Amrita Soni profile
Amrita Soni
188 197 0
Posts Followers Following
Love is real,wait for it...
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - सुनो ना..

चलो एक सफर तय करते हैं.. 
कुछ तेरी तरफ से, कुछ मेरी तरफ से..

और इन रास्तों पर 
एक दूजे का इंतजार करते हैं..!

कुछ तेरे लिए कुछ मेरे लिए,
 ये मंजिल अपने नाम करते हैं !

चलो आओ बदल दे वो रिवायत , 
जो पुरानी हो गई..

ढाल बन जाते हैं एक दूजे की, 
 एक दूजे की चलो परछाई बनते हैं !


@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
26 likes 9 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - हमसे हिज्र का मलाल मत पूछो
 आँखों का आज़ाब मत पूछो
 माना हम घर की बड़ी बेटी हैं मगर 
 हमसे इतने बड़े सवाल मत पूछो
 राह तकते-तकते उम्र काट दी 
 हमसे मोहब्बत का हिसाब मत पूछो 
 जिन बातों पर चीखें हैं खामोशी से
 अब वो सारे जज़्बात मत पूछो...
अब वो सारे जज़्बात मत पूछो।।

@AAP567... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
38 likes 18 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - मुझे जब प्रार्थना करनी होती है,
 मैं कविता लिखती हूँ।

कुछ लोगों के लिए एक जैसा होता है
 मरना-जीना, हँसना-रोना, प्रेम करना, 
दुआ करना और कविता लिखना।

फर्क नहीं पड़ता कि कविता बनती है या नहीं 
फर्क ये पड़ता है कि अब ना लिखी गई तो कब ?
 ये कविता के अस्तित्व पर सवाल है
 और मेरा ज़वाब है अब !

जब अंधेरे का कोई छोर न मिले 
ये कविता एक लौ की तरफ़ ले जाएगी !

@AAP567...
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
31 likes 6 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - मन की उदासी को हमने
 मन में ही दबा लिया है,

 चेहरे पर सजा कर मुस्कुराहटें...
दर्द अपना छुपा लिया है, 

नहीं कहते किसी से कुछ हम
 लबों पर ताला लगा लिया है,
 
मिलता है सुकून अब अकेलेपन में... 
खामोशियों से ऐसा रिश्ता बना लिया है।।


@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
39 likes 18 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - मुकम्मल सा महसूस होता है इश्क 
जब नजदीकियां तुमसे होती हैं...

अनकहे एहसासों से होकर 
गुजर जाती है मन की राहें...

जब ये खामोशियां 
तुम्हारी आंखों और होठों पर होती हैं...

ये दिलकश अंदाज तुम्हारा 
ये नजरों की चहलकद‌मियां...

कह दूं क्या दिल की बात तुमसे 
कि तेरे नाम से हलचल सी होती है...

@AAP567... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
27 likes 8 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - मैं चाहता हूं कि तू मेरे पास रहे 
 जब थक हार कर आऊं मैं घर 
 तेरी बाहों में फिर रात ढले 
 मैं तुझको दिन भर की सारी बात बताऊ
 तू भी मेरे कंधे पे सिर रख 
 अपना भार हल्का कर जाये 
 मैं कर दूंगा तेरे सारे काम 
 पर कभी तू भी हमारे लिए चाय बनाये...

@AAP567... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
37 likes 6 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - ज़मीं का एक सितारा आसमान ढूँढ़ता है 
वो अपनी ज़िन्दगी में एक मकाम ढूँढ़ता है,

बड़ा बेचैन सा रहता है आजकल 
अक्सर ज़रा सुकून, ज़रा सा आराम ढूँढ़ता है,

दिल किसी चीज़ में लगता तो नहीं है लेकिन 
दिल लगाने के बहाने तमाम ढूँढ़ता है,

उसके कुछ क़ायदे दुनिया से जुदा हैं बिल्कुल 
वो एक शख़्स में सारा जहान ढूँढ़ता है।

@AAP567... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
26 likes 19 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - मिलेंगे...
 इक रोज़ तसल्ली से हम दोनों

दरमियान से बस
 ये ज़िंदगी गुज़र जाने दो..!!

@AAP567... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
37 likes 17 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - Iss saal der kar di yrr
Kisi apne ko sambhalne mein 
Khud ko dilasha dilane mein
Kisi apne ko jaate huye roka hi nahi 
Apni baate kisi se bataya nahi 
Jo paa sakte the vo bhi gavaa Diya
Jo samhal sakte the vo bhi luta diya 
Apne jakhmo ke alawa 
aur kisi pe dhyan nahi diya
Badi der se samajh aaya 
Iss saal wakt guzara hai
Wakt bitaya nahi...

@AAP567...Year...2024... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
17 likes 11 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - ये saal जा to रहा hai मगर    
Dhero जख्म dekar 
Lessons देकर
सबक dekar
Dekar कुछ ghaav
Gamo की‌ chaon
कुछ aansu
Kuch यादें aur 
अधूरे se वादे
मुझे Afsos नहीं ki मैंने
 iss साल logo को‌ khoya है 
Mujhe अफसोस hai कि maine 
उन्हें  apna सोचा tha
कुछ dost भी bichde और 
Kuchh अनकहे rishte भी 
पर ummeed है aane वाला saal 
और Behatreen हो

Thank you dear 2024
For lessons and amazing memories 
ये‌ saalHar साल
याद rahega.....

@AAP567... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
18 likes 11 comments

Explore more quotes

Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - Dear 2024...
Tum bahut kuchh sikhate huye ja rahe ho
Bahut se apno ko khoya hai maine
Akele rahna seekha hai maine
Peeth pichhe huyi baate dekhi hain
Mere khilaf ki sazishein dekhi hain
Maine samjha hai apno parayon mein fark
Aur dhero tarifon ke sath bin baat ki nafrat 
Khair bure aur achhe daur se bhara ye saal 
Beet to samjho gaya hi 
Par beeta kis tarah 
Ye baatein jahen mein rahengi hamesha 

Dear 2024 tumhari yadein mere jahen mein to hain 
Magar achhi yadon mein nahi

@AAP567... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
18 likes 10 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - 
"पतझड़ों में भी रहेंगे खिलकर, "बस एक मैं और तुम मिलकर,
"इश्क़, मौसम और ख्वाब होंगे,आंखों से सवाल-जवाब होंगे,
"कभी हम बह जाएंगे मोम बन, कभी कभी तुम पिघल जाना,
"जहां हकीकत मिलने न दे तो, एक सपना बनकर जरूर आना,
"जमाना पहरेदार है, तो इसे सुला दें,"आंख बंद करें और दुनिया भूला दें,
"किसकी गवाही है कल क्या होगा' "सोंच मेरे बिना तेरा पल क्या होगा!
"मिट जाऊं मैं जवाब, हल क्या होगा, "सब्र ही न रखोगे तो फल क्या होगा!!

 @Amrita..."मैं और तुम मिलकर" - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
30 likes 20 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - कि तुझे देख के जो मौसम मेरा सर्द हुआ था 
तेरे चले जाने के बाद मुझे कितना दर्द हुआ था 
वो शाम मैं आज भी भुला नहीं पाई 
आज भी वो आंखें नम हैं जिन्हें मैं रुला नहीं पाई 
आज भी तेरा नाम मुझे वैसी ही सज़ा देता है 
आज भी तेरा  चेहरा मुझे गहरी  नींद में जगा देता है

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
25 likes 19 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - वो रो दिया था जिसको मनाते हुए 
देर कर दी थी उसने आते हुए 

उसी से पूछता है खिलेंगे कैसे 
उसके फूल मुरझा गए जो लाते हुए 

उसे कहां खबर थी यूं हो जाएगा
 दिल तोड़ दिया जिसने ना चाहते हुए 

आज पलक भी ना झपकाई उसने
 जो सो जाता था बातें बताते हुए

उसके सीने से लग के सुबक के रोया
जो खिल उठता था औरों को हंसाते हुए

@AAP567... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
24 likes 16 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - बिन सफ़र, बिन मंज़िलों का
 एक रास्ता होना चाहती हूँ।

कहीं दूर किसी जंगल में,
ठहरा दरिया होना चाहती हूँ।

एक ज़िन्दगी होना चाहती हूँ,
बिना रिश्तों और रिवाजों की।

दूर आसमान से गिरते,
 झरने में कहीं खोना चाहती हूँ।

मैं आज 'मैं' होना चाहती हूँ।

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
35 likes 18 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - मंजिल का मिल जाना आसान नहीं, 
रास्ते क्या-क्या छीन लेते हैं ये मुसाफिर को ही पता है.. - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
35 likes 14 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - Double tap to change text. - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
26 likes 8 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - लोग कहते हैं भूल जाओ उसे...मगर क्यों भूलना है...?

 चलो उसे याद करके देखते हैं...
दिल के जख्मों को.जार-जार करके देखते हैं...

 सुना है जब कोई चीज बार-बार होती है ना,,
तो हमें उसकी आदत लग जाती है...
 हम उसके साथ रहना सीख जाते हैं,, 
 उन गमों को सहना सीख जाते हैं... 

 तो चलो उसे याद करते हैं...
देखते हैं मुसल्सल कब तलक याद आएगा...
 जलाएगा आंखों को या सुकून बन जाएगा...

 मुझको बताएगा कि मैं अकेली नहीं हूं,,
 या मेरी तनहाई को बढ़ाएगा...
 मेरी आँखों में कैद, मेरी मुस्कुराहट को खा जायेगा...

 या ये भी हो सकता है ना कि उसके ना होने पर भी,,
 उसके होने का एहसास मुझे सुकून दे जाए...
 उसकी यादें, उसकी बातें सोच कर,,
 मुझे जिंदगी जीने का जुनून आ जाये...!!

@AAP567...
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
33 likes 14 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - तुम्हें मुझसे ज्यादा देर तक इश्क नहीं रह सकता
  क्योंकि तुमने मुझे उलझे जुल्फ़ों और सुलझे ख्यालों में देखा है 
 तुमने मुझे खुद से जंग लड़ते नहीं देखा...

 तुम्हें मुझसे इश्क है क्योंकि तुमने मेरा प्यार देखा है 
 मुझे खुदसे नफ़रत करते नहीं देखा 
 तुमने बातें सुनी हैं मुझसे चाँद और सितारों की 
 तुमने मुझे चुप्पी साधे नहीं देखा 

 तुम्हें मुझसे इश्क है क्योंकि तुमने मुझे परेशान होते नहीं देखा
 मुझे खुदको नोचते नहीं देखा 

 मैं क्यूं हूं ऐसी 
 मुझे खुदको कोसते नहीं देखा 
 तुम्हें मुझसे प्यार है 
 क्योंकि तुमने सिर्फ मेरा प्यार देखा है....

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
33 likes 11 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - तेरे जाने से जिन्दगी मेरी थमी तो नहीं।
 बिछड़ने वाले इस दुनिया में बस हम ही तो नहीं।

पर दोस्त,
 वक्त-बेवक्त याद तेरी बड़ा सताती है। 
बता दे, तेरे वहाँ कौन सी ट्रेन जाती है ?

दो दिन मिल ले, बहुत कुछ बताना है तुझे। 
कुछ चुटकुले सुने है मैंने, हँसाना है तुझे।

तुझसे फिर मिलने की ख्वाहिश बड़ा तड़पाती है। 
बता दे, तेरे वहाँ कौन सी ट्रेन जाती है ?

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
33 likes 10 comments

Explore more quotes

Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - Aapki yaad aati hai to...
 kabhi Aankhen bheeg jaati hain, 
To kabhi yaado mein raate beet Jaati hain,
 Koshish to bahut ki par yaadein to Yaadein hain, 
Kabhi hum haar jaate hain, Kabhi Yaadein jeet jaati hain...

@Amrita..."Yaadein..." - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
38 likes 6 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - मुझे खोने का, तुझे भी मलाल होता है क्या, 
मुझ सा भी कभी, तेरा ये हाल होता है क्या...?

आंखों में आंसू और लबों पे नाम मेरा, 
दिल तेरा भी यूं, कभी बेहाल होता है क्या....?

दूर-दूर तक कोई राह नहीं, मिलने-मिलाने की
 तस्वीर देख-देख मेरी, गुजारा सुबह-शाम होता है क्या...?

सोचते थे भूल जायेंगे, बीते वक्त की तरह 
पर इन कोशिशों का, हर नुस्खा नाकाम होता है क्या....?

चल रहने दे, तेरे दिल की तेरे ही दिल में, 
कभी ये तो जान कि 
मेरी हर सोच में, घड़ी तू साथ होता है क्या....? 


@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
23 likes 14 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - बड़ी बेदर्द सी होती है आईने से आशिकी!
 पहले चेहरे की मासूमियत, नजाकत, शोखियाँ दिखाती है।
 दिखाते-दिखाते घमंड में मगरूर बनाती है। 
फिर धीरे-धीरे झाइयां, बढ़ती उम्र की झुर्रियाँ,बदसूरती दिखाती है। 
सारा का सारा घमंड पल-भर में ही चकनाचूर कर जाती है 
आईने से आशिकी बड़ी बेदर्द सी कुछ यूं हो जाती है!

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
27 likes 6 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - Double tap to change text. - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
38 likes 20 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - 

ये आजकल इतना अजीब क्यों होता है, 
जवाब ढूँढो तो नया सवाल खड़ा होता है।

रात को समझना चाहूँ, तो दिन रूठ जाता है।

मन को समझाना चाहूँ, तो दिल टूट जाता है।

न कोई समझता है, न कोई समझाता है।

मुझे मेरे हाल पर छोड़ कर, वक़्त भाग जाता है।

मुझे मेरे सवाल पर छोड़ कर, जवाब मुस्कुराता है।

मैं कुछ कहना भी चाहूँ तो, सब कुछ निशब्द हो जाता है।

ये आजकल इतना अजीब क्यूँ होता है...??

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
27 likes 20 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - वो जो हो चुका, वो जो खो चुका।
 उसमें तुम्हारी, कोई खता भी नहीं।।

वो जो हो रहा है, वो जो खो रहा है।
उसका तुम्हें, कुछ पता भी नहीं।।

वो जो हो जायेगा, वो जो खो जायेगा।
 उसमें तुम्हारी, कोई रज़ा भी नहीं।।

इस हाल को ही, ज़िन्दगी कहते हैं शायद।
कोई मोह छूटा भी नहीं, कोई मोह बचा भी नहीं।।

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
40 likes 18 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - अपने हर एक आंसू छुपाने के लिए लिखते हैं 
हम एक शख्स को भुलाने के लिए लिखते हैं 

खो दिया है खुद को ख्यालों के जंगल में 
हम फिर से खुद को पाने के लिए लिखते हैं 

रोशनी कर देती है अक्सर परेशान‌ मुझको 
सियाह रातों में डूब जाने के लिए लिखते हैं

जिसने प्यार के बदले कभी प्यार न पाया 
हर एक उम्र सच्चे दीवाने के लिए लिखते हैं 

बता ना पायी जो कभी अपने यारों को गम 
डायरी के पन्नों को वो बताने के लिए लिखते हैं 

कभी यादें,कभी विरह, कभी गम,कभी तन्हाई
कभी इस बेदर्द जमाने के लिए लिखते हैं 

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
29 likes 22 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - जब दिल ही खुश न हो 
तो त्यौहार की खुशियां भी जहर सी लगती हैं...

❤️‍🩹🥺🥀 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
50 likes 25 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - वो लड़की जिसने
 कभी खुद को सुंदर न जाना
 उसे एक लड़का कह गया
 "तुम्हारी आँखें बहुत सुंदर हैं"

तबसे वो घंटो संवरती है 
आईने में देख खुद को 
अब वो मुस्कुराती बहुत है।

कितना प्यारा होता है 
वो इंसान जो किसी को सीखा दे 
खुद ही से मोहब्बत करना ।

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
34 likes 13 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - मैं कविता नहीं आस लिख रही हूं
आज आपके लिए कुछ खास लिख रही हूं

जब मैं आपसे मिली, आप अलग से लगे
हमारी रोज़ बातें हुई, फिर दूर हो गए
आज आपसे बात करने की आस लिख रही हूं
आपके लिए कुछ खास लिख रही हूं

अजनबी से आप पहचान बन गए
पहचान बनते-बनते जान बन गए
मेरी जान आपके प्यार की आस लिख रही हूं
आपके लिए कुछ खास लिख रही हूं

आपके आने-जाने से तो मैं ऐसी नहीं बनी
मैं क्या थी क्या हो गई, पता ही नहीं
अपने दिल में दबी एक बात लिख रही हूं
सच आपके लिए कुछ खास लिख रही हूं


@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
44 likes 21 comments

Explore more quotes

Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - भटक गए हम राहों में 
मंजिल का ठिकाना नहीं था...

ले गई जिंदगी उन राहों में 
जहाँ हमें जाना नहीं था...

कुछ क़िस्मत की मेहरबानी 
कुछ हमारा कसूर था...

हमने खो दिया सब कुछ वहां 
जहाँ कुछ पाना नहीं था...!!

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
46 likes 19 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - 

ये वक्त भी गुजर जाएगा, ये वक्त भी गुजर जाएगा।
कदमों में जान रख, आज गिरा है तो कल जरूर उठ जाएगा,
मुसीबतों को देख कर, तूफानों के सामने तू लड़खड़ा जाएगा,
बार-बार तू खुद को गिरता देख, तेरा विश्वास तू खोता जाएगा,
घंघोर अंधेरों में तुझे, तेरी मजिल का पहाड़ नजर आएगा,
ये वक्त भी गुजर जाएगा...

उम्मीदों का सफर है तेरा, तेरी हिम्मत से ही तू जीत पाएगा,
लगी है जो चोट तुझे, तू उसे देख कर आँसू जरूर बहाएगा,
मगर तेरा वही जख्म , जो तुझे चलना सिखायेगा,
ऊंचे से मंजर पर, इक तरफा-सा मोहौल खड़ा हो जाएगा,
ये वक्त भी गुजर जाएगा...

जब सुबह होगा तेरे जीवन का, तुझे अकेलापन सताएगा,
बहुत दूर आ चुका होगा तू सारी दुनिया से, 
तब तुझे तेरे आखों के सामने तेरे मजिल नजर आएगा,
लोग दुनिया नही होगी तेरे पास मगर तू न इतिहास के पन्नो पर जरूर आएगा,
सफल का मंत्र पूछेगी सारी दुनिया, तेरा जवाब बस यही आएगा।

ये वक्त भी गुजर जाएगा...❤️‍🩹

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
29 likes 12 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - रोज़ रोज़ जलते हैं, फिर भी खाक़ न हुए...
 अजीब हैं कुछ ख्वाब भी, बुझ कर भी राख न हुए...❤️‍🩹

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
35 likes 25 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - जिंदगी में चाहें कोई साथ दे या ना दे, 
मग़र चलो उसी राह पर, जो दिल कहे ।

ये दुनिया कहेगी तुम्हें बुरा बोलने को,
 मगर हमेशा बोलों वहीं, जो दिल कहे।

जिंदगी की राह में मिलेंगे कई बहकावी
 मगर सफ़र में सुनो उसकी, जो दिल कहे।

अभी कई आएंगे तुम्हें बर्बाद करने वाले, 
मगर तुम संभलो उससे ही, जो दिल कहे ।

करने के लिए तो बहुत कुछ है, जहां में,
मगर तुम हमेशा करो वही, जो दिल कहे ।

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
39 likes 26 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - जब तुम्हें लगे कि कुछ नहीं बचा
तो याद रखना कि 
तुम्हारे पास अभी भी बाकी हैं
रातों के सितारे
खूबसूरत sunset
चांद की रोशनी
प्यारे प्यारे गाने
लिखने के लिए पन्ने
और पहनने के लिए कपड़े

तुम्हारे पास अभी भी बाकी है
कुछ यादें मुस्कुराने को
कुछ बातें भूल जाने को

एक सफर तय करने को
और मन खुद से लड़ने को...

एक शख्स तुम्हारे अंदर है
जो तुमसे बातें करता है
याद रखना अभी बहुत कुछ बचा है❤️

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
34 likes 4 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - आज थोड़ा प्यार जता दूं क्या,
 तुम मेरे हो सबको बता दूं क्या..

तुम्हारी कलाई जो पकड़ लू मैं, 
हाय! मेरी जान गवां दू क्या..

मेरा कमरा बहुत उदास सा है, 
तुम्हारी एक तस्वीर लगा दूं क्या..

तुम्हें लिखने में दिन चला गया, 
सोचने में रात बिता दूं क्या..

तुम पे ये ज़िन्दगी तमाम की है, 
कहो तो मेरी डायरी दिखा दूं क्या..

@Amrita...🥺 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
33 likes 19 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - मिट्टी से भी यारी रख, 
दिल से दिलदारी रख।

चोट न पहुंचे बातों से, 
इतनी समझदारी रख।

पहचान हो तेरी हटकर, 
भीड़ में कलाकारी रख।

पलभर ये जोश जवानी का, 
बुढ़ापे की भी तैयारी रख।

दिल सबसे मिलता नहीं, 
फिर भी जुबान प्यारी रख।

माना कि‌ तुझसे ख़फ़ा है बहुत मगर,
रिश्ते नाते पर एतबार कुछ तो रख।



@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
36 likes 10 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - 

गुजरने दे इस वक्त को, वक्त का क्या...फिर आएगा ?
बस जी ले हर एक पल, ये पल, फिर ना  तू पाएगा ।।

जो बुरी यादें घटी, उसे छोड़ दे, जो अच्छी यादें जुड़ी, उसे जोड़ ले 
एक ही उम्र है पास अपने, ये उम्र फिर ना  तू पाएगा ।।

गर्मी से वो तपता यौवन, जाड़े में वो ठिठुरता मन,
 हर मौसम का बदलता रंग, ये मौसम, फिर ना  तू पाएगा ।।

ये जिंदगी, तो एक धोखा है जिंदगी का क्या भरोसा है? 
जो मुस्कान है उसे थाम ले, आँखो से मुख का काम ले, 
चली गई अगर मुस्कान, ये मुस्कान, फिर ना तू पाएगा।।

वक्त तो फिसलता जाएगा,, 
ये पल, फिर ना तू पाएगा।।

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
31 likes 6 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - तन्हा सफ़र ही सही है, इस भीड़ से..!!
 हर रिश्ता थोड़ी देर में, बदल जाता है..!!

यूं तो शोर बहुत है, अपनेपन का,
 वक्त के आगे हर नक़ाब उतर जाता है... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
39 likes 21 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - एक दिन हम जुदा हो जायेंगे
 ना जाने कहाँ खो जायेंगे

तुम लाख पुकारोगे हमको 
पर लौट कर हम ना आयेंगे

थक हार के दिन के कामों से
जब रात को सोने जाओगे

जब देखोगे अपने फोन को 
पैगाम मेरा ना पाओगे

तब याद तुम्हें हम आयेंगे 
पर लौट के ना आ पायेंगे

इक रोज ये रिश्ता छूटेगा
 फिर कोई न हम से रूठेगा

पर हम ना आँखें खोलेंगे 
तुम से कभी ना बोलेंगे

आखिर उस दिन तुम रो दोगे 
ऐ दोस्त तुम मुझे खो दोगे...

@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
41 likes 16 comments

Explore more quotes

Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - खुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है, 
खुद का परिचय खुद से कराओ तो अच्छा है.....

इस दुनिया की भीड़ में चलने से तो बेहतर, 
खुद के साथ में घूमने जाओ तो अच्छा है....

अपने घर के रोशन दीपक देख लिए अब, 
खुद के अन्दर दीप जलाओ तो अच्छा है.....

तेरी, मेरी इसकी-उसकी छोड़ो भी अब, 
खुद से खुद की शक्ल मिलाओ तो अच्छा है....

बदन को महकाने में सारी उम्र काट ली, 
रूह को अब अपनी महकाओ तो अच्छा है....

दुनिया भर में घूम लिए हो जी भर के अब, 
वापस खुद में लौट के आओ तो अच्छा है....

तन्हाई में खामोशी के साथ बैठ कर,
 खुद को खुद की ग़ज़ल सुनाओ तो अच्छा है....

@Amrita...
@AAP567 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
30 likes 10 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - ना उतार पाऊं उम्र भर इतना, कर्जा हैं तुम्हारा..
मेरी इन आंखों में भगवान का, दर्जा हैं तुम्हारा..

🥺❤️‍🩹
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
46 likes 18 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - तुमको कभी नहीं बांधा मैंने बंधनों में,,
पर ख़ुद को तुमसे बांधे रखा...!

तुम नहीं लिखे थे मेरी हाथों की लकीरों में, 
फिर भी तुमको अपने दिल में रखा...!

मेरी कविताओं में तुम एहसास बनकर बसते हो,
बस इनमें मैं और तुम को हम रखा...!

@AAP567 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
41 likes 17 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - लोग रूठ जाते हैं मुझसे
और मुझे मनाना नहीं आता

मैं चाहती हूँ क्या
 मुझे जताना नहीं आता

आंसुओं को पीना पुरानी आदत है
 मुझे आंसू बहाना नहीं आता,

लोग कहते हैं मेरा दिल है पत्थर का
 इसलिए इसको पिघलाना नहीं आता

अब क्या कहूं मैं क्या आता हैं,
 क्या नहीं आता

बस मुझे मौसम की तरह
 बदलना नहीं आता !

@AAP567 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
35 likes 21 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - फ़ासलों का फ़ैसला आसान नहीं था
 कौन कहता है, दिल परेशान नहीं था

आँसू छिपें थे ख़ामोशी के पीछे 
कौन कहता है, दर्द का निशान नहीं था

ख़्वाब देखा था उम्र भर साथ का
 कौन कहता है, कोई अरमान नहीं था

ख़त्म हो गई ज़िंदगी सामने मेरी 
कौन कहता है, मेरा नुक़सान नहीं था

"पहल जिंदगी की"
@AAP567 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
39 likes 21 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - फूल बनने की चाह में
रौंद दिए जाओगे
किसी अपनों के हाथों ही
तोड़ दिए जाओगे
पसंद करेंगे सब तुम्हे
जब तक खुशबू देते लहलहाओगे
जैसे ही सूखने लगे
साख से अलग कर दिए जाओगे,
फूल बनने की चाह में
रौंद दिए जाओगे
बनना है तो पेड़ बनो
बरगद सा मजबूत बनो
स्थापित कर लो खुद को कुछ यूं
कि चाह कर भी
कोई तुम्हे उखाड़ न पाए
और उदार बनो कुछ ऐसे कि
जो भी पास आए
सुख भरी छाँव ही पाया।

@AAP567
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
44 likes 18 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - सोंच-विचार कर कहाँ चलती है ज़िन्दगी,
अजनबी रास्ते पर चलती जाती है ज़िन्दगी।

रुक नहीं सकती पीछे मुड़ नहीं सकती,
 आगे की तरफ बढ़ती जाती है ज़िन्दगी।

चलते-चलते बिछी मिलती है राह काँटो की भी, 
इरादे और मज़बूत करती जाती है ज़िन्दगी।

न जाने कितने मोड़ों पर गिरती है फिर सँभलती,
 नई-नई राहों से जुड़ती जाती है ज़िन्दगी।

हालातों से लड़-लड़ कर है ऐसे गुज़रती, 
मुस्कुराकर जीना सीखती जाती है ज़िन्दगी।।"

"जिंदगी"
@Amrita... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
32 likes 7 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - 
I wish ki aaj ka din hi nahi
Aane wali Puri life 
Aapke liye lucky saabit ho....🤗🥰

I wish ki aane wali jindagi 
Aapki baaki jindagi se
 Bahut  jyada haseen ho...💞🫰

Aapka ye b'day aapke liye
 Bahut kuchh achha lekar aaye...✌️💫

Aapko iss pyari si jindagi se
Humesha pyar rahe...✨❣️

Aap muskurate huye 
Bahut pyare lagte hain🥰🥰
Ye muskurahat,,
hamesha barkaraar rhe...✨❤️

"Divyashu Singh..."Happy Birthday..... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
30 likes 10 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - एक वक्त गुजरा हैं, एक गुजारना बाकी है, 
'कुछ बिगड़ गया है, कुछ सुधारना बाकी है...!

हर मुश्किल के बाद, एक राह निकालना बाकी है, 
मंज़िल से दूर हैं, मगर पास आना बाकी है...!

जिंदगी के पन्नों पर, कुछ लिखना बाकी है, 
हर एक कहानी का, अंत बताना बाकी है...!

हर ग़म की रात में, एक सवेरा लाना बाकी है, 
दर्द को भुलाकर, खुशियों को गले लगाना बाकी है...!

एक वक्त गुजरा हैं, एक गुजारना बाकी है,
 कुछ बिगड़ गया है, कुछ सुधारना बाकी है...!@AAP567... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
41 likes 14 comments
Amrita Soni
Quote by Amrita Soni - कहीं दहेज में जलती लाशें हैं,
कहीं जिस्म निचोड़ते मंजर हैं।

कहीं प्यार में भी फ़साना है, 
कहीं मतलब से करीब आना है।

कहीं साड़ी में भी खुद को बचाना है, 
कहीं मासूमों को भी छुपाना है।

कहीं प्रमोशन से भी जिस्म को पाना है,
 समाज ने अभी, 
कई परियो को हवस में जलाना है।।🥺🥺🥺कहीं दहेज के लिए जलती लाशे हैं,
 कहीं जिस्म नोचते दानव हैं ।
अब बेटी माँ से कह रही,
माँ कोख में मरना बेहतर है ।
यहाँ कोई अंकल टोफी का लालच दे मुझको कुचलेगा,
 कोई मुझको निर्धन की बेटी समझ कर मसलेगा। 
माँ जन्म ना देना तु मुझको ,मैं गर्भ में ही मर जाऊँगी।
इस दुनिया में आकर के कैसे मैं मासूम बच पाऊँगी।। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
28 likes 19 comments

Explore more quotes