Kuch Alfaaz profile
Kuch Alfaaz
177 18 2
Posts Followers Following
😇🥰live love laugh🌞🌹
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - जब लगता ऐ जिंदगी तुझे समझ चुके है हम
तब तब तुने अपना एक नया रंग दिखाया है
हर हाल में खुश रहना है
हमने अपने दिल को ये समझाया है 
जीवन के इस राह में कुछ बातें दिल को छू 
जाती है 
आखों में भरा हो पानी फिर भी लबों पर 
प्यारी सी मुसकान ले आती है 
यही तो खुबी है इस जिंदगी की
जो हर हाल में जीना हमें सिखाती है 
good morning 🌞🌞 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 1 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - उम्मीद खुद से करेंगे तो सुख मिलेगा
और उम्मीद दुसरों से करेगें तो दुख ही मिलेगा
जब हम खुद की खुशियों की परवाह नही करेगें
तो दुसरा इंसान हमारी परवाह क्यों करेगा 
जिंदगी हमारी है तो परवाह भी हमें ही करनी पड़ेगी 
राधे राधे 🙏 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz -   बेरंग होती जिंदगी में थोड़ा गुलाल मिलाईये
जो पीछे छुट गये थे हसी पल उन्हे फिर लौटाईये
बहुत खुबसूरत बन सकता है ये जीवन का सफर
जीभर जियों न रहे कोई भी कसर 
जो यादें दर्द दें उन्हे मिट्टी में मिलाईये 
जिंदगी रूकती नही कीसी के बिना 
आगे बढ़कर खुशियों को गले लगाईये - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - शायद अपनों के सामने कमजोर हो जाती हूं मै
खुद का गूरूर मिटाकर रिश्ते निभाती हूं मै
भीतर जल रही  ज्वाला को आसूओं से 
बुझाती हूं मै 
हां सच है अपनों के दूर होने के ख्याल से
ही डर जाती हूं मै
खुद की नजरों मे गिरकर सामने वाले को 
उचां दिखाती हूं मै
मेरी मौजूदगी से अगर हो परहेज तुमहे
दो कदम पीछे खुद ही हट जाती हूं मै 
रिशते दिल से निभाती हूं मै
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - रिश्ते जबतक दिल से निभाएं जाते है
तो रामायण लिखी जाती है
जब रिश्ते दिमाग से निभाते है लोग
 महाभारत की शुरूआत वहीं से 
शुरू हो जाती है 
🙏🙏 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - माफ तो कर देती हूं मै पर भूलती नही 
दिल पर अपनों के दिये बड़े घाव है
मजबूर हूं ये रिश्तों का लगाव है 
उम्र के साथ शायद थोड़ी समझ भी आ गयी 
अब तो हर बात दिल को दुखा गयी 
जानती हूं रिश्तों को निभाना जरूरी है
पर थोड़ी दूरियां भी जरूरी है 
मन को मजबूत बनाएं मजबूर नही
थोड़ा संभल गये है हम हुए मगरूर नही
good morning 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 1 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz -  जब जिंदगी थोड़ी थोड़ी समझ आने लगी 
तो पता चला इस दुनिया से जाने का समय आ गया 
जिसे देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी
वो भी जाते जाते रूला गया 
बहुत सबक सिखाएं इस जिंदगी के तजूरबों ने
जो किताबे न सीखा पाई वो सबक हमारा अच्छा बुरा वक्त सीखा गया  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - जो अपना होगा वो कभी रूलाएगा नही
जो अपना होगा वो कभी  झुकाएगा नही
जो अपना होगा न दिल दुखाएगा कभी
जो सच में दिल के करीब होगा 
कभी छोड़कर दूर जाएगा नहीं
good morning 😇😇 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - हरे भरे बड़े से पीपल के पेड़ को जब 
पतझड़ में बिना पत्तों के देखा तो मन विचलीत हो उठा
मगर जब बसंत मे फिर उसी पेड़ को हरे भरे 
पत्तों के साथ लहलहाता देखा 
तो दिल को बड़ा सुकून मिला 
और ये समझ आया  हालात जैसे भी हो 
कभी एक जैसे नही रहता 
हर समस्या का समाधान उसी के साथ 
जन्म लेता है 
दुख है तो सुख भी आएगा
भरोसा ऊपर वाले पर रखें  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - इस दुनिया में बीना मतलब के अगर
 कोई आपको प्यार और आपका साथ दे रहा है
तो वो है आपके माता पिता जिन्होने 
खुद का वजुद और खुद की ख्वाहिशों 
को भुलाकर आपको पाला है
मां के दुध और पिता के पसीने की एक एक बुंद
जो संतान के पालन पोषण में पिता बहाता है 
हम बच्चे जीवन भर उसका कर्ज 
 चुका नही सकते है
good morning 🙏🙏
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments

Explore more quotes

Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - धीरे धीरे लोगों का असली चेहरा 
सामने आने लगा है 
जिसे दिल में  जगह दी वो भी 
अब दिल दुखाने लगा है 
मानता नही है ये कमबख्त दिल 
फिर धोखेबाज लोगों पर भरोसा जताने लगा है
खुद का वजुद खोकर सम्भाला जीसे 
आज वो भी आखें दिखाने लगा है 
आजकल तो आईना भी मुंह चिढा़ने लगा है  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - जब जिंदगी जीने का वक्त था 
तब जिम्मेदारीयों ने जकड़ा था 
फर्ज और रिश्तों की कशमकश थी
थोड़ा और कमाने की दिल में हसरत थी
काम का शौक नही वक्त की जरूरत थी
माता पिता का फर्ज जो निभाना था
बच्चों को भी तो काबिल बनाना था
मन न हो तो भी चेहरे मुसकुराहट को लाना था
जो किया था वादा खुद से उसे भी निभाना था
मां पिता जी का भी तो राजा बेटा कहलाना था


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - रिश्ते आजकल खट्टे मीठे अंगूर हो गये है
करीब होकर भी रिश्ते दिल से दूर हो गये है
बोझ बन गये है जो रिश्ते उन्हे भी ढोने
 को बजबूर हो गये है 
आता नही है रिश्तों का सम्मान करना जिनहें 
वो भी आजकल गैरों में मशहूर  हो गये है
करीब होकर भी आजकल रिश्ते 
 दिल से दूर हो गये है 
जो सजाएं थै सपने आखों मे सारे 
चकनाचूर हो गये हैं 
सुप्रभात 🙏🙏 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 1 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - जो बीत गया वो सपना था 
जो साथ में चल रहा है बस वो 
ही तो अपना है 
गुजरा हुआ कल जैसा भी था 
वो बीत चूका है न तो 
उसे याद करके रोने से वो सुधर जाएगा
न ही बदल जाएगा 
जी जान लगाकर अपना बचा हुआ वक्त बेहतर 
बनाएं ताकि फिर कल उस बिते वक्त का रोना न रह जाएं 
हमारा आज ही सच है 
और कल भी सच रहेगा अगर वो  बीते हुए कल से बेहतर हुआ तो 🙏🙏
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
14 likes 2 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - सोचा कभी मै भी रूठकर देखू
कोई मनाने आता है मुझे 
मगर फिर ख्याल आया 
कहीं वो मनाने की जगह रिश्ता ही
न तोड़ लें मुझसे और रूठकर 
खुद ही मुझसे दूर चले जाएं 
इसिलिए खुद को ही मना लिया खुद से 
 🥺🥺 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 3 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - रिश्तों को जितना पकड़ के रखेंगे 
वो उतना ही हाथ छुड़ाएंगे 
कर दो आजाद उन्हे दिल के पिंजरों से
अगर होगा लगाव तो खुद ही 
लौटकर आंएगे 
जबरदस्ती के रिश्ते बोझ बनकर 
❤️रह जाएगे ❤️
good morning  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - जगत जननी माँ भगवती सारे जहान
की मां है हम सब यही सोचते है माता रानी 
हम सब पर दया बनाएं रखें
मगर माता रानी ने अपना दुसरा स्वरूप 
हमारे जीवन में पहले ही भेज रखा है 
सिर्फ हम उन्हे पहचानते नही है और 
अपनी मां का निरादर करते है 
मां का सम्मान करें माता रानी सबकुछ भर देगीं
🙏🙏🌹🌹जै माता दी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
9 likes 4 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - बच्चे शैतान हो तो भी पाल लेती है मां
बिगड़ी  औलाद को सिर्फ संभाल पाती है मां
खुद अगर भीतर से टूट भी जाएं
 बच्चों के लिये खुद को भी सम्भाल लेती है मां
जन्म देने के लिये संतान को 
खुद की जान खतरे में भी डाल देती है मां
तुझे चैन से सुलाने के लिये
कई रात जाग कर बिताती है मां
जब मां को सम्भालने की बारी आई
तो कहते है बड़ा सताती है मां
बुढ़ापे की खांसीयों से रातो को नींद खराब कर जाती है मां 
मगर अफसोस हर दर्द में मुंह से एक ही आवाज आती है 🥺🥺वो है मां
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - बच्चे शैतान हो तो भी पाल लेती है मां
बिगड़ी  औलाद को सिर्फ संभाल पाती है मां
खुद अगर भीतर से टूट भी जाएं
 बच्चों के लिये खुद को भी सम्भाल लेती है मां
जन्म देने के लिये संतान को 
खुद की जान खतरे में भी डाल देती है मां
तुझे चैन से सुलाने के लिये
कई रात जाग कर बिताती है मां
जब मां को सम्भालने की बारी आई
तो कहते है बड़ा सताती है मां
बुढ़ापे की खांसीयों से रातो को नींद खराब कर जाती है मां 
मगर अफसोस हर दर्द में मुंह से एक ही आवाज आती है 🥺🥺वो है मां
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - इश्वर के बाद एक औरत के पास ही 
वो शक्ति है जो कीसी को जन्म दे सकती है
शायद यही कारण है कि वो हर दर्द सह सकती है
मां बहन बेटी और एक अच्छी दोस्त बन सकती है
हुनर है उसमें हर रिश्ता निभाने का 
क्यों हक नही उसे जीभर मुसकाने का?
कीसने हक दिया है तुम्हे उसको रूलाने का
आ गया है वक्त समाज को ये समझाने का
हम लाचार नही हमारे पास भी है 
मौका कुछ कर दिखाने का 

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 1 comments

Explore more quotes

Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - ढल गई जिंदगी की एक और शाम यूं ही
हो गयी दिल की ख्वाहिशें तमाम यूं ही
घुमते रहे झुठी मुस्कान लिये हम 
भर गया आसुंओ का जाम यूं ही 
भटकती रही जिंदगी की नाव मझधार में
हो गई जिंदगी तमाम यूं ही


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 3 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - क्या सुनाऊं तुम्हे अपने संघर्ष 
की कहानी 
वक्त खुद ही देगा मेरे बलिदान की 
 ही गवाही 
बदल जाएगी ये रित पुरानी 
औरत तेरी यही कहानी
सीने में दर्द और आखों में पानी 
रिश्तों का एहसास बचा है
और बची  बस कुछ यादें पुरानी 
बड़ी शिद्दत से निभाई थी वो रस्में पुरानी
न लबों पर मुस्कान बची है 
न बचा अब आखों में पानी
हर रिश्ते को दिल से निभाने वाली
औरत तेरी यही कहानी  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - ❤️मां के प्यार जताने की जगह ❤️
 ❤️पति के दिल में जगह बनाने की वजह ❤️
🌹रिश्तो में मजबुती लाने वाली गिरह ❤️
❤️नानी दादी के छुपे नुस्खों की जगह ❤️
खट्टी मीठी तकरार और रूठने
मनाने की वजह 
स्वाद और सेहत बनाने की जगह
रसोई 
😇😇good morning - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 1 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - इस धरती पर आए हो तो 
कुछ कर के जाना है 
मेहनत करने वालों के आगे
झूकता जमाना है
जिंदगी एक बार मीली है
खुद की शख्शियत को हीरे की तरह 
चमकाना है 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - कभी लगता है खत्म हुआ आजमाईशों 
का सफर 
कभी लगता है शुरू हुआ है अभी तो आजमाईशों
का सफर 
थक गय है इम्तिहान देते देते ऐ जिंदगी
क्यूं नही कटता है जल्दी ये गुजारिशों 
का सफर 
लगे हैं कतार में दिल दुखाने वाले
थकते भी  नही है हमें यूं सताने वाले


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz -  जो बिना बोले मेरी हर बात समझ जाएं
वो है दोस्त
खुन के रिश्ते से भी ज्यादा जो प्यार लुटाएं
वो है दोस्त
दुनिया भले साथ छोड़ दे मगर वो साथ निभाएं
वो है दोस्त
जब जब मेरी पलकें भीग जाएं मुझे प्यार से गले
लगाएं ❤️वो है दोस्त
जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा हो जाएं
वो है दोस्त
happy friendship day 🌹🌹 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 1 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - न जाने क्यों  कहते है सभी कि  मै पराई हूँ
जिस मां के तन से जन्म लिया तुमने 
मै भी तो उसी कोख से आई हूं
फिर कयों कहते है सभी की मैं  पराई हूं 
खेली कुदी पली बढ़ी सबकुछ पीछे
छोडकर आई हूं मै
सच कहते है शायद लोग कि पराई हूं मै
भाई की कलाई पर बांधने प्रेम की डोर
बड़ी दूर से आई हूँ मै
कभी मेरा आंगन था ये आज वहां
मेहमान बनकर आई हूँ मै
दो बोल मीठे सुनाना मुझे 
न कुछ तुमसे लेने आई हूँ मै
क्यो कहते है सभी की पराई हूं मै
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 1 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - जितना बर्दास्त करेंगे लोग उतना 
ही सताएंगे
जब जब मौका मिलेगा उनको
पुराने घाव ताजा कर जाएंगे
मनाने वाले कम है इस जहां में
जब मौका मिले वो खुद ही रूठ जाएगे
जो किया था उनके लिए वो याद ही नही 
जो नही किया उसे हर पल  याद दिलाएंगे
good morning - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - खुबसूरत होना बड़ी बात नही है
इंसान के विचार खुबसूरत होने चाहिए
कर्म अच्छे हो और व्यवहार अच्छे हो
तो ही इंसान सुन्दर माना जाएगा
हमारे जाने के बाद हमारे गुण व आचरण 
से लोग हमें याद रखते है न 
कि हमारे सुंदरता से याद रखेगे
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 1 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - न झुकना पसंद है न झुकाना पसंद है
जहां मेरी कदर न हो वहां न जाना पसंद है
सोचते है वो कि मगरूर है हम 
मगर जवाब ये है कि हमें
झुठा प्यार न जताना पसंद है 
घुल जाते है दुध में शक्कर की तरह हम
सच्चे रिश्तों में हमे न दिखावा पसंद है
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments

Explore more quotes

Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - थोड़ा ठहर ऐ जिंदगी ❤️
अभी जिंदगी का सफर बाकि है
कुछ रिश्तें उलझे हुए हैं
उन्हे सुलझाना अभी बाकि है
थोड़ा ठहर ऐ जिंदगी❤️
कुछ गिरहे बंध गई है दिलों में
उन गिरहों का खुलना अभी बाकि ❤️
थोड़ा ठहर ऐ ❤️जिंदगी🌿
अभी जी भर कर जीना बाकि है
good morning - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - थोड़ा ठहर ऐ जिंदगी ❤️
अभी जिंदगी का सफर बाकि है
कुछ रिश्तें उलझे हुए हैं
उन्हे सुलझाना अभी बाकि है
थोड़ा ठहर ऐ जिंदगी❤️
कुछ गिरहे बंध गई है दिलों में
उन गिरहों का खुलना अभी बाकि ❤️
थोड़ा ठहर ऐ ❤️जिंदगी🌿
अभी जी भर कर जीना बाकि है
good morning - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz -   हम कीसी का बिता हुआ समय नही 
लौटा सकते है 
मगर कीसी के आज को हम जरूर
सवांर सकते है
हम कीसी का स्वभाव नही बदल 
सकते है 
मगर उसके साथ अपना व्यवहार 
जरूर बदल सकते है
कीसी की आखों के आसूं नही रोक सकते है
मगर उसके चेहरे पर मुस्कान
जरूर ला सकते है
😊😊
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - चुप रहना बहुत कुछ सिखाता है हमें
गहराईयों में उतर कर जीना सिखाता है हमें
हम शांत होंगे तो दुनियां शोर करेगी
अगर बोलते रहे हम तो दुनियां इग्नोर करेगी
थोड़ा खामोश रहकर खुद को पहचानें
दूसरों को बहुत जान चुके 
आओ अब खुद को पहचानें
good morning
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 2 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - रात कितनी भी लम्बी क्यों न हो 
सवेरा तो होना ही है
जीवन में अंधेरे कितने ही घने हो
रौशनी की एक किरण भी जीने का 
सहारा बन सकती है 
जिंदगी का दामन थामे रहें 
मजबूती से 
  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - अगर आपके रोने से कीसी को फर्क पड़ता है 
तो जीभर कर रो लिजीये
मगर ये कड़वा सच है कि लोगों को
आपकी हसीं पसंद नही आती है 
इसिलीये जीभर कर हंसो 
शायद इससे बेहतर खुद के लिए
कोई उपहार नही है
जो सिर्फ हम दे सकते है खुद को - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
10 likes 1 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - जब तुम्हारी आखों मे रौशनी नही थी
तो मेरी आखों से तुने दुनियां देखी
जब तू चल नही पाता था
तो मेरी उंगली पकड़कर चलना सिखा
तेरी हर जरूरत बिन बोले हम जानते थे
आज मेरी आखें धुधली और मेरे 
पैर डगमगाते है 
बोलने के बाद भी तुझे मेरे शब्द
समझ ना आते है
डूबते सुरज के साथ ही मेरी उम्मीद भी डूबी 
जाती है 
फर्ज के नामपर दुनियां माता पिता की ही
बलि चढ़ाती है
क्यो औलाद को ये बात समझ ना आती है 

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - बहुत शौक था मुझे खुशियां 
लुटाने का 
न जाने कौन चुरा ले गया पता
खुशियों के खजाने का
बड़ा ही निराला है अंदाज जमाने
छोड़ता नही है कोई मौका 
मुझे रूलाने का  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 2 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - कुछ तुम बदलो कुछ हम बदलें
बदलाव कुछ इस तरह शुरू करें
न दिल तुम्हारा दुखे न हर्ट कीसी को करें
कुछ मेरी बातों को तुम समझो 
कुछ एडजस्ट हम करें
जिंदगी मीली है दोनों को एक ही
थोड़ा अपने ढंग से तुम जियो
थोड़ा सुकूं हम भी करें
जिये इस तरह न टुटकर तुम बिखरों
न टुटकर हम बिखरें
good morning - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
12 likes 2 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - जीवन की कुछ गलतियां जब जब याद 
आती है 
खुद पर बहुत गुस्सा आता है 
मगर ये सोचकर मन को मना लेते है अपने
कि शायद जो भाग्य मे लिखा गया था 
वही हो रहा है और यही सोचने में ही भलाई है
क्योंकि न तो बिता हुआ कल वापस आएगा 
और नही आज बदल पाएगा 
बहुत कुछ जीवन में ऐसा होता है
जो हम नही चाहते है मगर जिंदगी फिर 
भी चलती है रूकती नहीं है
होता वही है जो भगवान चाहते है 
इंसान तो केवल माध्यम है यश अपयश का - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments

Explore more quotes

Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - समर्पण और सादगी इन दोनों
को साथ लेकर ही आगे बढ़ा जा सकता है 
🙏🙏
वहम ,कि मेरे बिना कोई जी नही सकता
अहम ,मुझे कीसी की जरूरत नही पड़ेगी
ये दोनों ही हमारे जीवन का पतन करते है
good evening - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
9 likes 1 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - समय निकल जाने के बाद
सिर्फ पछतावा रह जाता है 
हम वहीं रह जाते है
वक्त आगे निकल जाता है 
जो समय रहते न सम्भले 
उन्हे बिता हुआ समय बस याद
 जाता है
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - जहां रिश्तें दिल की जगह दिमाग से 
निभाएं जाते है 
वहां भावनाओं की कोई जगह नही 
होती है 
वो रिश्ता सिर्फ मतलब का होता है

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
8 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - सिर्फ बड़े हो जाने से कोई बड़ा नही होता है 
बड़कपन भी जरूरी है बड़ा होने के लिए
जिस तरह हम दूसरों से उम्मीद करते है
हमें भी स्वयं का व्यवहार और चरित्र रखना चाहिए
क्षमा दया और समझौता ही
हमें रिश्तों की परिभाषा सिखाते है 
तब हकिकत में हम बड़े बन जाते है - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
7 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - जरूरी नही कि हर लहर आपको डुबाने ही आएं
कुछ पैरों को छुकर वापस चली जाती है
और हमें सबक दे जाती है कि 
समंदर में आए तो हो मगर अपना ख्याल खुद
रखना सिखों
 वर्ना दोष समंदर को लगेगा तुम्हारी
लापरवाही का भी 
कहते है लोग लहरें हमारा सबकुछ लूट ले गई
लहरें तो खुद ही रोज अपना किनारा लिखती मिटाती है 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 1 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - जरूरी नही कि हर लहर आपको डुबाने ही आएं
कुछ पैरों को छुकर वापस चली जाती है
और हमें सबक दे जाती है कि 
समंदर में आए तो हो मगर अपना ख्याल खुद
रखना सिखों
 वर्ना दोष समंदर को लगेगा तुम्हारी
लापरवाही का भी 
कहते है लोग लहरें हमारा सबकुछ लूट ले गई
लहरें तो खुद ही रोज अपना किनारा लिखती मिटाती है 
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - जिंदगी मे समस्या हर किसी के है
समस्या का आना पार्ट आफ लाईफ 
मगर उनसे बाहर निकलना है
आर्ट आफ लाईफ 
जिंदगी है तो समस्या भी होगी ही
उसका सामना करना ही है 
तो हंस  कर करें
ऊं नमः शिवाय
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 3 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz -  जब भी किसी की बातें  दिल दुखाएं तो
अगर वो इंसान जरूरी है तो
बात भूल जाएं
अगर बात बहुत बुरी लगी है तो
उस इसांन को भूल जाएं
क्योंकि इंसान या तो अहम के 
 साथ जी सकता है
या तो वहम के साथ  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - न जाने सारे इलजाम मुझ पर ही क्यों
लग जाते है 
खिली हुई धुप में भी घने बादल नजर 
आते है
कभी कीसी का बुरा न चाहा मैने
फिर भी 
सारे मुझे ही क्यो  मुजरिम बना जाते है
न जाने क्यो दिल मेरा दुखा जाते है - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
11 likes 1 comments
Kuch Alfaaz
Quote by Kuch Alfaaz - रिती रिवाजों के नाम पर तुमने
कितनों की बली चढ़ाई है
लोक लाज के चक्कर मे तुमहारे 
कितने फूल सुखे कितनी कलियां मुरझाई है 
छोटी छोटी खुशियों के लिए
कितने दर्द सहे कितनी वो गिड़गिड़ाई है
मगर डटा रहा वो समाज बेटी की बली
चढ़ाने को 
अब इस युग की बेटियां तैयार है
तुम्हे सबक सिखाने को 
बहुत दबाया था तुमने गुजरे हुए जमाने को
खुद को मजबूत करों ऐ समाज के ठेकेदारों
अब नही दबेगीं बेटिया उठी है पुकार 
आवाज तुमहारी दबाने को


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
11 likes 2 comments

Explore more quotes