Deepword profile
Deepword
2 0 0
Posts Followers Following
Deepword
Quote by Deepword - आज भी शोर भरे शहर में,
शांत सी गांव हूं।

आज भी इन चौड़ी सड़को में,
सकरी सी गलियां हूं।
आज भी इन message भरे शोर में,
पत्र का शांति भरा संदेश हूं।

आज भी शोर भरे शहर में,
शांत सी गांव हूं।

आज भी इन breakup के झगड़े में,
साथ का प्यार भरा वादा हूं।
आज भी इन दिखावटी शोर में,
प्यार भरी दो बातें हूं।

आज भी शोर भरे शहर में,
शांत सी गांव हूं।

                       - दीप  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Deepword
Quote by Deepword - अभी उठी हु नींद से,
तुम्हारी याद आई है।
तुम्ही को याद करने को,
हमारा दिल हुआ अभी।
तो आई हूं जताने ये,
तुम्ही याद आए हो... अभी।

युही याद आते हो,
समय ना देखता है दिल,
युही प्यार करने को,
तड़पता रहता है ये... दिल।

अभी उठी हु नींद से,
तुम्हारी याद आई हैं।

         - दीप  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments