SHADOW of HEART profile
SHADOW of HEART
12 1 0
Posts Followers Following
SHADOW of HEART
Quote by SHADOW of HEART - सिखा है हमनें जीना उनके बगैर, 
या खुदा, अब किसी से कोई गिला नहीं। 
कोई समझ सके इस दिल को जरा करीब से, 
हमराही ऐसा हमें अबतक मिला नहीं। 

𝐒𝐡𝐚𝐝𝐨𝐰 𝐨𝐟 𝐡𝐞𝐚𝐫𝐭❤💕 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
SHADOW of HEART
Quote by SHADOW of HEART - जीवन संग लगाई प्रीत,
ऑंचल मे तेरे निकले जिंदगी मेरी सारी।
आस लगाये बस इतनी,
पग बांधली मैने तेरे नाम की पायल।
उमर बिताई बन हमराही मै तेरी,
हर भूल से तेरी मैंने अपनी तृष्णा बुझाई।
हर ख्वाब को तेरे मैंने अपना बनाया,
अंधेरी रातों में तेरे, मैं रोशनी बनके आयीं।
कुर्बानीयाॅं मेरी, मेरे लिए खता बन गयी,
तेरे पतझड़ आदतों से मेरी आशिकी रुसवाॅं हो गयी। 

𝐒𝐡𝐚𝐝𝐨𝐰 𝐨𝐟 𝐡𝐞𝐚𝐫𝐭❤💕 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
SHADOW of HEART
Quote by SHADOW of HEART - जमाना कहता है मुझसे,
तू बडा खुश नसीब है।
पर उन्हे कौण समझाएं,
की चेहरे पर मुस्कान है दिखती,
पर दिल में बहुत सारा दर्द छुपाये हुए है हम।  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
SHADOW of HEART
Quote by SHADOW of HEART - चल गर्व कर अपने वतन पर,
इस वतन की मिट्टी पर।
यह ओ मिट्टी है हिंद की,
जिस पर कइ शेर गुराये है।
बनी है चंदन जब वो उनके शीश का,
वह ज्वालामुखी बनकर दहलाये हैं।

ना हारे है ना हारेंगे
कई वार हमने झेले हैं। 
लाखो हो गये शहीद हिंद पर,
करोडो वीर,
हाथो मे शमशेर संभाले है।

ये भूमी हैं राजपूतो की,
वीर मराठा और शिखो की।
गुलदस्ते मे सजा मुसलमान है,
इसाई, बौद्ध और सभी जनजाती से,
बना हिंदुस्तान है।

तुम शान हो इस वतन की,
है कर्ज तुम पर इस मिट्टी का।
शहीदों की शहादत को ना बदनाम करो,
जरा कद्र करना इतिहास का।

जो गीत तुम गाओगे,
वह संगीत में नहलायेगा। 
घुलकर पावन पवन मे,
आसमंत भि गुणगुणायेगा। 


𝐒𝐡𝐚𝐝𝐨𝐰 𝐨𝐟 𝐡𝐞𝐚𝐫𝐭❤💕 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
SHADOW of HEART
Quote by SHADOW of HEART - तख्त पर आसीन आदमी, 
अपनी औकात भूल जाता है। 
जिसके बलबूते पर वो सत्ता में है, 
उन्हें ही वह उनके घुटनों पर बिठाता है। 
अगर यह नौबत हमपर आये, 
उसपर चुप रहना सबसे बड़ा गुनाह कहलाता है। 
कसो तंज़ जभी मौका मिले। 
वरना, 
घंमड उसका आने वाली पीढ़ी के लिए, 
नासूर बन जाता है। 

𝐒𝐡𝐚𝐝𝐨𝐰 𝐨𝐟 𝐡𝐞𝐚𝐫𝐭❤💕 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
SHADOW of HEART
Quote by SHADOW of HEART - तुम तो देखते हो आइने में सूरत अपनी हर रोज़, 
पर मन में तेरे बसीं, 
मेरी मूरत आज भी है। 
तुमनें पाया तो है बहोत कुछ अपनी जिंदगी में, 
पर मुझे खोने का गम, 
चेहरे पर तेरे झलकता आज भी है। 
दुरियाँ चाहें लाख हो तेरे मेरे दरमियाँ, 
पर तुम्हें पाने का ख्वाब, 
जिंदा मेरे मन में आज भी है।
रोकोगे कब तक मेरे ओर, 
बढ़ते हुए कदमों को अपने? 
तेरी सांसो में मेरे खुशबू का अहसास आज भी है। 

𝐒𝐡𝐚𝐝𝐨𝐰 𝐨𝐟 𝐡𝐞𝐚𝐫𝐭❤💕 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
SHADOW of HEART
Quote by SHADOW of HEART - सुकून से मरने की चाह में, 
हम जिंदगी जीना भुल गये। 
रोशनी में रहने की चाह में हम, 
चांदनी रातों की खुबसुरती छोड़ चलें। 
काश कहीं हमें हमारा,
गुजरा हुआ बचपन वापस मिल जाए! 
क्योंकि, 
आंखों में है पाणी की धारा बह रहीं, 
लेकिन हम रोना भुल गये। 




𝐒𝐡𝐚𝐝𝐨𝐰 𝐨𝐟 𝐡𝐞𝐚𝐫𝐭❤💕 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 1 comments
SHADOW of HEART
Quote by SHADOW of HEART -  दर्द ए दिल की बात आज फिरसे लबों पे आयी है। 
लगते तो है हम उनके अपने, 
लेकिन समझती हमसे, वो खुदको परायी है। 
जान लुटा दी हमनें उनके खातीर, 
लेकिन कदर ना ओ हमारी समझ पायीं है। 
और कितना दे इम्तिहान मोहब्बत में? 
जिस्म दफन है हमारा, 
फिर भी रुह ने उनसे वफ़ा निभाई है। 





𝐒𝐡𝐚𝐝𝐨𝐰 𝐨𝐟 𝐡𝐞𝐚𝐫𝐭❤💕 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
SHADOW of HEART
Quote by SHADOW of HEART - कुछ पल का साथ था, 
थी कुछ पल की आवारगी। 
था दरिया किनारे घर मेरा, 
फिर भी प्यास बाकी थी। 



𝐒𝐡𝐚𝐝𝐨𝐰 𝐨𝐟 𝐡𝐞𝐚𝐫𝐭❤💕 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 1 comments
SHADOW of HEART
Quote by SHADOW of HEART - एक ख्वाब था जिसे, पलकों पर सजाया था। 
सारी दुनिया से छिपा के, दिल में बसाया था। 
नजरें उठा के देखा, जब आसमां की ओर। 
मेरे ख्वाहीश के खातिर, चांद जमीन पर उतर आया था। 

𝐒𝐡𝐚𝐝𝐨𝐰 𝐨𝐟 𝐡𝐞𝐚𝐫𝐭❤💕 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments

Explore more quotes

SHADOW of HEART
Quote by SHADOW of HEART - आबाद थे कब हम तेरे इश्क में ऐ जालिम, 
जो तुम अब हमें बर्बाद करोगे। 
चाहा तो था हमनें तुम्हें बड़ी शिद्दत से, 
जा बेवफा, तुम हमें क्या याद करोगे। 
याद करते है जब भी हम तुम्हें  , 
बस तेरी मुस्कान याद आती है। 
पता न था हमें तब, 
की इस मुस्कान के पिछे,
हमारी बर्बादी की कहानी छिपी है। 
क्या कसुर था हमारा, 
हम तो बस तेरी एक झलक के दिवाने थे। 
खेल तो तुने ऐसा खेला की, 
रुह तक रुसवा हो गई हमारी जमाने से। 
याद करना ना हमें तुम कभी, 
बस एक खिलौना ही तो थे, हम तुम्हारे लिए। 
भुलकर भी कभी तुम दिल मत देना किसी को, 
वरना मोहब्बत नाराज हो जाएगी हर दिवाने से। 
- Shadow of Hearts❤💞



 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
SHADOW of HEART
Quote by SHADOW of HEART - जिंदगी की तलाश मुझे, 
न जाने कहाँ लेकर जाएगी। 
दिखता है हर तरफ़ बस अंधेरा, 
इसमें मुझे मेरी परछाई भी नजर ना आएगी।

𝐒𝐡𝐚𝐝𝐨𝐰 𝐨𝐟 𝐡𝐞𝐚𝐫𝐭❤💕 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments