VEER profile
VEER
139 2 5
Posts Followers Following
VEER
Quote by VEER - रक्षाबंधन विशेष
मायके से मिले भाई व बहन के रिश्ते ।
ससुराल से मिले देवर ,जेठ व ननद के रिश्ते ।

भाई है कंधे का साथ ,तो देवर जेठ है सिर का ताज ।
देवर जेठ को भी भाई समझो ,तभी बढ़ेगी आपकी शान

मायके से मिले जन्म देने वाले माता पिता
ससुराल से मिले पालन करने वाले पति व सास ससुर ।

मायका तो लड़कपन में बीता ।।
ससुराल से सीखो गृहस्थ आश्रम में जीना ।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - रक्षाबंधन विशेष
रक्षाबंधन का वचन

भाई -तुझे उपहार में क्या चाहिए बहन-बस एक वचन चाहिए
भाई-कैसा वचन 
बहन- कभी भी मां बाप को वृद्धाश्रम में छोड़कर नही आयेगा ।
भाई - तू भी वचन दे कि अपने सास ससुर 
को उनके लड़के से दूर नही करेगी ।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - रक्षाबंधन विशेष
भाई बहन के कर्तव्य

हर भाई को बहन मिले और मिले संग बहनोई ।
हर बहन को भाई मिले और मिले संग भाभी ।

भाई गलत तो बहन डांटे ,बहन गलत तो भाई ।
बहन डांटे तो भाई हो चुप ,भाई डांटे तो बहन हो चुप ।
हर रिश्तों को चलाते ,हर रिश्तों को निभाते
हर रिश्ते को बचाते मिलकर भाई और बहन ।

मां बाप जोड़े बेटी-दामाद व बेटा-बहु के रिश्ते ।
उन रिश्तों को जोड़े रक्खे ,मिलकर भाई और बहन। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - रक्षाबंधन विशेष

भाई नाम है फर्ज का..
ना किसी की गर्ज का
सिंदारा और मिंग मिठाई लाए..

बहना उसको राखी बांधे और भईया को दौज खिलाए।
भाई का फर्ज बहन की रक्षा
बहन के लिए ,बहनोई की रक्षा
बहन भाई और जीजा साले
जब मिल जाए ,खुशियां नांचे
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - रक्षाबंधन विशेष

रक्षाबंधन का वचन

भाई -तुझे उपहार में क्या चाहिए
बहन-बस एक वचन चाहिए
भाई-कैसा वचन
बहन- कभी भी मां बाप को वृद्धाश्रम 
में छोड़कर नही आयेगा ।
भाई - तू भी वचन दे कि अपने सास ससुर 
को उनके लड़के से दूर नही करेगी । - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - अगर दोनो परिवारों ससुराल और मायके वालों को एक रखना हो तो पहले आपस में पति पत्नि एक रहो....।

पति पत्नि के झगड़े से ,बच्चे ही नही ,ससुराल वाले और मायके वाले दोनो ही दुखी होते है...।

और दोनो परिवार एक होने की बजाय और दूर हो जाते है.....।

ससुराल से ही है ,मायके की इज्जत...।
ससुराल नही तो ,मायका भी मेहमान है....। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - जैसी जिसकी आमंदनी,वैसा ही खर्चा होए।
देख पराई अमीरी ,मत लालचाऊ जिऊ।।

गरीब लिमिट में रहे सदा,अमीर के शौक ही पूरे न होए।
गरीब रहे संतुष्टि में,अमीर को संतुष्टि न होए।।

गरीब रहे सुख चैन से ,अमीर को चैन न होए।
गरीब अमीर को देख के ,अपना चैन भी खोए।।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - देखा देखी खर्चा करे ,अपनी आमंदनी मत देख।

2 गज का तन है ,100 ग्राम का पेट ।
100 ग्राम का अन्न खा ,2 गज कपड़ा लपेट ।।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - एक की कमाई 1 लाख ,एक की कमाई 10 हजार।
1 लाख वाले के शौक अनगिनत, 10 हजार वाले के लिमिट में होए।

अमीर खाए पनीर से ,गरीब खाए दाल से।
दोनों का काम है पेट भरना ,मन कभी भरता नही।

गरीब सबसे ज्यादा सुखी ,अमीर सुखी ना होए।
अमीर भूखा रह जाता है ,गरीब भूखा ना सोए ।।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - देखा देखी में जो रहे ,उनका  अपना दिमाग ना होए।
जैसा देखे वैसा मांगे,उनका घर आबाद न होए।। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments

Explore more quotes

VEER
Quote by VEER - पाई पाई करके जोड़ा ,खर्चा हाथ फैलाए।
पाई पाई खर्चा कर , एक बार ही खाली न होए।

बूंद बूंद करके घड़ा भरे ,और एकदम खाली होए।
ऐसा शौक मौज किस काम का ,जो सार्थक न होए।।

मत करो वो शौक तुम , जिससे कर्जा होए।
मत करो वो शौक तुम , जिसमे बेफिजूली होए।।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - उनके पास है बंगला गाड़ी ,उनकी नौकरी है सरकारी ।
वो घूमे गाड़ी में हरदम ,तेरी क्या मत है मारी ।।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - छुट्टी करो तो काम से ,बेकाम छुट्टी ना होए ।
बेकाम छुट्टी कर घर बैठे ,इससे झगड़ा होए  ।।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - घूमो फिरो मतलब से ,मतलब से सब होए ।
बेमतलब का घूमना ,बेमतलब ही होए।। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - पति पत्नि एक दूसरे की जरूरत होते है
और इसीलिए वो पति पत्नि है

पत्नि चाहे भीड़ में भी क्यु ना बैठी हो ,लेकिन जब उसका पति उसे बुलाए तो उसे आना चाहिए ।
और
पति भी चाहे भीड़ में ही क्यों न खड़ा हो ,लेकिन जब उसकी पत्नि उसे बुलाए ,तो उसे आना चाहिए।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - टाइम और पैसे की कद्र 

टाइम और पैसे की कद्र केवल आदमी ही करता है

जब पैसा हो तो आदमी उसे बहुत सोच समझ के खर्च करता है 
और जब वो गुस्सा हो जाता है तो उसका गुस्सा ऐसा होता है
जो आकार तुरंत खतम हो जाता है 

मगर कुछ लेडीज एसी भी होती है जो 
न तो टाइम की और न ही पैसे की कद्र करती है 

जब पैसा होता है तो वो सारा पैसा खर्च कर देती है और कुछ नही बचाती 
और जब उन्हें गुस्सा आता है तो घंटे ,दिन और महीने बीता  देंती है ,पर उनका गुस्सा कम नही होता  और न ही वो जल्दी से लड़ाई खतम करती है ।



 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - अपना और विश्वास

अगर हमारा अपना कोई है तो वो खुद हम ही है
अगर हम किसी पर आँख मूंदकर विश्वास कर सकते है 
तो वो केवल हम ही है और कोई नही 

पत्नि पर भी केवल विश्वास करो , आंख मूंदकर अंधा विश्वास नही 
क्योंकि विश्वास में लिमिट होती है पर अंधे विश्वास में नही 

लिमिट में रहो ,अनलिमिटेड नही 
क्योंकि लिमिट में  विश्वास होता है ,और अनलिमिटेड में अंधा विश्वास होता है

हर किसी की नजर में मैं बुरा हू और अपनी नजर में इसलिए अच्छा हु क्योंकि मैं अच्छाई के साथ हु


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - नजरों का नही ,नज़ारों का दोष है 

जो परोसा जाएगा ,वही दिखेगा

नजर बदल लेने से ,नजारे नही बदलते 
दूर जाने से समुंद्र के ,किनारे नही बदलते

सच ,सच है ,झूठ झूठ है 
नजरंदाज करने से ,गलत को सही नही कहते 


 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 2 comments
VEER
Quote by VEER - पत्नि का प्यार के पीछे की मंशा 

उसके प्यार के पीछे ,उसकी, कोई न कोई ,मंशा जरूर होती है ।

पत्नि कभी भी खुद प्यार की पहल नही करती बल्कि ये काम भी वो अपने पति से ही करवाती है।
और उसके बाद भी किसी न किसी रूप में उसकी कीमत  पति से ले ही लेती है।

पत्नि प्यार की पहल जभी करती है जब उसे अपना कोई काम निकलवाना होता है।
हर तरह से वो केवल पति को ही बकरा बनाती है।

सीधी सी बात है जब पत्नि को पति का पैसा चाहिए तभी वो उससे प्यार करती है 
और जब पति को उसके प्यार की जरूरत हो तो वो उससे प्यार नही करती 

पर फिर भी पति हमेशा पैसे और प्यार से 
पत्नि के साथ खड़ा रहता है।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 3 comments
VEER
Quote by VEER - लड़की की ताकत और उसका मिसयूज

अगर कोई लड़की किसी पब्लिक प्लेस में कह दे 
की वो लड़का मुझे छेड़ रहा है ,तो लड़कियां तो लड़कियां 
खुद लड़के भी उस लड़के के दुश्मन बन जाते है और बिना कुछ जाने ही उसे मरने पीटने लगते है ।

असल में वो उस लड़की की मदद नही कर रहे होते है
बल्कि अपना हाथ साफ कर रहे होते है  और लड़की  से बात करने 
और उसके साथ टाइम पास करने का मौका ढूंढ रहे होते है।

लड़की की इज्जत 

अगर कोई लड़की स्कूटी से गिर जाए तो 10 लड़के और आदमी 
इधर उधर से आ जायेंगे उसे उठाने के लिए  
की चलो इसी बहाने से लड़की को छूने को तो मिलेगा
असल में वो लड़की की मदद नही कर रहे होते है बल्कि वो उसे छूने का मजा ले रहे होते है।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments

Explore more quotes

VEER
Quote by VEER - सेक्स और रेप में अंतर !
सेक्स क्या है ?
सेक्स केवल पति पत्नि के लिए होता है जिसमें एक दूसरे के
. अंतरअंगो को देखना 
.अंतरअंगो को दिखाना
. अंतरअंगों  को छूना
. अंतरअंगों  को दबाना 
. अंतरअंगो  को चूसना
. सेक्स के इशारे करना 
. सेक्सी बातें करना 
.चूमना या किस करना
. एक दूसरे के अंतरअंगों  में  अपना हाथ ,उंगली ,या अपने अंगों को डालना शामिल है  ।
सेक्स और रेप में अंतर
सेक्स जब पति या पत्नि के साथ किया जाता है तो वो सेक्स है ।
और जब सेक्स किसी गैर मर्द या औरत के साथ किया जाता है
तो वो रेप है और गुनाह है ।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - मायका ,ससुराल और खर्चे।

पत्नि जब अपने मायके में अपने मां बाप के यहा रह रही हो 
तो वो अपने मां बाप और भाई से जमीन जायदाद या खर्चे के पैसे ले सकती है ।

क्योंकि मां बाप की जमीन जायदाद या धन दौलत में उसका भी बराबर का हिस्सा है
और इसमें कुछ भी गलत नही है ।


जब ससुराल में उसका पति उसके सभी खर्चों का पूरा ध्यान रखता है
तो मायके में उसके मां बाप या भाई उसके खर्चे का ध्यान क्यों नही रख सकते ।

शादी के बाद पति पत्नि का खर्चा जभी उठाता है जब पत्नि अपने ससुराल में  रहे ।
पति, पत्नि का मायके का भी खर्चा करे और खुद का अलग से खर्चा करे ये गलत है ।

पति, अपनी पत्नि को ,मायके इसलिए भेजता है
क्योंकि उसके मायके की जमीन जायदाद या धन दौलत में उसका भी हिस्सा है
जहा से वो अपना खर्चा कर सकती है जो की उसका हक और मान है ।

वरना पति अपनी पत्नि को मायके ना भेजे
क्योंकि अब वो उसकी और उसके खुद की इज्जत है ।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - सास बहु पति और मां बेटी !

पत्नि कहती है की सास कभी भी बहु को मायके जाते समय 
उसे  कुछ पैसे देकर नही भेजती ।
जबकि उसकी मां हमेशा ही ससुराल जाते समय 
उसे पैसे देकर भेजती है ।

पर वो ये नही सोचती की उसकी सास ने 
अपनी जिंदगी भर की कमाई
अपनी जमीन जायदाद ,अपना बेटा व उसकी सारी कमाई 
अपनी बहु को दे दी ,और अपने पास कुछ भी नही रखा।

और अगर बेटी की मां उसे कुछ पैसे देती भी है 
तो वो उसका मान और हक है 
क्योंकि मां बाप की जमीन जायदाद व धन दौलत में
उसकी बेटी का भी बराबर का हिस्सा है  
जिसे वो जब चाहे ले सकती है।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - पति पत्नि,ग्रहस्थ जीवन ,और शौक मौज

माता पिता अपनी लड़की को ज्यादा शौक मौज इसलिए नही करवाते
जिससे की कही वो किसी गलत आदत में न पड जाए।

और घर गृहस्थी के काम इसलिए सीखाते है 
जिससे की शादी के बाद बेटी अपनी घर गृहस्थी 
सही से चला सके ना की अपने शौक मौज में ही लगी रहे 
और अपने पति ,बच्चो व गृहस्थी की जिम्मेदारियों को निभा सके ।

और लड़की सोचती है की ,
मां बाप ने हमे शौक मौज नही करवाए तो क्या 
अब पति को बकरा बनाया जाए और अपने जरूरी या गैरजरूरी शौक 
राजी या गैरराजी उसी से पूरे करवाए
जो बिल्कुल गलत है 

जब लड़का भी शादी के बाद अपने शौक मौज भुलाकर 
अपने ग्रहस्थ जीवन पर ध्यान दे रहा है 
तो लड़की को भी अपने फिजूल के शौको को भुलाकर
अपने ग्रहस्थ जीवन को निभाना चाहिए । - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - माता पिता बेटी की शादी क्यों करते है ?

माता पिता अपनी बेटी की शादी एक ही मर्द के साथ इसलिए करते है की  अब तुझे अपनी सारी जिंदगी इसी के अनुसार बितानी है ,अपनी मर्जी से या अपने अनुसार नही ।

अगर पत्नि को अपने अनुसार ही जीना हो तो वो किसी की पत्नि न बने ,क्योंकि एक पत्नि की अपनी मान मर्यादाएं ,लक्ष्मण रेखाएं, व अपनी सीमा रेखाएं होती है ।

जो अपनी मान मर्यादाएं न निभा सके ,वो शादी न करे ,वो बिना शादी के ही किसी अन्य शहर में जाकर रहे ,जहा न उसके माता पिता हो और ना ही कोई पति हो ,जो उसे रोक टोक सके ।

इससे माता पिता का पैसा और पति का परिवार दोनो ही बच जायेंगे।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - सामने वाले से ज्यादा ,अपने दाएं बाएं वालो का ध्यान रखना चाहिए  क्योंकि सामने वाले से ज्यादा नुकसान 
दाएं बाएं वाले ही करते है ।

इंसान को देखकर बात करनी चाहिए  की किसको  मुंह लगाना है और किसको नही  ,नही तो वो इसका फायदा उठाता है ।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - सभी के लिए प्यार क्या है ?

सभी को एक ही डंडे से नही हांक सकते ।
सभी को  एक नजर से नही देख सकते ।

क्योंकि सभी के लिए प्यार एक जैसा नही होता ।

माता पिता का प्यार अलग  ।
भाई बहन का प्यार अलग  ।

और पति पत्नि का  प्यार अलग ही होता है 
एक जैसा नही  ।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - [ कड़वा है मगर सच है  ]

ऐसा नही है की लंड से ही चुदती है कुछ औरते 

कोई आंखों से तो कोई बातों से चोद देता है 

कोई विडियो से तो कोई फोटो से चोद देता है 

कोई छूकर तो कोई देखकर चोद देता है 

[ बचाव ही समाधान है  ] - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - अगर लड़की को अपनी जिंदगी 
अपने तरीके से ही जीनी हो 
तो उसे शादी नही करनी चाहिए 
और ना ही किसी के बंधन में बंधना चाहिए ।

क्योंकि शादी का मतलब ही होता है 
की ग्रहस्थ जीवन की जिम्मेदारी उठाना 
ना की अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी जीना ।

शादी के बाद एक लड़की एक पत्नि बन जाती है 
और एक पत्नि की अपनी मान मर्यादाएं
लक्ष्मण रेखाएं,और अपनी सीमा रेखाएं होती है जिससे वो पत्नि कहलाती है ।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 1 comments
VEER
Quote by VEER - एसी औरते भी है जो शादी के बाद भी अपना पति 
होते हुए भी ,दूसरे के पति में अपनी खुशी ढुढती है

और अपने बॉयफ्रेंड या गैर मर्दों से रिश्ता रखती है और हर वो बात जो केवल पति के साथ ही की जा सकती है वो बात भी उससे करती है ।

और ऐसे मर्द भी है जो शादी के बाद ,अपनी बीवी होते हुए भी ,दूसरे की बीवी पर नजर डालते है और अपनी गर्लफ्रेंड या  दूसरी औरतों से रिश्ता रखते है और हर तरह की बात करते है ।

ऐसे आदमी और औरतों को ऐसा करने में ही मजा 
आता है ,अपने पति या अपनी पत्नि में नही ।
ऐसे इंसानों का कुछ नही जाता  पर एक अच्छे इंसान का घर बर्बाद हो जाता है ।

 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments

Explore more quotes

VEER
Quote by VEER - ऐसा नही है की लेडीज की फोटो या विडियो
केवल उसी समय के लिए हो 

बल्कि वो कैमरे में कैद हो जाती है और हर जगह 
हर किसी के पास,हर मोबाइल पर पहुंच जाती है ।

अपने अंगों को पति के सिवाय 
किसी और को नही दिखाया जा सकता  

और इसीलिए माता पिता 
अपनी लड़की की शादी एक ही मर्द के साथ करते है
सभी मर्दों के साथ नही ।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 10 comments
VEER
Quote by VEER - लेडीज को ,फोटो या विडियो बनवाते समय 
अपने अंगों को ढककर रखना चाहिए ।

ऐसा न हो की कोई अंग बाहर दिख रहा हो 
या आप उसका अंग प्रदर्शन कर रहे हो ।

क्योंकि लेडीज के अंगो का बाहर दिखना  व अंग प्रदर्शन करना  समाज में अश्लीलता  फैलाता है और समाज को समाप्त करता है ।

जिसे अच्छा इंसान देख नही सकता और बुरा या गलत इंसान देखे बगैर रह नही सकता ।
जो उसे गलत काम करने के लिए उत्तेजित करता है और उकसाता है और अच्छे इंसानों को भी गलत इंसान बनाता है।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - लेडीज ,फोटो और विडियो 

लेडीज की फोटो या विडियो एसी हो जिसे  मां बाप ,भाई बहन ,देवर जेठ ,सास ससुर , व पति सभी को  दिखाया जा सके और जिसमें कोई अश्लीलता न हो 
और जिसे सबके सामने दिखाया न का सके ,समझो उसमें अश्लीलता है ।


लेडीज को ,लेडीज के साथ व लेडीज की तरफ होकर 
ही  फोटो खिंचवाना चाहिए।
लेडीज को,लेडीज के साथ व लेडीज की तरफ होकर 
ही विडियो बनवानी चाहिए।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - पति से ही साड़ी सिंदूर और सिंगार है ।
पति है तो साड़ी सिंदूर या सिंगार के बिना 
पत्नि बन सकती है ।

मगर साड़ी हो सिंदूर हो ,सिंगार हो और पति न हो
तो लड़की कभी भी पत्नि नही बन सकती ।

पति के वजूद से ही है पत्नि की हस्ती
पति नही तो किसकी पत्नि। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - लड़की की जिम्मेदारी  शादी से पहले और शादी के बाद

शादी से पहले  लड़की को 
अपने भाई  और पिता के अनुसार अपना जीवन जीना चाहिए ।
और शादी के बाद उसे 
अपने पति के अनुसार  अपना जीवन  जीना चाहिए ।

क्योंकि मां बाप अपनी बेटी की शादी इसलिए करते है
जिससे की वो अपनी घर गृहस्थी की जिम्मेदारियों को निभाए ।

और उसे ज्यादा शौक मौज इसलिए नही करवाते
जिससे की उससे किसी के साथ कोई गलत काम न हो 
और वो उससे बच सके ।

और पति के अनुसार अपना जीवन जिए
न  की अपने  शौक मौज में ही लगी रहे ।
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - बेटी 

चाहे कितनी भी प्यारी बेटी हो 
मां बाप उसे जिंदगी भर कुंवारी बनाकर अपने घर में नही रख सकते।
चाहे कितनी भी प्यारी बेटी हो
मां बाप उसे सब तरह के शौक मौज नही करवा सकते ।

वो इसलिए

क्योंकि उसका असली घर  उसका ससुराल ही होता है।
और मां बाप उसे उल्टे सीधे शौक इसलिए नही करवाते 
जिससे की वो किसी गलत आदतों में ना पड़े ।

और घर गृहस्थी के काम इसलिए सीखाते है
क्योंकि उसे शादी करके अपनी घर गृहस्थी की
जिम्मेदारियों को निभाना है ,ना की शौक मौज 
में ही लगे रहना है । - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - लड़की की मान मर्यादा 

कुंवारी लड़की को एक बेटी और बहन की मान मर्यादा को निभाना चाहिए।

शादीशुदा लड़की को जो अब पत्नि कहलाएगी उसे अपने पत्नि होने की मान मर्यादा को निभाना चाहिए।

बेटा या बेटी की मां बनने पर उसे अपने मां होने की
मर्यादा को निभाना चाहिए।

शादीशुदा बेटी की मां बनने पर उसे अपने बेटी को 
पत्नि होने की मर्यादा को निभाने की सीख देनी
चाहिए।

शादीशुदा बेटे की मां बनने पर उसे अपने बेटे या बहु
को पति और पत्नि की मान मर्यादा सिखानी चाहिए।

लड़की की मान मर्यादा ही उसकी इज्जत है। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - जब आपके किसी अपने की बात ,
आपसे कम होने लगे 

तो समझ जाना की अब
उसकी बात 

किसी और से ही होने लगी है। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - आप जिसे खुश करने में 
लगे हो,
वो आपको भुलाकर 

किसी और को 
खुश रखने में व्यस्त है। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - दिन ,महीनो या साल की नही ,ये है बात पल पल की हरपल की।

एक पल ,एक साल के आगे कुछ नही
एक पल ,एक महीने के आगे कुछ नही
एक पल,एक दिन के आगे कुछ नही

साल हो या महीने हो ,या हो एक दिन ,एक पल के बिना वो भी कुछ नही

दिन महीने साल बदलते जायेंगे ,पर मीठे पल हरपल याद आयेंगे।

हरहाल में दाता [ईश्वर] का ,जो शुक्र मनाते है।
उनके घर खुशियों की ,होती बरसाते है।

आप नए साल में ,हरपल हरहल में ,गरीबी में ,अमीरी में, सुख में ,दुख में
धूप में , छांव में ,हरपल में खुश रहे ।

 Happy New Year  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments

Explore more quotes

VEER
Quote by VEER - पुराने साल को यूंही न भुला देना 

याद रखना
उसकी मीठी यादों को,उसके सबक को
उसकी अच्छाई को,उसके ज्ञान को,उसके अनुभव को

भुलाना
बुराई और बुरी आदतों को

ना दोहराना
याद रखना अपनी गलतियों को 
और ना दोहराना उन गलतियों को 

मेरे गुरु 2023 आपको प्रणाम 
आपके इस साल में हमसे जो गलतियां हुई हो
उन्हे माफ करना और हमे ये समझ देना
की हम ये गलतियां 2024 में ना दोहराए।

 Happy New Year  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
5 likes 1 comments
VEER
Quote by VEER - जिंदगी है छोटी ,हरपल में खुश हू 
आज पनीर नही ,तो दाल में खुश हू।

बीता हुआ कल जा चुका है,उसकी मीठी याद में खुश हू।

आया हुआ आज जाने वाला है,इसको बेहतर बनाने में खुश हू।

आने वाले कल का पता नही,उसके इंतजार में खुश हू।

हंसता हुआ बीते हरपल इसलिए आज में खुश हू।

जिंदगी है छोटी ,हरपल में खुश हू।

HAPPY NEW YEAR  - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
3 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - कोई आस-पड़ोसी या रिश्तेदार खुद आपका घर तोड़ने नही आता ।

बल्कि आप खुद उसे निमंत्रण देती हो 
उसे ऐसा करने के लिए 

कभी पड़ोसी को ही अपने पति से ऊपर समझकर 

तो कभी पड़ोसी से ही दोस्ती रखकर 
और कभी पति को  सबकी नजरों में गिराकर । - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
4 likes 2 comments
VEER
Quote by VEER - जो पत्नि अपने आस-पड़ोस या रिश्तेदारों के लिए अपने पति की दुश्मन बनकर उसकी बेइज्जती करती है या उसका जुलूस निकलती है ।

वो बालिग होने पर बिना शादी करे ही ,बिना पति के ,माता-पिता से अलग शहर में जाकर अपने मन मुताबिक रहे ,पर पति न बनाए ।

जब वो अपने पति की बात नही मान सकती तो वो पति  न बनाए और अपने मन मुताबिक 
किसी से भी बात करे ,किसी से भी हंसे बोले ,किसी से भी चिपके 
किसी के साथ भी सोए या किसी के साथ भी सेक्स करे ,किसी से भी बच्चे पैदा करे या न करे ।

वहा पति की कोई बंदिश नहीं होगी ।

और अगर शादी करो तो पति की बात मानो और उसी के अनुसार अपना जीवन चलाओ । - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - जिस पति से तुम बंधी हो 
जिसके साथ तुम्हे जिंदगी भर रहना है ।

1.कभी भी उसकी 
उसके या अपने आस-पड़ोस में या रिश्तेदारी में बेज्जत्ती मत करो
उसका जुलूस मत निकालो ।

2. उसके साथ कभी भी पुलिस थाने या कोर्ट कचहरी मत करो।

3.उसके घर में क्लेश व लड़ाई मत करो और उसके घर को ही अपना घर समझो

4.जो उसकी मान मर्यादा को बनाए रक्खे ,उसकी उस बात को जरूर मानो ।
 उसके दुश्मनों से दोस्ती मत करो ।

5.आस पड़ोस या रिश्तेदारी के लिए ही अपने पति की दुश्मन मत बनो।

6.अगर ऐसा ही करना है ,तो शादी ही मत करो  और बिना शादी करे ही किसी के साथ भी ,कही भी रहो। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - कुछ औरते सोचती है की शादी करके उन्हे सभी के साथ सबकुछ करने का सर्टिफिकेट मिल गया है।

अगर सभी के साथ सबकुछ करने का सर्टिफिकेट चाहिए तो  एसी लड़की जब बालिग हो जाए तो 

वो बिना शादी करे ही अपने माता पिता से दूर होकर
ओर किसी शहर में जाकर किसी के साथ भी रहे

किसी से भी हसे बोले ,किसी से भी चिपके ,
किसी को भी किस करे ,किसी से भी सेक्स करे

किसी के साथ भी सोए ,किसी से भी बच्चे पैदा करो या न करो ,
वहा तुम्हे रोकने वाला तुम्हारा कोई पति नही होगा।
इससे मां बाप को भी तुम्हारी शादी नही करनी पड़ेगी और उनका पैसा भी बचेगा।
व पति का परिवार और शादी का पैसा भी बचेगा।
वो दोनो घर बर्बाद होने से बच जायेंगे। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
0 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - जैसे सरकार जिस कोर्स को करने पर केवल उसी कोर्स का Certificate देती है।
उसी प्रकार 
शादी पत्नि को केवल अपने पति के साथ ही सेक्स करने 
उसी से हसने बोलने , उसी से चिपकने  
उसी से किस करने और उसी के साथ सोने का 

अधिकार , लाइसेंस, व सर्टिफिकेट देती है सभी मर्दों के साथ ये सब करने का नही।

लेकिन ऐसी कुछ औरत सोचती है की शादी करके उसे सभी के साथ सबकुछ करने का लाइसेंस व सर्टिफिकेट 
मिल गया है  ,जो की गलत है और पाप है।
मां बाप ने केवल एक के साथ शादी की है सभी के साथ नही । - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - पत्नि का फर्ज है की वो अपने पति को
 हर तरह से खुश रक्खे ।

और अपने बच्चो का ध्यान रक्खे 
और उन्हें प्यार करे ।

और पति का  फर्ज है की वो
 बीवी बच्चो की जरूरतों के लिए धन कमाए। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 0 comments
VEER
Quote by VEER - सारी संस्थाएं महिला आयोग ,महिला कोर्ट ,महिला
पुलिस ,जनरल पुलिस ,जनरल कोर्ट

और सारे कानून घरेलू हिंसा कानून ,दहेज कानून
और सभी कानून सिर्फ महिलाओं के लिए बने है ।

और आजकल की कुछ औरते इन संस्थाओं
और कानूनों का दुरुपयोग करती ही करती है ।

कुछ अपने पति को अपना गुलाम बनाने के लिए 
और कुछ पति से पुरानी लड़ाई की दुश्मनी निकालने के लिए ।

इन सब की आड़ में कुछ पत्नियां  अपने पति को और उसके परिवार को बर्बाद कर देती है।
ऐसी पत्नियां ,पत्नि नही बल्कि पत्नि के नाम पर जीती जागती नरभक्षी चुड़ेल होती है ।

सभी पति ऐसी पत्नियों की पहचान करके उनसे बचके चले।
एसी पत्नि कभी भी अपने पति की सगी नही हो सकती।

पति के लिए शादी करके निभाना जरूरी है।
नही तो ऐसी पत्नि ,पति को कही का नही छोड़ती।
इसलिए उनसे बचके चले ।

वो लड़ाई भी करे तो शांत और चुप रहे और लड़ाई को तुरंत न सुलझाए। - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
2 likes 1 comments
VEER
Quote by VEER - जग घूम आ ,
   म्हारे जैसा ना कोई -2

        जैसी तू है ,वैसा मैं ना...
       जग घूम आ ,........
 - Made using Quotes Creator App, Post Maker App
1 likes 0 comments

Explore more quotes