Manna di dairy profile
Manna di dairy
59 8 10
Posts Followers Following
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - ए जिंदगी
चल अब एक ओर कदम बढ़ाते है,
लेकिन अब मुस्कान के साथ चलते है,
गिरने की भी धौक जमाते है,
और उठने में एक राग मिलाते है,
चल न....
अब गिरने का डर नहीं मुझे,
बल्कि संवरने की खुशी लिए,
मैं तेरा हाथ थामे चलती रहूं,
और तू मेरे कदमों की,
ऊंचाइयां बढ़ाते चलता रह।

                                        मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - गर रास्ते जो मिल जाते
तो.....
 कुछ देर ठहरना मुनासिब था
पर साहेब मंजिल तो मिली नहीं,
जिंदगी ने ....
रास्तों से गुफ्तगू कराया है,
अब सफ़र पर चल पड़े है 
तो
सफ़र भी अपना मुकाम रखता है,
हर पल एक इत्तेफ़ाक रखता है।

                                मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - जीवन की रुसवाईयों के बाद भी
आशाओं की रौशनी कुछ चंद पड़ी
सिरहाने कामयाबी की ताक में
मैं अंतहीन सफ़र में निकल पड़ी।

                                          मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - गर जिंदगी बक्शीश है -
"खुदा की"
तो एक इत्मीनान रख,
हर एक चीज बेवजह नहीं,
हर आंसू भी कुछ ज्यादा नहीं,
बस ख़ुदा जो राहें दे,
जज्बा- ए ईमान रख,
तूफ़ान के समंदर में,
हौसलों की उड़ान रख,
देख मुश्किलें मिले तो रूक न जाना,
परीक्षा की घड़ी में,
"उम्मीद मिलाना"
तो देखना जीत तो क्या
हार भी लाजबाव होगी,
जीवन के इस समंदर में,
जिंदगी बेमिसाल होगी।

                                   मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 1 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - न बेखबर तू, 
न बेखबर मैं 
एक चुप्पी साधे,
चल तू
उस तड़प का कोना
खुद में छुपाए
चल तू
मुस्कुराहट के पीछे 
द्वंद गहराए 
चल तू
तूफ़ान और गहरा होगा,
न जाने कौन सा 
पहरा होगा,
फिर एक कदम 
बढ़ा तू
तूफानों का आसमां 
छट जाएगा
जब तू कदम बढ़ाएगा 
जब तू कदम बढ़ाएगा।



                                          मन्ना दी डायरी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - रुक मुसाफ़िर जाग,
जाग और फिर भाग,
अपने लक्ष्यों को तू ताक,
जाग और फिर भाग ,
सीने की ये आग,
धुंध का ये जाल
कर दे दरकिनार,
जाग और फिर भाग,
आसमा के ये दाग,
बूंदों की है ताक,
वक्त में फिर जाग,
बारिशों का भण्डार ,
देख कर ये काल,
है जीवन के भाग,
जाग और फिर भाग,
बन जा एक मिसाल।



                                                    मन्ना दी डायरी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 4 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - कभी कभी दूसरों की मुस्कुराहट
मतलबी लगती है,
जो अपना मतलब साधती है,
मैने कभी औरों की ख़ुशी में
किसी को खुश होते नहीं देखा,
तो फिर उस मुस्कुराहट का क्या,
जो तुम लाने के लिए मेहनत कर रहे हो,
समझना आसान पर समझाना मुश्किल,
इसीलिए एक लक्ष्य साधो,
चाहे ख़ुशी हो या ग़म
जीत आए या हार
पर तुम डटे रहो 
तुम डटे रहो 
जिस दिन मंजिल मिल जाए
एक ओर लक्ष्य की यात्रा करो
और मंजिल पाकर शुरुआत करो,
जीवन अनवरत सफ़र है
अपने सफ़र का आनंद लेने के लिए
कर्तव्यों का हाथ थामकर 
लक्ष्यों की एक डगर बनाकर 
निरंतर चलते जाओ 
निरंतर चलते जाओ ।


                                                      मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - गुजरा हुआ वक्त बेइंतहा खूबसूरत था,
आने वाला कल इबादत- ए -महफ़िल होगा,
इस खूबसूरत महफ़िल की सुबह-शाम में,
ज़िंदगी का सफ़र और मुकम्मल होगा।

 2025 के इस शुरुआती सफ़र में आप सभी को
 नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 

                                                मन्ना दी डायरी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - गर सब्र को ये मालूम होता,
की राहें नासूर बन जायेगी,
तो वो सब से पहले आकर
मेरा हाथ थामती,
सहलाकर मेरे हाथों को - वो कहती

"अब आ गई हूं मैं
हर राह आसान कर दूंगी
बस तू मेरा हाथ थामकर
शांत रहना ।"

                                मन्ना दी डायरी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - लाखों बुराई हटाने के लिए,
मझदार की नैया
पार लगाने के लिए,
अपना मार्गदर्शन देने के लिए,
सफल मार्ग में लाने के लिए,
मेरे शिक्षकों का बहुत बहुत धन्यवाद।
🙏🙏🙏
                                                    ... मन्ना - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments

Explore more quotes

Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - गर खुशी जो मिल जाए,
तो महफ़िले सजती है,
कमाल तो तब होगा,
जब गम से भी हम,
मुस्कुराकर मिलेंगे.....
आंखों के आंसू छुपा कर मिलेंगे,
तब देखना उसका जवाब,
वो तुम्हें खुश कर देगा।
....
हर परिस्थिति में....
जीने की अदा देगा,
लाखों बुराई होगी उसमे,
मगर....
वो तुम्हें हौसलों का सबब देगा।

                                                   मन्ना... - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - हार भी सबब बन जायेगा,
जिस दिन जीत आयेगी,
ये हार कहां याद आयेगा।

                            मन्ना - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - तूफ़ान में फंसा साया,
पल भर में उभर जाता हैं,
जब मेरे मन का चक्रवात थम जाता हैं,
क्यों नजरंदाज करे हम जीवन को,
जब ये अनुभव हर बार नया लाता हैं।
 
                                              

                                           मन्ना  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - रे मन....
पहचान इस जिंदगी को,
ख़त्म हुईं किसी चीज़ का 
शोक मत मना,
देख ले...ये अंत,
अंत नहीं हैं,
बल्कि आगाज़ है,
"एक नई शुरुवात का"

                                   मन्ना.. - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - Take your own priority,
make your own definition to love, success,
value and core value....
doesn't matter what others are saying
every time you listen your own voice of soul,
she will always give the right answer


                                          Manna - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - न कहीं छोर नज़र आएगा,
न कहीं कुछ और नज़र आएगा,
ये जीवन का मोड़ एक ओर ले जायेगा,
तब तुम एक भरोसा करना,
अपनी परेशानियां भोले को नज़र करना,
तब रास्ता साफ नजर आएगा,
जीवन का ये पल,
तुम्हें और बेहतर बनायेगा।

                                      मन्ना - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - ऐ मेरे प्यारे दर्पण
मुझसे मेरी एक पहचान करवाना,
मेरे अंतर्मन की खूबसूरती दिखाना।
   
     
   

       
                             मन्ना - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - जब तक पकड़ोगे छूटता जायेगा,
हाथ का पानी हाथ नही आयेगा,
एक बार आंखे बंद कर ,
बाहें फैला कर तो देखो,
जीवन में हर पल जीयोगे भी,
और जीने का मजा भी आयेगा।
    
                                                 मन्ना - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - हैवानियत के इस शहर में,
खुद की हस्ती बनाए रखना,
ज़ख्म अंदर ही छुपाए रखना,
मुस्कान होठों पर लाए रखना,
अपनापन अपनों के लिए बचाए रखना,
आंसू खुशी के बताए रखना,
जीवन रंगो की अमानत हैं,
रंगो का ये एहसास बनाए रखना।
                                 मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - मेरा लक्ष्य मेरे सपने
दिखते हैं मेरी आंखों से अपने
मेहनत से लगे ये पलने
हकीकत में लगे ये दिखने। 
           
                                         मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments

Explore more quotes

Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - प्रत्येक परिस्थिति में,
हर इंसान को,
अपने हिस्से को मेहनत स्वयं
ही करनी पड़ती है।
✍️✍️
      
                                

                     
                                   मन्ना दी डायरी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - ये न समझ जिन्दगी में
बहुत देर हो गई,
हर राह एक मौक़ा देगी,
पहचानो और आगे बढ़ो,
क्योंकि.... आप
बंद पिंजडो के लिए नहीं,
खुले आसमां के लिए बने हो,
अपने आज से सजे हो,
कुदरत का एक ऐसा तोफा,
जिसने हर पल को है, "समेटा"
😇🌄😇
        
                                      मन्ना दी डायरी
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - खोल पिंजड़ा आसमां मिलेगा,
तूफानों के समंदर में,
एक  मुकद्दर मिलेगा।

                                             मन्ना दी डायरी
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - लाखों मुश्किलों के सफर में,
एक उम्मीद आप से है,
टूटने न देना भोलेनाथ,
ये पतित बस आप से है। 
🙏🙏🙏

                             

                                     

                             

                                      मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - जीवन की इस दौड़ में,
बाहर के इस शोर में,
अंतर्मन की दौड़ में ,
कहीं खो तो नहीं गए,
रुको.....और
" देखो।"

                                      मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - हम अपने अंतर्मन की पहचान हैं,
बीतते पलों में खुद की एक आस हैं,
कोशिश के मंजर में विश्वास साथ हैं,
और फिर दिल कहता हैं,
" जिंदगी क्या खास है।"

                                                      मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - न तेरे चेहरे का नूर देखा
न दिल का सुकून देखा
मेरे धड़कते दिल ने,
मेरे अंदर एक शोर देखा,
बेख़्याली में एक मोर देखा,
विचारों मे फिर जोर देखा
मन में एक चोर देखा,
फिर 
संभलने का एक होड़ देखा,
भीतर ही कुछ और देखा,
सांसों की एक डोर देखा,
उसे हर पल में सराबोर देखा,
नदी में तिनकों का मोड़ देखा,
संघर्षों में एक जोर देखा,
कड़ी जीवन की एक और देखा,
मालाओं की एक तोर देखा
फिर क्या
दिलों के सुकूं को देखा,
आंखो की मुस्कान भी देखा,
जो खुद से...
 औरों की ओर जाते देखा।
                                                                         मन्ना दी डायरी
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - Honesty is the best, 
whether it is with loved ones or with oneself,
 its response is always
 positive.
  

                                                       manna - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - Sometimes don't give excuse to someone for doing something, just do it, if he is intelligent then he will understand himself

                                                                                                   manna
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - अब तो गम भी 
मुस्कुरा कर मिलते है
कहते है,
भाई.......
तुझसे मिल कर अच्छा लगा
😊😄😍

                               मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments

Explore more quotes

Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - जीना हैं तो 
इस पल की खुशी के लिए जियो
सपनों के आसमां के लिए जियो
गम के सागर के लिए जियो
आंखो के आंसू,
होठों की मुस्कान के लिए जियो
       

                                     मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - इत्तेफ़ाक तो देखिए साहब...
आंखो की मुस्कान में
होंठ नतमस्तक हो जाती हैं,
पर क्यों,
 कभी- कभी
होठों की मुस्कान
आंखे नही बोल पाती हैं
आख़िर ख़ता क्या हो जाती हैं।
                        मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - मैंने तुम्हारें आंखो में
खुद की तस्वीर देखी हैं,
अपनी आंखों में तुम्हारी
तक़दीर देखी हैं,
पर फिर भी.....
मैं अनजान बन 
तुम्हें खोती रही,
और तुम मेरे लिए
मुझसे दूर होते रहे।
                                         मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - मैं सीख रही हूं मुख़्तसर करना,
फिर भी गुस्ताखियां हो जाती हैं,
मन्ना की इस महफिल में,
रंजिश-ए-आम हो जाती हैं,
चंद पन्नों के सफर में,
कुछ खामियां हो ही जाती हैं।
                      मन्ना दी डायरी



 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - न मैंने कुछ कहा, न उसने कुछ सुना
पर आंखो ही आंखों में बात पूरी हो गई।
                                    मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - हैं सफर भी बड़ा बईमान
दिखाता है नई पहचान,
अंजान लोगों के बीच
ढूंढता हैं एक पतवार,
भूल जाता हैं अतीत
खोजता हैं वर्तमान,
इरादों के झंगुल में
ढूंढता हैं "एक कमान"
                  मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - ऐ मेरे अंतर्मन
बंद आंखो का तू सबेरा
अनहद का तुझ में बसेरा
तूफानों में कश्ती को अंधेरा
किनारों का तू हैं उजेरा
ऐ मेरे अंतर्मन....
            मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
6 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - जितनी बुराईयां तुम्हें आ घेरे,
हार तुम्हारे पग को मोड़े,
आंखो का विश्वास तोड़े,
कर्त्तव्य पथ से डिगना मत,
निश्चित राह बदलना मत।

हर दिन अंधियारा आए,
मुश्किलें राह डिगाए,
घड़ी कठिन समय बताए,
कठिन पथ से डिगना मत,
निश्चित राह बदलना मत।

अविश्वास विश्वास मिटाएं,
चिंता के काले बादल छाए,
विश्वास खुद से उठता जाए,
अनुशासित पथ से डिगना मत,
निश्चित राह बदलना मत।

चाहे नींद कितनी भी आए,
आंखो में अंधियारा छाए,
अतीत फिर से वापस आए,
उसके आगे डरना मत,
निश्चित राह बदलना मत।
                            मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - शहरो में सहारे, 
गांव में किनारे देखते हैं
हम भी साहब....
परछाई में,
धूप से बनी बूंदों का,
फसाना देखते हैं।
                मन्ना दी डायरी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - डूबते सूरज की कहानी
इस प्रकार बनी हैं।
ढल रहा हैं वो,
जुबानी इस प्रकार कही हैं।
न मैं हारा...
न तू हारना...
बस थोड़ा डट कर,
थोड़ा और चल कर,
जीवन सफल बनाना।
                 मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments

Explore more quotes

Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - कल मैंने तुम्हें देखा,
सब एहसासों से परे देखा,
तुम्हारें आंखो का सन्नाटा,
और झलकते दर्द को,
दिल ने❤️❤️,
मेरी आंखो से छलकते देखा।
                     मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - आज......
अनजाने हाथो मेरा हाथ थामा।
कंधे पर सर रख,
मुझे मुश्किलों से उबारा,
ये एहसास ने
एक हसीन रंग डाला,
जैसे ही...
चेहरे का दीदार करना चाहा,
कमबख्त....
ख्वाबों ने हमको जगा डाला।
                      मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - सफर जीवन का
अब शुरू हुआ है
पग-पग कदम बढ़ाना,
खुशियों से सजा हैं,
राह बनाएगी भी,
रुलाएगी भी....
कभी इतरायेगी भी
पर एक दिन....
मंजिल तक पहुंचाएगी भी।
                 मन्ना दी डायरी
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - आंखे सब कुछ बयां कर देती हैं,
लबों के हर लफ्ज़ निचोड़ लेती है,
क्या मोहर लगाए हम शब्दों से,
अपनी हर बात....
आंखे ही तो बोल देती हैं।
                    मन्ना दी डायरी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - कुछ अनकहे सफर
अनजान रास्ते,
अनजाने लोग
मिलते हैं प्यार से,
बातें कुछ अनकही 
अपनी सी लगती है,
नाते-बेगाने
जिंदगी-सी बनती है
             मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - चांदनी रात थी,
वो मेरे साथ थी,
ध्रुव का एक तारा था,
सूरज की सांझ थी।
            मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - इस जिन्दगी में उड़ के,
तू कहा से आई हैं,
फुर्र-फुर्र करती फुदक रही
पंख उठा इतराई हैं।
           मन्ना दी डायरी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - न खफा हम उनसे थे,
न खफा वो हमसे थे,
पर.....
चंद पल की तकरार ने,
बातों का सिलसिला रोक दिया।
                              मन्ना दी डायरी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - यही तो चाहिए जिंदगी में
थोड़ी धूप थोड़ी छाव
और.....
एक छोटा सा गांव 😌😌
                मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Manna di dairy
Quote by Manna di dairy - मैं तेरे साथ हूं,
मैं तेरे बाद हूं,
मैं तेरे साथ राही,
जिंदगी की गाड़ी में,
कशमकश के किनारे,
गुमराहो की सवारी मे,
उम्मीदों की डगर
मंजिलों की तलाश में,
कोशिश के समंदर में,
मोती की आस में।
       मन्ना दी डायरी - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments

Explore more quotes