Thodi hi sahi, main toh teri har ek yaad sambhal ke rakhi hai.

Thoda hi sahi, akelapan mein mera khyaal aata hoga,
Thoda hi sahi, tu bhi meri khamoshi mein saath hota hoga.

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - उलझनों में तुम हो,
तुम हो तो सवाल भी हैं,
सवाल हैं तो उनके जवाब भी हैं।

जवाब हैं, फिर भी दिल में कुछ है,
कुछ है जो कहना है तुमसे,
जो कहना है... वो तुम्हें किसी और को कहना है 
तो सवाल ही सवाल रह गए — अनकहे, मेरे हिस्से मे - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - मुझे ना…
कभी-कभी खुद पे शक होता है
क्या मैंने सच में प्यार किया था
या बस कोई सपना देखा था…

जो बहुत अपना लगा
पर था ही नहीं मेरा
जो कुछ पल साथ चला
फिर बिना कुछ कहे चला गया - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - "I never enter anyone’s life without their permission. 
Then why do some people come into my life, 
become a habit, and leave without asking?" - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 0 comments

Explore more quotes

Arti kadam
Quote by Arti kadam - No emotions, No attachments with 
anyone only silence of my heart ..🙃 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - यूँ तो आसान है किसी और को खुद से जुदा करना,
मुश्किल तब होती है जब 
उसे भूल जाना खुद पर सजा होती है  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - Milta toh hai bahut kuch,
Pyaar mein dhokha khane ke baad,
Na rahte hai  khwab, na rahti hai khushi,
Bas reh jaata hai ek khud se sawal.

Ekala chalna seekh liya hai ab,
Na kisi ka saath, na kisi ka haath
Aur hothon pe chipki hai jhooti si muskaan.

Jhooti-muthi ki hasi ban gayi hai aadat,
Na bharosa kisi pe, na ummeed kisi se.

Andar ek jung chalti rehti hai roz,
Khud se, khud ke liye, khud ke khilaaf.
Jit bhi jaati hoon kabhi kabhi - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - मुझे चाँद-तारों से ज़्यादा,
खुला आसमान पसंद है,
क्योंकि वो तन्हाई का अहसास नहीं दिलाता,
बल्कि अपनी बाँहों में समेट लेता है।

चाँद कभी-कभी छुप जाता है,
तारे टूट जाते हैं,
पर ये आसमान—हमेशा रहता है,
चुपचाप, सब कुछ सहता है।

ना कोई शोर, ना कोई फ़रेब,
बस एक नीला सन्नाटा,
जो साथ देता है बिना कुछ कहे,
जो अकेलेपन में भी, अकेला नहीं रहने देता।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
9 likes 3 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - सालों से लिखना भूल गई हु में 
अब लिख रही हूँ तो बीते लम्हों को लिख रही हूँ मैं

जिना भूल गई हु में 
अब चलना सिख रही हूँ में 

घुटन से हो रहीं है मन में तो 
तो उसे काग़ज़ पे उतार रही हूँ में 

यू ही खुद को भूल रही हूँ मैं 
अब धीरे-धीरे फिर खुद को पहचानना सीख रही हूँ मैं

दिल के रिश्तों कों नफरत के  आयने  से देख रही थीं मैं 
अब उन्हीं रिश्तों को दिल से आज़ाद कर रही हूँ मैं।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - रिश्ता खत्म होने से 
प्यार खत्म नही होता...

बाते ना करने से 
दिल की बातें रुकती नही

चाहे बरसो बीत जाये 
यादें उसकी मिटती नहीं

उसे सालों से भले ही ना देखो 
फिर भी उसका नाम दिल को छूता है 

कहीं किसी पल कोई उसकी बातें करे,
तो चेहरे पर मुस्कान आना बंद नहीं होता

उसे भूल ही जाओ किस पल 
पर अधूरा सा कुछ लगना कम नहीं होता

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - 
आजकल मैं खुद को
थोड़ी बदली-बदली सी लगती हूँ

जो सबको साथ लेकर चलती थी,
अब अकेले चलने लगी हूँ

जो ख्वाहिशों में सपने बुनती थी,
अब हकीकत से मिलने लगी हूँ

जो हर किसी को अपना मान लेती थी,
अब उलझनों में खुद को ही खोने लगी हूँ

कभी जो आसमान चुनती थी खुद के लिए,
अब  उसको एक कोना काफी लगता है

जो पहले बिना वजह मुस्कुरा देती थी,
अब हर खुशी की वजह ढूंढती है।

जो दिल से बात करती थी हर किसी से,
अब खुद से भी कम बोलती है।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 1 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - 

कोई मतलब ही नहीं रहा 
 दोस्ती हो या प्यार 
जो कभी मुझे ख़ुद से ज्यादा अनमोल  थे.. - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - जिसने प्यार कर के प्यार को 
छोड़ा है...
वह खुद को कैसे अपनाता होगा ..??
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Arti kadam
Quote by Arti kadam - मेने अपने आसपास  प्यार देखा  ही नहीं 
 और 
किसी  अजनबी को प्यार की कविता सुना रही थी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 0 comments

Explore more quotes